नेता विरोधी दल उत्तर प्रदेश विधान सभा श्री शिवपाल सिंह यादव आज मेरठ जेल के गेट पर जिलाधिकारी तथा जेल अधीक्षक के मनमानी रवैये के विरोध में धरना पर बैठ गए हैं। श्री यादव जिला जेल में निरूद्ध समाजवादी पार्टी विधायक श्री विजय मिश्र से मिलने गए थे। उन्हें अधिकारियों ने जेल गेट पर रोक लिया और मिलाई कराने से मना कर दिया।
नेता विरोधी दल ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर पहले ही 17 दिसम्बर,2011 को श्री विजय मिश्रा से मिलने के लिए अपने कार्यालय से सूचित करा दिया था। इसके बावजूद मुख्यमंत्री के निर्देश पर उनको जेल में श्री मिश्र से मिलने नहीं दिया गया। जिला प्रशासन की इस मनमानी एवं तानाशाही रवैये के खिलाफ श्री शिवपाल सिंह यादव जेल के गेट पर धरने पर बैठ गए। उनके साथ धरने पर विधायक श्री शाहिद मंजूर, श्री राजपाल सिंह, श्री जितेन्द्र यादव सदस्य राज्य कार्यकारिणी श्री जयवीर सिंह, जिलाध्यक्ष श्री आदिल चैधरी एवं श्री अनिल बख्शी, एडवोकेट प्रत्याशी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बैठे हैं।
इससे पूर्व श्री शिवपाल सिंह यादव जब श्री विजय मिश्र को उनके प्रयोग के लिए कुछ सामान दे आए थे उसे जेल अधिकारियों ने उन तक नहीं पहुॅचाया। समाजवादी पार्टी का आरोप है कि मुख्यमंत्री भी रागद्वेष से शासन चला रही है इसीलिए श्री विजय मिश्र का उत्पीड़न किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में शिकायतों पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com