Archive | December 18th, 2011

Families of Mayawati & Satish Mishra Partners in Scams

Posted on 18 December 2011 by admin

Scam likely to cross web of 300 companies & Rs 10,000 crore : Kirit Somaiya

img_5401Anand Kumar Brother of Mayawati & Kapil Mishra 20 year old Son of Satish Mishra BSP Leader & right hand of Mayawati, came together in 2007 to form dozens of scandalous companies to hide the scam money. Dr Kirit Somaiya BJP National Secretary & Chairman of Scam Expose Committee today released the list & documents of 125 companies of this group, hiding thousands of crores. Dr Somaiya stated that the total number of benami & scandalous companies of Anand Kumar Group likely to cross 300 covering scam of Rs 10,000 crores.

Dr Somaiya released documents of half a dozen companies of Satish Mishra Family showing crores of benami income. Surprisingly all members of Mishra family are Directors/Share Holders/ Owners in these companies.

The Family Members are
Kapil, Kalpana, Shyamlee, Shubhashree, Roopshree, Bhagyashree

Name of few Companies
1. Sankalp Advisory Services Pvt Ltd
2. Vijay Fincon Consultants PVt. Ltd.
3. Treveni Smart Education Pvt. Ltd.
4. Yamunotri Infrastructure & Developers Pvt. Ltd.
5. Vrindavan Investment Pvt. Ltd.
6. Friends Motels Pvt. Ltd.
7. Dia Realtors Pvt. Ltd.

After BJP exposed the Scam of Web of Scandalous Companies Mr. Satish Mishra has acknowledged the scam by withdrawing/resignation of all family members secretly on 30th November 2011.

The Group Anand Kumar consists of Anand Kumar, Dr Sukhdev Kumar, Deepak Bansal, Yadav Singh, Kapil Satish Mishra & others

BJP has filled official complaints with Ministry of Company Affairs, Enforcement Bureau & Central Board of Direct Taxes.

Modus Operandi is same in all these companies. Abnormal Income of Hundreds of Crores from unknown sources, scandalous income from vayada bazaar, and income from ghost companies e.g.

Laser Financial & Projects Consultants Pvt. Ltd.

This Company was formed by unknown persons in 1992. No transactions in years together. In 2007 Anand Kumar & group purchased this company in scandalous manner. As per the financial statements submitted & signed by Anand Kumar & group to Registrar of Companies there is no business but The Shares of the Company was purchased @ Rs 400 by Unknown Companies. Anand Kumar & Satish Mishra families have earned hundred crores by these benami/scandalous transactions.

Kirit Somaiya’ challenge to Mayawati

Dr Kirit Somaiya challenge Mayawati to prove any of the documents released by him false. He questioned Mayawati

Is it not true that her brother Anand Kumar & group has formed web of hundreds companies?

Is it not true that benami income have been parked in these companies?

Is it not true that hundreds of crores of rupees are lying in bank accounts of these companies?

Is it not true that Anand Kumar & Kapil Satish Mishra formed Dia Realtors Pvt. Ltd. in 2007 when Kapil was just 20 years old? This company has shown crores of rupees benami transactions?

Anand Kumar group member The Chief Engineer of NOIDA Shri Yadav Singh has formed a dozen companies through his family and has several dubious transactions?

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कर्मचारियों के हितों में दूरगामी एवं अतिमहत्वपूर्ण निर्णय

