अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी उ0प्र0 के पांच दिवसीय दौरे के तहत दिनांक 26दिसम्बर दिसम्बर को उत्तर प्रदेष के लखनऊ मण्डल के सीतापुर जनपद में जनसम्पर्क तथा जनसभाओं को सम्बोधित करने के उपरान्त दिनांक 27 दिसम्बर से 30 दिसम्बर, 2011 तक लखनऊ मण्डल के लखीमपुर खीरी जनपद एवं रूहेलखण्ड के पीलीभीत, शाहजहाॅंपुर एवं बरेली जनपदों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद की विभिन्न विधानसभाओं का भ्रमण तथा जनसभाओं को सम्बोधित करने के उपरान्त अंतिम दिन 30दिसम्बर को सहारनपुर में विषाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी, कांग्रेस विधानमंडलदल के नेता श्री प्रमोद तिवारी तथा सांसद एवं उ0प्र0 मीडिया इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन श्री राजबब्बर दौरे में मौजूद रहेंगे।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने आज यहां से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि श्री राहुल गांधी की विधानसभावार आयोजित होने वाली सभाओं को सफल बनाने हेतु उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस नेताओं को प्रभारी कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। इस दौरे के तहत दूसरे दिन दिनंाक 27 दिसम्बर, 2011 के लिए लखीमपुर-खीरी जनपद की 142-लखीमपुर के लिए श्री प्रमोद सिंह, 140-श्रीनगर के लिए श्री संगमलाल शिल्पकार, 143-कस्ता के लिए श्री श्यामलाल पुजारी, 144-मोहम्मदी के लिए श्री ओंकारनाथ सिंह तथा 139-गोला गोकर्णनाथ के लिए बद्री प्रसाद अग्निहोत्री प्रभारी कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार तीसरे दिन दिनांक 28दिसम्बर को जिला लखीमपुर-खीरी की 141-धौरहरा के लिए श्री मुन्नालाल भारती, 138-निघासन के लिए श्री नरेश मिश्रा एवं 137-पलिया के लिए श्री विजय बहादुर एवं पीलीभीत जनपद की 129-पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री अजय शुक्ला को उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी का प्रभारी कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
चैथे दिन दिनांक 29दिसम्बर को जिला शाहजहाॅंपुर की 134-पुवायां विधानसभा के लिए श्री अरशद आजमी, जनपद पीलीभीत की 130-बीसलपुर विधान सभा के लिए श्री अषोक सिंह, 127-पीलीभीत विधानसभा के लिए श्री संकोच गौड़ तथा बरेली जनपद की 118-बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री अनिल मिश्रा को प्रभारी कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार श्री गांधी दौरे के अंतिम दिन दिनांक 30दिसम्बर को सहारनपुर में आयोजित होने वाली विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि इस जनसम्पर्क अभियान एवं जनसभाओं को सफल बनाने के लिए अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव-सहप्रभारी उ0प्र0 श्री परवेज हाशमी, अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव श्री अविनाश पाण्डेय, प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष श्री गणेश शंकर पाण्डेय, महासचिव श्री सतीश अजमानी एवं एआईसीसी और पीसीसी के कोआर्डिनेटर डा0 आर.पी. त्रिपाठी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com