महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव भक्तों का उल्लास भारत के हर शहर की भांति हरदोई जनपद में भी खूब जोर शोर से मनाया गया। प्रत्येक शिव मंदिरों में घण्टा, संखों की ध्वनि के बीच शिव चालीसा, स्त्रोत, आरती भवन, संध्या का आयोजन शिव प्रतिमा पर बेल पुष्प गंगाजल, दूध, मेहदी का चढ़ावा भी चढ़ता देखा गया। पुरूषों की अपेक्ष महिलाओं का वर्चस्व हर मंदिर पर देखने लायक रहा। वंशी नगर स्थित नागेश्वर मंदिर के पुजारी शर्मा प्रत्येक दिन की अपेक्षा आज ज्यादा व्यस्त रहे। अन्य मंदिरों मे कई - कई पुजारी व्यवस्था बनाने में लगे रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com