Archive | December 3rd, 2011

माननीया मुख्यमंत्री जी ने वरिष्ठ पत्रकार मो0 अब्दुल हफीज के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया

Posted on 03 December 2011 by admin

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने वरिष्ठ संवाददाता मो0 अब्दुल हफीज के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
सुश्री मायावती जी ने स्वर्गीय हफीज के शोकाकुल परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति एवं संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना की है। ज्ञातव्य है कि मो0 हफीज का आज उनके लखनऊ स्थित आवास पर प्रातः 6 बजे निधन हो गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

‘‘आगरा विकासः मेरा योगदान‘‘ अभियान

Posted on 03 December 2011 by admin

photo‘‘आगरा विकासः मेरा योगदान‘‘ अभियान में नागरिको का भारी उत्साह मण्डलायुक्त अमृत अभिजात की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार‘‘ आगरा विकास: मेरा योगदान ‘‘ (AGRA DEVELOPMENT AND  MY CONTRIBUTION) अभियान की लगभग चार घण्टे चली बैठक में स्थानीय नागरिकों तथा संस्थाओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया और रचनात्मक सोच के साथ सुझाव और अपने अपने योगदान पर चर्चा की। विभिन्न क्षेत्रों में विकास हेतु 11 समूहों का गठन किया गया है। सभी समूहों की ओर से पावर पाइन्ट प्रस्तुति द्वारा समस्या, सुझाव और समाधान पर सार्थक चर्चा हुई। श्री अमृत अभिजात ने कहा कि यह प्रसन्नसा की बात है कि आगरा के विकास के लिए स्वयं नागरिक आगे आकर हर सम्भव सहयोग के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि बहुत मेहनत के बाद सुझाव और कार्य योजनाओं का विवरण नागरिकों ने प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक इस अभियान से जुडकर अपना सहयोग दे सकता है। उन्होंने कहा कि प्राप्त सुझावों को वर्किंग ग्रुपो में समूहवार बैठक कर क्रियान्वयन किया जायेगा। उन्होंने सामाजिक क्षेत्र, शिक्षा, पर्यटन, आदि क्षेत्रों जन सहयोग की अनेक सम्भावनाओं की ओर भी ध्यान दिलाया। जिलाधिकारी अजय चैहान ने सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज की तारीख में विजन न बनाकर आगामी बीस वर्षो की आवश्यकताओं को देखतें हुए प्रोजेक्ट बनायें। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपार सम्भावनाओं की चर्चा की। उन्होंने कहा कार्यो की नियमित समीक्षा भी की जायेगी। डी. आई.जी. असीम अरूण ने यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण हटाने, निर्धारित टेस्ट के बाद ही ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने पुलिस पट्रोलिंग सिस्टम आदि के वारे में जानकारी दी। टूरिज्म एण्ड हैरीटेज कन्जरवेशन समूह की ओर से राजीव नारायण ने पार्किंग सुविधा, कनेक्टीविटी, यमुना नदी विकास (त्पअमत बतनपेम) पर्यटन बन्धु गठन , पर्यटन उत्सव, उद्यान उत्सव आदि के बारे में बताया। ‘‘पर्यावरण सुधार योजना‘‘ ग्रुप की ओर से श्री रमन ने यमुना प्रदूषण नियन्त्रण, वैट लैण्ड विकास विद्यालयों में पर्यावरण शिक्षा, तथा नगर की सीवर, सफाई, वृक्षारोपण आदि पर विस्तार से जानकारी दी। लीड बैंक प्रबन्धक सुभाष चन्द गुप्ता ने बताया कि जनपद में इस वर्ष अब तक 30 नई बैंक शाखांए खुल चुकी है और मार्च तक 20 अन्य नई शाखाएं खुलेगी। किसान सुविधा केन्द्र की स्थापना इसी माह की गई है। दो हजार से अधिक आबादी के 310 ग्रामों में बैकिंग सुविधा मार्च 2012 तक शुरू हो जायेगी। गत वर्ष 5 हजार की आबादी पर एक बैंक शाखा थी जो अब 4 हजार की आबादी पर एक बैंक शाखा हो गई है। इस वर्ष 3875 करोड के ऋण में से 1800 करोड रूपया कृषि क्षेत्र के लिए है और किसान केडिट कार्ड से जनपद सन्तृप्त हो गया है। ——–2 2/ ‘‘एग्रीकल्चर एण्ड रूरल इनोवेशन‘‘ ग्रुप की ओर से कमल जीत सिंह ने ग्रामों को गोद लेने की योजना, कृषि, उद्यान, प्रसंस्कण, डेयरी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, आदि पर कार्य योजना की जानकारी दी। हैल्थ ग्रुप के एस0के0 कालरा ने मेडिकल चार्टर के विकास की आवश्यकता बताते हुए हैल्थ चार्टर, वायो मेडिकल वेस्ट, स्कूलों में हैल्थ प्रोग्राम, आदि के बारे में बताया। एस.एन. मेडिकल कालेज में सुविधाओं के बारे में डा0 प्रजापति ने जानकारी दी। इन्फ्रास्टकचर ग्रुप में अजीत फौजदार व के.सी. जैन ने आधार भूत सुविधाओं के विकास और उनकी उपयोगिता पर चर्चा की। सोशल सेक्टर ग्रुप में तूलिका कपूर ने शिक्षा, यूथपार्क, खेल सुविधाओं का विकास आदि जन समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया। ई-गवनेंस तथा आई.टी. सेवाओं के गु्रप की ओर से अरूण गुप्ता ने ई-सुविधा केन्द्र, लोकवाणी, सोशल मीडिया, ई-विजनेस केन्द्र आदि की जानकारी दी। देवाशीष ने जल प्रबन्धन और सफाई पर चर्चा की। उद्योग और व्यापार समूह की ओर से राजेश गोयल ने नया औद्योगिक क्षे़त्र बनाने, नान पालुटिंग उद्योगों की स्थापना आदि पर जानकारी दी। शिक्षा तथा संस्थागत विकास समूह में प्रवण शर्मा ने शिक्षा में गुणात्मक सुधार, पुस्तक मेले, साहित्यिक मेले आदि के बारे में विस्तार से बताया। यातायात प्रबन्धन और पुलिस-सुरक्षा ग्रुप के डा0 आनन्द राय ने पब्लिक यातायात प्रणाली को मजबूत बनाने, एकल मार्ग, इलैक्ट्रानिक सिंगनल, आटो रिक्शा शैल्टर,होर्डिंग फ्री जोन आदि अनेक बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। डा0 संजय चतुर्वेदी ने धन्यवाद दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2011
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in