Posted on 18 December 2011 by admin

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने राज्य कर्मचारियों व निगम कर्मचारियों के हितों में दूरगामी एवं अतिमहत्वपूर्ण निर्णय लिया है। राज्य कर्मचारियों के सेवा सम्बन्धी प्रकरणों के तहत एस0सी0पी0 की व्यवस्था को और स्पष्ट करने और आकर्षक बनाये जाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
निर्णय के अनुसार वर्तमान में 10 वर्ष, 18 वर्ष एवं 26 वर्ष की सेवा के स्थान पर 10 वर्ष, 16 वर्ष एवं 26 वर्ष की सेवा पर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वित्तीय स्तरोन्नयन अनुमन्य कराये जायेंगे।
ए0सी0पी0 की अनुमन्यता में ग्रेड वेतन रूपये 2000 को इग्नोर किये जाने के निर्णय के फलस्वरूप ग्रेड वेतन 1800 रूपये के कार्मिकों को द्वितीय वित्तीय स्तरोन्नयन पर ग्रेड वेतन 2000 रूपये के स्थान पर 2400 रूपये ग्रेड वेतन एवं 1900 रूपये ग्रेड वेतन के कार्मिकों को प्रथम वित्तीय स्तरोन्नयन के रूप में 2000 रूपये ग्रेड वेतन के स्थान पर 2400 रूपये का ग्रेड वेतन अनुमन्य हो जायेगा।
नाॅन फंक्शनल वेतनमान को इग्नोर किये जाने के फलस्वरूप सम्बन्धित कार्मिकों को वित्तीय स्तरोन्नयन के रूप में उससे अगला ग्रेड वेतन अनुमन्य होगा। 5400 रूपये ग्रेड वेतन एवं इससे उच्च ग्रेड वेतन के अधिकारियों को ए0सी0पी0 का लाभ अनुमन्य कराये जाने में विद्यमान अस्पष्टता का निराकरण किया गया, जिसके फलस्वरूप इस श्रेणी के कार्मिकों को ए0सी0पी0 का लाभ सुगमता से प्राप्त हो सकेगा।
ए0सी0पी0 की व्यवस्था के कारण कनिष्ठ के सापेक्ष वरिष्ठ कार्मिक का वेतन कम निर्धारित होने की विसंगति का निराकरण किया गया हैै, जिसके फलस्वरूप यह विसंगति समाप्त हो जाएगी।
इसी प्रकार लिपकीय संवर्ग से अन्य संवर्ग के पदों पर पदोन्नति की पूर्व व्यवस्था, जिसे वेतन समिति (2008) की संस्तुतियों पर समाप्त कर दिया गया था, को पुनः बहाल करने का निर्णय लिया गया है।
लिपकीय संवर्ग में वेतन समिति (2008) की संस्तुतियां लागू किये जाने के पूर्व के ग्रेड वेतन रूपये 2800 पे वरिष्ठ सहायक के पदों पर ग्रेड वेतन 4200 रूपये एवं तद्क्रम में ग्रेड वेतन 4200 रूपये के प्रशासनिक अधिकारी के पदों पर 4600 रूपये ग्रेड वेतन अनुमन्य किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से लिपकीय संवर्ग के बहुसंख्यक कार्मिक लाभान्वित होंगे। इस फैसले से राज्य सरकार पर लगभग 555 करोड़ रूपये का अतिरिक्त भार आने का अनुमान है।
इसी प्रकार सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो की परिधि में आने वाले सार्वजनिक उपक्रमों/निगमों के नियमित पूर्णकालिक कार्मिकों की अधिवर्षता आयु 58 वर्ष से 60 वर्ष की गयी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश के नगर विकास विभाग के अधिकारियों को बधाई

