Archive | December 26th, 2011

श्री राहुल गांधी जी उ0प्र0 के पांच दिवसीय दौरे

Posted on 26 December 2011 by admin

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी उ0प्र0 के पांच दिवसीय दौरे के तहत दिनांक 26दिसम्बर दिसम्बर को उत्तर प्रदेष के लखनऊ मण्डल के सीतापुर जनपद में जनसम्पर्क तथा जनसभाओं को सम्बोधित करने के उपरान्त दिनांक 27 दिसम्बर से 30 दिसम्बर, 2011 तक लखनऊ मण्डल के लखीमपुर खीरी जनपद एवं रूहेलखण्ड के पीलीभीत, शाहजहाॅंपुर एवं बरेली जनपदों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद की विभिन्न विधानसभाओं का भ्रमण तथा जनसभाओं को सम्बोधित करने के उपरान्त अंतिम दिन 30दिसम्बर को सहारनपुर में विषाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी, कांग्रेस विधानमंडलदल के नेता श्री प्रमोद तिवारी तथा सांसद एवं उ0प्र0 मीडिया इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन श्री राजबब्बर दौरे में मौजूद रहेंगे।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने आज यहां से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि श्री राहुल गांधी की विधानसभावार आयोजित होने वाली सभाओं को सफल बनाने हेतु उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस नेताओं को प्रभारी कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। इस दौरे के तहत दूसरे दिन दिनंाक 27 दिसम्बर, 2011 के लिए लखीमपुर-खीरी जनपद की 142-लखीमपुर के लिए श्री प्रमोद सिंह, 140-श्रीनगर के लिए श्री संगमलाल शिल्पकार, 143-कस्ता के लिए श्री श्यामलाल पुजारी, 144-मोहम्मदी के लिए श्री ओंकारनाथ सिंह तथा 139-गोला गोकर्णनाथ के लिए बद्री प्रसाद अग्निहोत्री प्रभारी कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार तीसरे दिन दिनांक 28दिसम्बर को जिला लखीमपुर-खीरी की 141-धौरहरा के लिए श्री मुन्नालाल भारती, 138-निघासन के लिए श्री नरेश मिश्रा एवं 137-पलिया के लिए श्री विजय बहादुर एवं पीलीभीत जनपद की 129-पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री अजय शुक्ला को उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी का प्रभारी कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
चैथे दिन दिनांक 29दिसम्बर को जिला शाहजहाॅंपुर की 134-पुवायां विधानसभा के लिए श्री अरशद आजमी, जनपद पीलीभीत की 130-बीसलपुर विधान सभा के लिए श्री अषोक सिंह, 127-पीलीभीत विधानसभा के लिए श्री संकोच गौड़ तथा बरेली जनपद की 118-बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री अनिल मिश्रा को प्रभारी कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार श्री गांधी दौरे के अंतिम दिन दिनांक 30दिसम्बर को सहारनपुर में आयोजित होने वाली विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि इस जनसम्पर्क अभियान एवं जनसभाओं को सफल बनाने के लिए अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव-सहप्रभारी उ0प्र0 श्री परवेज हाशमी, अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव श्री अविनाश पाण्डेय, प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष श्री गणेश शंकर पाण्डेय, महासचिव श्री सतीश अजमानी एवं एआईसीसी और पीसीसी के कोआर्डिनेटर डा0 आर.पी. त्रिपाठी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

