समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव के समक्ष आज खटिक एवं सैन सविता समाज के सैकड़ों लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए सन् 2012 के विधान सभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प दुहराया। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी, सचिव श्री एस0आर0एस0 यादव, अ0भा0 खटिक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री टीकम सिंह, समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री विनोद सविता भी उपस्थित थे।
श्री मुलायम सिंह यादव ने नवागत साथियों को सम्बोधित करते हुए आव्हान किया कि वे प्रदेश में सत्तारूढ़ भ्रष्ट एवं अत्याचारी बसपा सरकार को हटाकर समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार बनाने में जुट जाएं। हर कार्यकर्ता और नेता अब विधान सभा क्षेत्र में घोषित प्रत्याशी के समर्थन में काम करना शुरू कर दें। उन्होने कहा कि महीनों की लम्बी मशक्कत के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तय किए गए हैं। इसमें प्रत्याशियों, समर्थकों तथा जिले के पदाधिकारियों एवं प्रमुख नेताओं से भी विचार विमर्श किया गया है। अब चुनाव नजदीक है। हमें पूरी ताकत से समाजवादी पार्टी को बहुमत में लाने का प्रयास करना है।
उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे बहुत जरूरी काम होने पर ही लखनऊ आएं। ज्यादा समय क्षेत्र में दें। उन्होने यह भी भरोसा दिलाया कि पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को, जिन्हें टिकट नहीं मिल पाया है, उन सबको सरकार बनने पर पूर्ण सम्मान दिया जाएगा।
अ0भा0 खटिक महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी डा0 अशोक कुमार सिंह तथा प्रदेेश प्रभारी श्री किशोर सिंह सूर्यवंशी के साथ बड़ी तादाद में खटिक समाज के लोग समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। इनमें बस्ती के जिला पंचायत सदस्य श्री रवि सोनकर तथा सभासद श्री अरविन्द सोनकर भी शामिल है।
सैन सविता समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री युवराज राठौर, सैन समाज की महिला सभा की अध्यक्ष श्रीमती चित्रा पंवार के साथ जयप्रकाश सिंह एवं जमुना प्रसाद (जालौन) सुभाष शर्मा (भदोही) जगदीश सविता, चैतन्य सविता एवं जितेन्द्र सविता (अलीगढ़) राजनाथ शर्मा (इलाहाबाद) आदि ने भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com