Posted on 18 December 2011 by admin

cm-photo-17-dec-2011उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन में कानपुर माॅडल को प्रधानमंत्री द्वारा देश का सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट स्वीकार कर पुरस्कृत करने पर प्रदेश के नगर विकास विभाग के अधिकारियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कूड़ा निस्तारण के लिए इसी प्रकार की व्यवस्था जल्दी ही लागू कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि कानपुर के अलावा आगरा, मुजफ्फरनगर, रायबरेली, कन्नौज, अलीगढ़, मुरादाबाद और इलाहाबाद में भी अपशिष्ट प्रबन्धन की यह व्यवस्था लागू हो गयी है। लखनऊ में कूड़ा निस्तारण की ऐसी ही व्यवस्था जनवरी से लागू कर दी जायेगी।
उन्होंने प्रमुख सचिव नगर विकास दुर्गा शंकर मिश्रा और कानपुर के नगर आयुक्त आर0 विक्रम सिंह को आज प्रशस्ति पत्र तथा शील्ड प्रदान की और कहा कि उन्हें भरोसा है कि नगर विकास विभाग इस कार्य में और अधिक सराहनीय कार्य कर पूरे देश से प्रशंसा प्राप्त करेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के 23 जनपदों में अपशिष्ट प्रबन्धन के प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं, जिनमें से 8 चालू हो गये हैं, जनवरी में 8 और चालू हो जायेंगे एवं 31 मार्च, 2012 तक बाकी 7 प्रोजेक्ट भी चालू कर दिये जायेंगे। चालू किये गये योजनाओं से प्रतिदिन 2500 टन कूड़े का उठान व शोधन प्रारम्भ हो गया है। कानपुर नगर में कूड़े के शोधन से 150 से 180 टन कम्पोस्ट खाद का निर्माण प्रतिदिन किया जा रहा है, जो निष्प्रयोज्य पत्थर एवं ईट के रोड़े कूड़े में आ रहे हैं, उनसे इन्ट्रालाकिंग बनाने का भी कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। जो ज्वलनशील पदार्थ हैं, उनसे ईंधन की ईंटे बनाये जा रही हैं, जिसका उपयोग बिजली के प्लान्ट में किया जायेगा। कानपुर नगर निगम की सहयोगी संस्था द्वारा कूड़े से बिजली बनाने के पहले प्लांट का ट्रायल प्रारम्भ कर दिया है, शीघ्र ही यह कार्य पूर्ण क्षमता से प्रारम्भ हो जाने की आशा है। इससे कूड़े के व्यवस्थित निस्तारण के साथ ही 15 मेगावाॅट विद्युत का भी उत्पादन प्रारम्भ हो जायेगा। यह नगर विकास विभाग की प्रदेश को बड़ी भेट होगी।
गौरतलब है कि 13 दिसम्बर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मा0 प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह ने अपशिष्ट प्रबन्धन में कानपुर माॅडल की अग्रणी भूमिका को स्वीकार करते हुए इसे देश के सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट के रूप में पुरस्कृत किया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कानपुर माॅडल को 03 लाख रूपये नकद, प्रशस्ति पत्र तथा जे.एन.एन.यू.आर.एम. की शील्ड प्रदान की। माननीया मुख्यमंत्री जी ने यही शील्ड तथा प्रशस्ति पत्र आज नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा को प्रदान की।
दिल्ली के मेयर ने लगभग 03 माह पूर्व एक प्रेस कांफ्रेन्स में कानपुर माॅडल को अपनाने की घोषणा की थी। कनाडा, जापान, कोरिया तथा कई अन्य देशों के प्रतिनिधि भी कानपुर के अपशिष्ट प्रबन्धन के इस प्रोजेक्ट का अध्ययन कर अपने देशों में इसी तर्ज पर अपशिष्ट प्रबन्धन लागू करने की बात कह चुके हैं।
राज्य सरकार के नगर विकास विभाग ने प्रदेश के 23 नगरों-कानपुर, लखनऊ, आगरा, वाराणसी, इलाहाबाद, मेरठ, मथुरा, मुरादाबाद, गोरखपुर, अलीगढ़, झांसी, मुजफ्फरनगर, मिर्जापुर, जौनपुर, सम्भल, इटावा, रायबरेली, बंदायू, फतेहपुर, बलिया, मैनपुरी, बाराबंकी और कन्नौज में पी.पी.पी. पैटर्न पर 2008 से ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इन योजनाओं के क्रियान्वयन में कुल 754.16 करोड़ रूपये व्यय किये जायेंगे, जिसमें पी0पी0पी0 सहयोगी संस्था  द्वारा 343.42 करोड़ रूपये व्यय किया जायेगा तथा 410.74 करोड़ रूपये सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। इसके तहत घर-घर से कूड़ा उठाकर उसे रिसाइकिल किये जाने की व्यवस्था है। ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन योजना के चालू हो जाने के उपरान्त लगभग 8 हजार टन प्रतिदिन कूड़ा उठने एवं उसका शोधन होने लगेगा, इस व्यवस्था से प्रदेश में लगभग 11 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इससे सड़कों पर कूड़ा फेके जाने की व्यवस्था समाप्त हो जायेगी तथा सफाई व्यवस्था में क्रान्तिकारी परिवर्तन प्रारम्भ होगा। जैसा कि कानपुर के उदाहरण ने सिद्ध किया है।
कानपुर में 46 हेक्टेअर भूमि पर 56 करोड़ 24 लाख रूपये की लागत से यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया, जिसमें वर्तमान में 1200 टन से अधिक कूड़ा शहर से प्रतिदिन निकाला जा रहा है। इस प्रोजेक्ट से न सिर्फ कानपुर में कूड़े के निस्तारण की बहुत बड़ी समस्या का समाधान हुआ है, बल्कि इससे करीब 2,300 लोगों को सीधे रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। इससे सम्बन्धित अन्य सहयोगी कार्यों में लगभग इतने ही लोगों को अतिरिक्त कार्य भी मिला है। इस व्यवस्था के तहत कर्मचारी द्वारा संचालित रिक्शा ट्राली पर 08 डिब्बे रखे जाते हैं, जिनसे घरों से प्राप्त कूड़ा इकट्ठा किया जाता है, जिसे बाद में मोहल्ले के डिब्बों में डाल दिया जाता है, फिर कम्पैक्टरों के माध्यम से डिब्बों का कूड़ा लेकर नगर के बाहर बने अपशिष्ट प्रबन्धन रिसाइकिल प्लान्ट में ले जाया जाता है। इस कार्य में 13 डम्पर, 06 जे.सी.बी., 71 छोटे ट्रक तथा 2400 कूड़े के डिब्बों का उपयोग हो रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सैकड़ों लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