Posted on 26 December 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के सिद्धान्तों से प्रभावित होकर धर्म आधारित आरक्षण के विरूद्ध आक्रोशित होकर विभिन्न पार्टियों के नेतागणों ने आज प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार, उपाध्यक्ष शिवप्रताप शुक्ल, डा0 महेन्द्र सिंह, मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, सहप्रभारी चै0 लक्ष्मण सिंह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मिल्कीपुर से सपा से दो बार विधायक रहे एवं वर्तमान में बसपा छोड़कर आए रामचन्द्र यादव ने अपने साथियों विनय कुमार पासी ब्लाक प्रमुख मिलकीपुर, पवन सिंह कमलेश यादव आदि सैकड़ों प्रमुख लोगों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसी प्रकार रूदौली से कांगे्रस एवं सपा से अबरार, मुन्नु खाॅं, रमेश, सत्यप्रकाश जगेश्वर यादव, रामनरेश यादव समेत लगभग चार दर्जन से अधिक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कांगे्रस की कमला रावत (सिंधौली) ने अपने सहयोगी प्रमोद वर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख बसपा, मेवालाल कश्यप, अशोक मिश्र, सिंधौली के रामसिंह यादव जमेरूलहसन, राजेश कुमार सिंह, लाल जी दीक्षित, कृष्ण कुमार ंिसह समेत दो दर्जन से अधिक प्रमुख लोगों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार ने भाजपा में शामिल होने वालो स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा सिद्धान्तवादी दल है जो कभी भी अपने सिद्धान्तों से समझौता नहीं करती। उन्होंने कहा कि मजहब आधारित आरक्षण संविधान विरोधी है जिसका भाजपा डटकर संसद से सड़क तक विरोध करेगी। कांगे्रस का यह चुनावी हथकंडा हैै। पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में साढ़े चार प्रतिशत की कटौती कर एक धर्म विशेष का प्रोत्साहित करने के लिए दिए जा रहे आरक्षण के विरूद्ध हम जनमानस के बीच में हम विरोध करेंगे। यह संघर्ष जारी रहेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सरकार के चेहरे पर लगी भ्रष्टाचार और अराजकता के कालिख को छिपाने के कोशिश

Posted on 26 December 2011 by admin

12भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष   सूर्य प्रताप शाही ने देवरिया में कहा कि कल मायावती सरकार द्वारा चार मंत्रियों को बर्खास्त किया अपनी सरकार के चेहरे पर लगी भ्रष्टाचार और अराजकता के कालिख को छिपाने के कोशिश है जबकि चारों मंत्री लोकायुक्त की जांच में चल रहे थे फिर भी उनको आज तक उनके पदों पर क्यों बनाए रखा अगर मायावती में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो उन्हें तुरन्त प्रदेश के राज्यपाल महोदय को अपना इस्तीफा सौंप देना चाहिए। बसपा सरकार की हालत अली बाबा चालीस चोर जैसी हो गई है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शाही ने आज महराजगंज में 600 कंजड़ जाति के लोगों का ईसाई धर्म में धर्मान्तरण करने पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि धर्मान्तरण कराने वालें लोगों के द्वारा उन्हें भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रलोभन दिए गए जो न तो कानून संगत हैं और और न ही संविधान सम्मत है। इसकी कानूनी जांच की मांग करते हुए श्री शाही ने कांगे्रस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पं0 नेहरू के जमाने से कांगे्रस भ्रष्टाचार का स्रोत रही है। कांगे्रस ने मजहब के आधार पर हिन्दुस्तान को बांटने का काम किया जो आज आरक्षण बिल को लेने के साथ ही मुस्लिम लीग की भूमिका निभा रही है। दूसरी ओर मायावती विभिन्न जातियों के भाईचारी रैलियाॅं करके उस भूमिका का निर्वहन कर रही है।
पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए 120 गाडि़यों के काफिले के साथ चलने की सूचना श्री शाही ने मुख्य चुनाव अधिकारी को फोन पर दी। इसके बाद तत्काल प्रभाव से डीएम और एसडीएम ने गाडि़यों के काफिले को तितर-बितर किया और श्री शाही के प्रति आभार व्यक्त किया। श्री शाही लगातार दो दिने से अपने विधान सभा क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान में लगे हैं।
श्री शाही ने आने वाले नव वर्ष 2012 के पूर्व सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि जनता अराजकता के खिलाफ एक नई सुबह का आगाज करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Rahul Gandhi : Electricity Situation in UP Has Collapsed

Posted on 26 December 2011 by admin

Shri Rahul Gandhi said on Monday that the system of electric supply in the whole of Uttar Pradesh has collapsed.

