हिफी के तत्वावधान में ‘हिफी’ के संस्थापक पत्रकार स्व. श्री अरविन्द मोहन स्वामी की स्मृति में सभागार का शुभारंभ एवं ‘देश की वर्तमान दशा और दिशा’ पर पत्रकारों को नारायण दत्त तिवारी, पूर्व मुख्यमंत्री उ.प्र./उत्तराखण्ड ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर देश और देशवासियों की सेवा करने में श्री तिवारी के योगदान के प्रति उन्हें सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
लखनऊ के गवर्नर हाउस चैराहे के निकट हजरतगंज में ‘हिफी टावर’ में राजधानी के अति व्यस्ततम महत्वपूर्ण क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओंयुक्त सभागार का उद्घाटन करते हुए नारायण दत्त तिवारी ने स्व. अरविन्द मोहन स्वामी द्वारा पत्रकारिता जगत में दिए गए योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर आयोजित परिचर्चा ‘देश की वर्तमान दशा और दिशा’ विषय पर श्री नारायण दत्त तिवारी जी ने देश की दशा और दिशा को और व्यापकता प्रदान करते हुए कहा कि देश ही नहीं विश्व की दशा और दिशा पर विचार करना समय की मांग है। अपने मत्रित्वकाल मंे देश और विदेश सहित स्वतंत्रता संग्राम से लेकर मौजूदा समय पर चर्चा करते हुए विश्व मंे और बेहतरी कैसे आये पर अपने विचार व्यक्त किया। श्री तिवारी जी ने हिंसा, भुखमरी, महिला सशक्तिकरण आदि ज्वलंत विषयों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए आर्थिक विकास पर जोर देने की प्रेरणा दी।
परिचर्चा मंे पं0 अमरनाथ ंिमश्र ने मजहबी दृष्टिकोण को देश हित में बाधक बताया। वहीं जनमोर्चा के जनसेवी श्री अरशद आज़मी ने देश की मुख्यधारा पर मुस्लिम बन्धुओं के चलने और जुड़ने के लिये अपने उद्गार व्यक्त किया। व्यापार जगत के नेता व समाजसेवी श्री चन्द्र कुमार छाबड़ा ने व्यापार से जुड़े गतिरोध के कारण और निवारण पर प्रकाश डालते हुए एकजुटता के साथ सौहार्दता पर जोर दिया। उद्घोषक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुए धार्मिक संकीर्णता से हटकर स्वयं और स्वराष्ट्र के प्रति ईमानदार रह कर सम्पूर्ण संसार की दशा और दिशा के सुधार पर विचार व्यक्त किया। अंत में श्री मौली मौदगिल्य स्वामी द्वारा श्री नारायण दत्त तिवारी को शाल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
उल्लेखनीय है कि देश में सर्वप्रथम हिन्दुस्तान समाचार फीचर सेवा ने ही लघु और मध्यम समाचार पत्रों को विविध विषयों के समाचार, आलेख वह भी रेडी-टू-प्रिंट के रूप में उपलब्ध कराया, जिससे आज हिफी की सेवाओं से ग्रामीण जनता में जागरुकता बढ़ रही है। स्व. अरविन्द मोहन स्वामी विज्ञापन मिश्रित आलेख लेखन के जनक के रूप में भी जाने जाते हैं।
हिफी की प्रबन्ध निदेशक मनीषा स्वामी कपूर ने पत्रकारिता सहित समाज सेवा से जुडे़ जन सेवकों और कारोबारियों, बुद्धिजीवियों को गोष्ठी, चर्चा-परिचर्चा एवं प्रशिक्षण आदि के लिये यह सभागार स्थल प्रदान किया। सभागार का उद्घाटन करने के पश्चात एन.डी. तिवारी ने ‘देश की वर्तमान दशा और दिशा’ पर आयोजित पत्रकार वार्ता पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए देश की प्रगति के प्रति सुझाव दिए। इस अवसर पर पं0 अमरनाथ मिश्रा, चन्द्र कुमार छाबड़ा, अशरफ आजमी और ऋषि कपूर को भी सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com