Posted on 18 December 2011 by admin

17-12-aसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव के समक्ष आज खटिक एवं सैन सविता समाज के सैकड़ों लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए सन् 2012 के विधान सभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प दुहराया। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी, सचिव श्री एस0आर0एस0 यादव, अ0भा0 खटिक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री टीकम सिंह, समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री विनोद सविता भी उपस्थित थे।
श्री मुलायम सिंह यादव ने नवागत साथियों को सम्बोधित करते हुए आव्हान किया कि वे प्रदेश में सत्तारूढ़ भ्रष्ट एवं अत्याचारी बसपा सरकार को हटाकर समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार बनाने में जुट जाएं। हर कार्यकर्ता और नेता अब विधान सभा क्षेत्र में घोषित प्रत्याशी के समर्थन में काम करना शुरू कर दें। उन्होने कहा कि महीनों की लम्बी मशक्कत के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तय किए गए हैं। इसमें प्रत्याशियों, समर्थकों तथा जिले के पदाधिकारियों एवं प्रमुख नेताओं से भी विचार विमर्श किया गया है। अब चुनाव नजदीक है। हमें पूरी ताकत से समाजवादी पार्टी को बहुमत में लाने का प्रयास करना है।
उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे बहुत जरूरी काम होने पर ही लखनऊ आएं। ज्यादा समय क्षेत्र में दें। उन्होने यह भी भरोसा दिलाया कि पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को, जिन्हें टिकट नहीं मिल पाया है, उन सबको सरकार बनने पर पूर्ण सम्मान दिया जाएगा।
अ0भा0 खटिक महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी डा0 अशोक कुमार सिंह तथा प्रदेेश प्रभारी श्री किशोर सिंह सूर्यवंशी के साथ बड़ी तादाद में खटिक समाज के लोग समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। इनमें बस्ती के जिला पंचायत सदस्य श्री रवि सोनकर तथा सभासद श्री अरविन्द सोनकर भी शामिल है।
सैन सविता समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री युवराज राठौर, सैन समाज की महिला सभा की अध्यक्ष श्रीमती चित्रा पंवार के साथ जयप्रकाश सिंह एवं जमुना प्रसाद (जालौन) सुभाष शर्मा (भदोही) जगदीश सविता, चैतन्य सविता एवं जितेन्द्र सविता (अलीगढ़) राजनाथ शर्मा (इलाहाबाद) आदि ने भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