Shri Gandhi was responding to a request for a power station in Sidhauli in Sitapur on Monday where an elderly person requested him to get a power station for the area that remains plunged in darkness.

“You are talking about this place but let me tell you that the situation is same in the whole of UP,” he said.

Shri Gandhi while starting the third phase of his tours in UP said that all the programmes started by the UPA government were directly related to the rights of the people and it was the Congress alone that was concerned about the rights of the people.

“In 2004, we promised a Government of aam aadmi and we delivered it. As a result the country showed signs of development. The poor, farmers, common man, businessmen, industrialists all contributed and our country developed. We made only a single promise– that the government would work for the common man and we have lived up to it,” he said.

Shri Gandhi said that the UPA introduced MNREGA which was related to the right to employment.

“When MNREGA was launched, Ms Mayawati said that it would not serve any purpose.  She was right because MNREGA did not work in UP because her elephant gobbled up the money. Today, in other states, MNREGA has benefited millions across the country and has changed the lives of so many people. It has given them employment and self respect. Now that we are bringing the Food security Bill, and she says that it is impractical. The bill will ensure that no one goes hungry and she says it is impractical,” Shri Gandhi said.

He further said that UPA brought the RTI because getting information about the government is your right and RTI has also helped expose corruption. We brought RTE because education is your right. Midday meal was introduced to ensure healthy food for the children and now the UPA is bringing the Food Security Bill because food is your right.

Shri Gandhi said that it was UP that was responsible for the development of other states because labor from UP works in states like Haryana, Maharashtra, Delhi and even Ladakh.

Addressing the youth, Shri Gandhi said that the youth of UP had lost 22 years because the governments in the state had failed to build their future.

“For 22 years, you have voted for leaders who spoke about religion and caste but forgot development and progress. Now is the time to change your future. You gave them 22 years, give us 5 years and we will make UP a leading state. India will not shine unless UP shines,” he said.

Repeating his earlier  statement, Shri Gandhi said that there was no dearth of money for projects and programmes and added that  whenever the centre sends money for developmental projects, the ‘magic elephant’  in Lucknow gobbles up the money.

Shri Gandhi said that he was often ridiculed by other parties for visiting homes of the poor but added that he would continue to do so because he got to learn about the ground realities from his visits.

Shri Gandhi asked the youth to recognize the power they possess and use it in the coming elections to elect a government that is concerned and focused on issues related to development.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आदर्श आचार संहिंता के पालन में नगर पालिका प्रशासन ने हटवायी होर्डिंग्स

Posted on 26 December 2011 by admin

24 दिसम्बर को निवार्चन आयोग द्वारा विधान सभा चुनाव की तिथि घोषित कर दी। चुनाव की तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिंता लागू कर दी गयी। नगर के चैराहों पर तथा सड़कों के किनारगे पार्टी नेताओं की लगी होर्डिंग्स आदर्श आचार संहिता को मुॅह चिढ़ा रही हैं जिसे आज नगर पालिका ईओ मुशीर अहमद आनी टीम के साथ निकले तथा न्रर के मुख्य चैराहों पर लगी होर्डिंग्स हटवायी। नगर के करूणाश्रय  अस्पताल गेट के सामने लगी प्रदेश के पर्यटन राज्य मंत्री एवं  विधान सभा सीट लम्भुआ के विधायक वसपा प्रत्याशी विनोद सिंह की फोटो युक्त होर्डिंग को उतारने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। परन्तु जब नगर पालिका प्रशासक से इस बाबत जब जानकारी चाही तो उनका गोलमाल जवाब था। परन्तु देर शाम वह होर्डिंग भी प्रशासक ने हटवा दी। पूरे प्रदेश में निवार्चन आयोग  की सख्ती के बाद से ही पार्टी नेताओं की होर्डिंग्स एवं बैनर उतारे जा रहे हैं। जनपद के उपजिलाधिकारियों ने अभी भी शुरूआत नहीं की है। इस बार निवार्चन आयोग विधानसभा चुनावों को लेकर सख्त है, चुनाव तिथियों की घोषणा भी उसने सरकार की सहमति के बगैर ही की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नाना जी देशमुख के चित्र के आधार पर कांगे्रसी महासचिव दिग्विजय सिंह की टिप्पणी को अनुचित बताया

