लखनऊ,
आगामी माह से श्रम विभाग के अधिकारी लेबर अड्डों, चैराहों पर स्वयं जाकर श्रमिकों का पंजीकरण करें। मौके पर ही अधिकारी श्रमिकों से आवेदन पत्र भरवायें, उनका फोटो खींचें तथा परिचय पत्र तैयार हो जाने पर लेबर अड्डों पर ही उनका वितरण भी करायें। इस प्रकार शत प्रतिशत श्रमिकों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाय।
यह निर्देश प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री डा0 वकार अहमद शाह ने दिये हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक की व्यवस्था के अनुसार सभी श्रमिक सरकार की श्रमिक हितलाभ योजनाओं का पूरा लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। उनको अपना पंजीकरण कैसे कराया जाय, सरकार द्वारा उनके लिए कौन-कौन सी योजनायें चल रही है उसकी पूरी जानकारी सभी श्रमिकों को नहीं हो पा रही है जिस कारण शत-प्रतिशत श्रमिक योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित हो जाते हैं। अब चैराहों पर श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जाये। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से श्रमिकों को अपने श्रमिक होने के लिए प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किये जाने के झंझट से भी मुक्ति मिलेगी। क्योंकि अधिकारी चैराहों पर ही उनका प्रमाण पत्र तैयार करेंगे।
श्रम मंत्री ने बताया कि विगत दो वर्षों में विभिन्न हितकारी योजनाओं में 26720 श्रमिकों को लाभान्वित किया गया। तथा विभिन्न योजनाओं में 37898707 रूपये की धनराशि वितरित की गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com