इण्डियन नेशनल कांगे्रस अब मल्टीनेशनल कांगे्रस हो गई है

Posted on 18 December 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चुनाव प्रबन्धन के प्रभारी मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कानुपर में पे्रस को संबोधित करते हुए कांगे्रस-सपा और बसपा पर जबरदस्त हमला किया। श्री नकवी ने कांगे्रस महासचिव राहुल गांधी को विदेशी कंम्पनियों के प्रमोशन एजेण्ट बताते हुए कहा कि इण्डियन नेशनल कांगे्रस अब मल्टीनेशनल कांगे्रस हो गई है।
श्री नकवी ने कहा कि विदेशी कम्पनियां राहुल के प्रमोशन पर उ0प्र0 में अरबों रूपए पानी की तरह बहा रही हंै। उन्होंने  कांगे्रस पार्टी से सवाल पूछते हुए कहा कि पिछले आठ वर्र्षाें में उसने उ0प्र0 में गरीबी और बेरोजगारी दूर करने के लिए विकास एवं रोजगारपरक कितनी बड़ी परियोजनाएं उ0प्र0 के लिए दी। उन्होंने पूछा की उ0प्र0 की विद्युत आपूर्ति की कमी को दूर करने के लिए केन्द्र सरकार ने अपने सहयोगियों सपा-बसपा शासित उ0प्र0 में कितने बड़े पावर प्रोजेक्ट स्थापित कराया।
श्री नकवी ने कहा कि उ0प्र0 में 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने के लिए मायावती की बिजली गुम करनी होगी। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में आत्महत्या कर रहे किसानों की लाश पर लूट का टैªेक्टर चलाकर बसपा ने बंुदेलखंड पैकेज घोटाला किया। यह पाप कभी माफ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि बसपा के बेईमानों की भ्रष्ट बारात को जेल जाना तय है। बसपा सरकार में हुई जन धन की लूट को सूद ब्याज के साथ वसूला जाएगा।
श्री नकवी ने कहा कि पिछले दिनों उ0प्र0 की जनता पहाड़ से गिरकर खजूर पर अटक गयी थी। अपराधियों के वर्चस्व वाली सपा सरकार की जगह भ्रष्टाचारियों की वर्चस्व वाली बसपा सरकार ने ले लिया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, अपराध और अहंकार का उ0प्र0 से सफाया भाजपा द्वारा किया जाएगा। भाजपा सरकार में आने पर 50 लाख नौजवानों को रोजगार देगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्र की कांग्रेस और प्रदेश की बसपा सरकार दोनों ने मिलकर बेकारी बढ़ाई है

