हरदोई पूरे जनपद में षांति, सुरक्षा, भयमुक्त माहौल बनाने हेतु जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन फ्लैग मार्च के तहत षाहाबाद, पिहानी, बिलग्राम, साण्डी, मल्लावां, सण्डीला सहित पूरे जनपद में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। ताकि जनता निष्चित होकर महाषिवरात्रि, होली, यूपी बोर्ड परीक्षा, विष्वविद्यालय की परीक्षा सब ठीक ठाक निपट जाए। यह मार्च करवाया गया। जनपद में जरायम पेषा खाना बदोष के घरों पर पुलिस ने चिन्हित करके छापेमारी की। जिसमें कंजड़न पुरवा सहित कई स्थान रहे। इसी क्रम में पुलिस को सफलता मिली। बेहटा गोकुल एवं साण्डी थाना क्षेत्र में महिलाओं से लूट का सामान एवं अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पुलिस द्वारा कच्ची लेहन, षराब की भठ्ठियां भी नष्ट की गई। सीयूजी नम्बर आम जनता में बांटकर उन्हें निष्चित किया गया। यह पूरा प्रयास जिले में आए नवागत एसपी गोविंद अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कहा जा रहा है कि अपने नवीनतम आदेष में उन्होने नई साइकिलों की खरीद पर भी आईडी जमा करवाने एवं सीरियल नम्बर की पहल हेतु एक अभियान चलाया। इस प्रकार सुधार की कोशिश कामयाब जरूर हुई। बशर्ते राजनैतिक हस्तक्षेप न लगे तो किसी सीमा तक अपराधों पर अंकुश लग सकेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com