हरदोई जिले से सूकरों को ले जाने हेतु प्राधिकरण पत्र की मांग करके समिति के सदस्य अपने बैनर तले कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे सिटी मजिस्टेª अरूण कुमार शुक्ला को उन्होने ज्ञापन दिया। उनकी मांग यह रही कि सूकर को ले जाने हेतु गैर राज्यों नागालैण्ड, आसाम, त्रिपुरा की तरफ जाने हेतु एक प्राधिकार पत्र प्रशासन द्वारा दिया जाए। हम अपना सूकर जब गैर राज्यों में ले जाते है तो इसे राजस्व की चोरी बताया जाता। इसीलिए इस कार्रवाई से बचने हेतु प्राधिकार पत्र जरूरी है। हमें लाइसेन्स दिया जाए एवं सूकरों को संक्रामक रोगों से बचाने के लिए टीकाकरण भी करवाया जाए। प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओं का क्रियान्वयन अब होना चाहिए। समिति के पदाधिकारियों से सिटी मजिस्टेªट को ज्ञापन देकर अपनी मांग रखी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com