Posted on 18 December 2011 by admin

17-12-dसमाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि केन्द्र की कांग्रेस और प्रदेश की बसपा सरकार दोनों ने मिलकर बेकारी बढ़ाई है, किसानों को बदहाल किया है। प्रदेश में हाथी ने केन्द्र का पैसा खा लिया तो इसकी खुली छूट किसने दी? बसपा के साथ कांग्रेस भी इसके लिए पूर्णतया दोषी है। उन्होने जनता का आव्हान किया कि वे विधान सभा चुनावों में प्रदेश की भ्रष्ट एवं अत्याचारी बसपा के प्रत्याशियों की जमानते जब्त कराकर समाजवादी पार्टी को बहुमत दिलाए।
श्री यादव आज क्रांतिरथ से गोला से लखीमपुर खीरी पहुॅचे जहां जनसभा को सम्बोधित करने के पश्चात सुन्दरवन विधान सभा क्षेत्र श्रीनगर तथा पलिया में भी उन्होने विशाल जनसभाओं को सम्बोधित किया। जगह-जगह उनके स्वागत में हजारों नौजवान अपने वाहनों के काफिले के साथ मौजूद थे। क्रांतिरथ के साथ सर्वश्री राष्ट्रीय महासचिव   श्री रविप्रकाश वर्मा, जिलाध्यक्ष श्री शंशाक यादव, डा0 आर0ए0 उस्मानी, मो0 इमरान अहमद, कृष्णगोपाल पटेल, श्री उत्र्कष वर्मा, श्री रामसरन भार्गव, श्री विनय तिवारी, संजय लाठर, आनन्द भदौरिया, सुनील यादव, राजपाल कश्यप, रामनक्षत्र यादव, श्री राम सागर यादव आदि भी चल रहे है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसानों की चिन्ता समाजवादी पार्टी ही करती है। जब भी समाजवादी पार्टी की सरकारें रही है किसानों की हरसम्भव मदद की गई है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर बाढ़ पीडि़त किसानों को फसल का मुआवजा दिया जाएगा। नौजवानों को रोजगार देने की कोशिश होगी अन्यथा उन्हें बेकारी का भत्ता दिया जाएगा। कन्या विद्याधन योजना फिर शुरू की जाएगी। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने हजारों करोड़ पत्थर की मूर्तियों पर फूंक दिए इतने धन से किसानों, मजदूरों, नौजवानों की भलाई की तमाम स्कीमें चल सकती थी। समाजवादी पार्टी ने सस्ती पढ़ाई और मुफ्त दवाई की व्यवस्था की थी आज गरीबों के बच्चों की पढ़ाई और गरीबों का इलाज मंहगा हो गया है।
उन्होने कहा कि यह समाजवादी क्रांतिरथ तब तक चलता रहेगा जब तक प्रदेश को बसपा के कुशासन से मुक्ति नहीं मिल जाती है। बहुमत की समाजवादी पार्टी की सरकार बनने तक रथयात्रा और साइकिल यात्रा चलती रहेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हिन्दू संगठनों, संत-धर्माचार्यो तथा उनके उत्सव और कार्यक्रमों को प्रतिबन्धित करने का पूरा मन बना चुकी है

Posted on 18 December 2011 by admin

श्रीराम जन्मभूमि न्यास के वरिश्ठ सदस्य व पूर्व सांसद डा0राम विलास दास वेदान्ती ने कहा कि कांग्रेस सरकार खिसक गए मुस्लिम समाज का वोट प्राप्त करने के लिए हिन्दू संगठनों, संत-धर्माचार्यो तथा उनके उत्सव और कार्यक्रमों को प्रतिबन्धित करने का पूरा मन बना चुकी है। जिसका ताजा उदाहरण बाबा रामदेव के रामलीला मैदान प्रकरण  पर आयी रिपोर्ट से स्पश्ट हो चुका है। कांग्रेस देष को एक बार 1947 के विभाजन की स्थिति में लाकर खंडित करने का शडयंत्र कर रही है। साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा अधिनियम 2011 इसी शडयंत्र का एक हिस्सा है। अभी तक देष के प्रधानमंत्री ने इस पर अपनी तरफ से देष को आष्वस्त नहीं किया कि वह इस अधिनियम के बारे क्या करने वाले है। देष का हिन्दू समाज आषंकित है कि इस कानून के बनने से हिन्दू अपने ही देष में अपराधी बन जायेगा। 2012 के जनवरी-फरवरी माह के बीच इस विशय को लेकर छिड सकता है राश्ट्रव्यापी आन्दोलन। इससे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चाहिए कि वह प्रस्तावित अधिनियम को वापस लेते हुए देष से माफी मांग लें।

श्री वेदान्ती दिल्ली में साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा अधिनियम 2011 के विरोध में संत-धर्माचार्यो द्वारा 11, 12 दिसम्बर को आयोजित हो चुके संत समागम में लिए गए निर्णय के उपरान्त प्रेस को जारी अपने बयान में चर्चा करते हुए कहा साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा अधिनियम 2011 सरकार इसी सत्र में लाना चाहती थी लेकिन भ्रश्टाचार और मंहगाई के कारण संसद के पटल पर यह नहीं आ सका लेकिन संसय के बादल अभी छटे नहीं है।  सोनिया गांधी की अध्यक्षता में गठित राश्ट्रीय सलाहकार परिशद (एन.ए.सी.) की मंषा अभी साफ नहीं हुई है।  उन्होंने कहा इस कानून से हिन्दू समाज की धार्मिक परम्पराआंे को जहाॅं हानि पहूंचाने का शडयंत्र हो रहा है वहीं राश्ट्र विरोधी तत्वों का विरोध करने वाले संगठनों को प्रतिबन्धित करने का कुचक्र रचा जा रहा है। अल्पसंख्यकों केनाम पर हिन्दू मुस्लिम और दलित इनको तीन भागों में बाॅंट कर फिर मुस्लिमों को दलितों के साथ मिलाकर देष को तोडने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा ऐसा कानून बनाने वाली नेषनल एडवाइजरी कमेठी को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए और देष के प्रधानमंत्री को इस विशय में तत्काल माफी मांगना चाहिए। अन्यथा संत-धर्माचार्यो के नेतृत्व में देष का हिन्दू वर्श 2012 के जनवरी-फरवरी, माह के बीच राश्ट्रव्यापी आन्दोलन छेडेंगे। इससे पूर्व प्रयाग में माघ मेले के दौरान संत-धर्माचार्यो की उपस्थिति में एक बार पुनः मंथन होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

वैश्य-मुस्लिम-क्षत्रिय सम्मेलन को जातीय जोड़-तोड़ करार देते हुए चुनावी हथकंडा बताया

Posted on 18 December 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने बसपा द्वारा आयोजित वैश्य-मुस्लिम-क्षत्रिय सम्मेलन को जातीय जोड़-तोड़ करार देते हुए चुनावी हथकंडा बताया है। प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि बसपा का सर्व समाज का नारा झूठा एवं जनता के साथ छलावा है। पूरे साढ़े चार वर्षो के शासनकाल में अपने वोट बैंक को बचाने के लिए अन्य वर्गो के साथ ज्यादतियां की गई।
श्री तिवारी ने कहा कि सत्ता प्राप्ति के लिए मायावती हमेशा जातीय जोड़तोड़ करने में लगी रहती हैं। पूरे शासनकाल में जिन वर्गों का उत्पीड़न किया गया चुनाव नजदीक देखकर सरकारी मशीनरियों के बल पर उन्हीं वर्गो का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा हैै। मायावती को सरकारी धन और अधिकारियों का दुरूपयोग करने में महारत हासिल है। इसी का उपयोग करके यह तथाकथित रैलियां आयोजित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों से जनता को बहकाया नहीं जा सकता क्योंकि बसपा सरकार का उत्पीड़न अभी कोई भूला नहीं है।
प्रदेश प्रवक्ता ने मायावती से सवाल करते हुए कहा कि जब पूरे प्रदेश में व्यवसायियों से अवैध वसूली, अपहरण, गुण्डा टैक्स लिए जा रहे थे तब उस समय उनका वैश्य पे्रम कहां था ? जब महराजगंज जिले में ब्राहमण परिवार के दस सदस्यों को जिंदा जलाकर मार दिया गया उस समय इनका ब्राहमण पे्रम कहां था ?  उन्होंने कहा कि बसपा के ये जातीय सम्मेलन चुनाव में उसे दुबारा सत्ता नहीं दिला सकते।
श्री तिवारी ने कहा कि पूरा सरकारी तंत्र रैली को सफल बनाने में लगा है। निजी बसों के साथ-साथ उ0प्र0 परिवहन की बसों को रैली में लगा देने के कारण सामान्य जनता को आवागमन में कठिनाई हो रही है। प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों को भीड़ जुटाने व धन इकट्ठा करने के लिए फरमान जारी किया गया है। जिले के अधिकारी रैली की सफलता के लिए पूरी तरह से कमर कसे हुए हैं। न्याय पंचायत स्तर पर लेखपाल से लेकर एसडीएम तक भीड़ जुटाने व साधन मुहैया कराने मे लगेे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

श्री शिवपाल सिंह यादव धरने पर

Posted on 18 December 2011 by admin

नेता विरोधी दल उत्तर प्रदेश विधान सभा श्री शिवपाल सिंह यादव आज मेरठ जेल के गेट पर जिलाधिकारी तथा जेल अधीक्षक के मनमानी रवैये के विरोध में धरना पर बैठ गए हैं। श्री यादव जिला जेल में निरूद्ध समाजवादी पार्टी विधायक श्री विजय मिश्र से मिलने गए थे। उन्हें अधिकारियों ने जेल गेट पर रोक लिया और मिलाई कराने से मना कर दिया।
नेता विरोधी दल ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर पहले ही 17 दिसम्बर,2011 को श्री विजय मिश्रा से मिलने के लिए अपने कार्यालय से सूचित करा दिया था। इसके बावजूद मुख्यमंत्री के निर्देश पर उनको जेल में श्री मिश्र से मिलने नहीं दिया गया। जिला प्रशासन की इस मनमानी एवं तानाशाही रवैये के खिलाफ श्री शिवपाल सिंह यादव जेल के गेट पर धरने पर बैठ गए। उनके साथ धरने पर विधायक श्री शाहिद मंजूर,       श्री राजपाल सिंह, श्री जितेन्द्र यादव सदस्य राज्य कार्यकारिणी श्री जयवीर सिंह, जिलाध्यक्ष श्री आदिल चैधरी एवं श्री अनिल बख्शी, एडवोकेट प्रत्याशी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बैठे हैं।
इससे पूर्व श्री शिवपाल सिंह यादव जब श्री विजय मिश्र को उनके प्रयोग के लिए कुछ सामान दे आए थे उसे जेल अधिकारियों ने उन तक नहीं पहुॅचाया। समाजवादी पार्टी का आरोप है कि मुख्यमंत्री भी रागद्वेष से शासन चला रही है इसीलिए श्री विजय मिश्र का उत्पीड़न किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में शिकायतों पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

टायर जलाकर तापने को मजबूर नगरवासी

Posted on 18 December 2011 by admin

तीन ही स्थानों पर जलते पाये गए अलाव

शहर वासियों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए पिछले वर्ष नगर के 32 स्थलों व चैराहों पर अलाव जलाए जा रहे थे। किन्तु इस वर्ष सिर्फ तीन स्थलों रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन व जिला अस्पताल गेट पर नगर पालिका की ओर से अलाव जलवाए जा रहंे है।
रात पायनियर टीम ने शहर का भ्रमण कर प्रशासन की ओर से ठंड से बचाव के लिए किये गये उपायों का सच देखा तो चैंकाने वाले तथ्य सामने आये। रेलवे स्टेशन के कुड़वार नाका चैराहे पर लोग टायर जलाकर तापते नजर आये वहीं पंचरास्ता चैराहे पर भी सैकड़ों संख्या में भी लोग जुटकर जूट के बोरे व इधर-उधर से लकड़ी इकट्ठा कर तापते देखे गये। इसी तरह खैराबाद में सब्जी मंडी तथा चैक में कूड़ा जलाकर ठंड से निजात पाने की कोशिस करते मिले। शाहगंज, बाधमंडी, दरियापुर, राहुल चैराहा पर भी लोग कागज के गत्ते जलाकर ठंड से बचाव करते दिखे। कलेक्ट्रेट, विकास भवन, तहसील, दीवानी कोर्ट, के इर्द-गिर्द चैराहों पर भी कहीं अलाव नहीं जलता दिखा। लेाग दुकानों की भट्ठियों के पास दुबके नजर आये। डाकखाना चैराहा, एमजीएस चैराहा, बढ़ैयावीर, सिरवारा रोड, गोलाघाट पर भी कूड़ा जलाकर लोग हाथ सेंकते देखे गए।
नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी मुशीर अहमद ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, व जिला अस्पताल समेत तीन सार्वजनिक स्थलों पर ही अलाव जलवानेे का आदेश हुआ है। प्रशासन व प्रशासक के आदेशानुसार ही अलाव जलवाया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2011
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in