Posted on 26 December 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने अन्ना हजारे व प्रख्यात समाजसेवी नाना जी देशमुख के चित्र के आधार पर कांगे्रसी महासचिव दिग्विजय सिंह की टिप्पणी को अनुचित बताया है और कहा कि अन्ना हजारे व नाना जी देशमुख के चित्र से कांगे्रस को पे्ररित होना चाहिए।
प्रदेश प्रवक्ता एवं सदस्य विधान परिषद हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि कांगे्रसी समाजसेवियों के चित्र प्रायः नहीं दिखाई पड़ते। श्री दिग्विजय सिंह के चित्र आजमगढ़ के आरोपी आतंकी तत्वों के परिजनों के साथ छपे थे, श्री सिंह उन परिवारों के घर विलाप करने गए थे। श्री ंिसह व कांगे्रस को ऐसे चित्रों में ही वोट बैंक सधता दिखाई पड़ता है। दिग्विजय सिंह को बहुत पहले से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का फोबिया है, सम्प्रति वे अन्ना हजारे और संघ के रिश्तों के आधार पर अन्ना के आंदोलन की धार कुन्द करना चाहते हैं लेकिन उनका यह मंसूबा पूरा नहीं होगा।
श्री दीक्षित ने कहा कि अन्ना हजारे सत्ता के दावेदार नहीं हैं दलीय राजनीति से परे हैं। स्वाभाविक ही देश की जनता उन्हें प्यार देती है। कांगें्रस ने भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाया है। वह इसीलिए प्रभावी लोकपाल नहीं चाहती। अन्ना हजारे कांगे्रस पर हमलावर है। दिग्विजय सिंह जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं लेकिन दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं की बयानबाजी का आम जनता पर कोई प्रभाव नही होता। जनता उनके बयानों से मनोरंजन पाती है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि दिग्विजय ंिसह ऐसी सारी बातें सोनिया गांधी के कहे अनुसार ही बोल रहे हैं। उ0प्र0 की आमजनता कांगे्रस को इसका सबक सिखाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अस्पताल में दवाई, स्कूल में पढ़ाई औऱ खेतों में पानी के लिए भाजपा सरकार-उमा भारती

Posted on 26 December 2011 by admin

गौरीगंज - भाजपा की वरिष्ठ नेता व भाजपा लाओ-प्रदेश बचाओ अभियान की संयोजक उमा भारती ने आज यहां सभाओं को संबोधित करते हुए जनता से अपील की कि उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार व अपराध से मुक्ति दिलाने और सुशासन लाने के लिए भाजपा की सरकार बनाएं। भाजपा की सरकार बनेगी तो वायदा करती हूं कि गरीबो के बच्चो को स्कूलों में पढ़ाई, अस्पतालों मे दवाई मिलेगी, गांव मे बिजली और हर खेत में पानी पहुंचेगा।
उम्मीदवारों की घोषणा के बाद पहली बार उमा भारती प्रत्याशियों के समर्थन में इन्होना, हलियापुर और गौरीगंज में सभाओं को संबोधित कर रही थीं। भाजपा लाओ-प्रदेश बचाओ अभियान की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश को भ्रष्टाचार और अपराध से मुक्ति दिलानी है और प्रदेश में सुशासन लाने के लिए यह अभियान है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मिटाने के लिए अलादीन के चिराग की जरूरत नहीं है, उत्तर प्रदेश की यही पुलिस अपराधियों को जेल में भेजेगी और भाजपा की सरकार बनी तो कोई विधायक या मंत्री अपराधियों को छुड़ाने की पैरवी नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि यह सब बातें हवा-हवाई नहीं कर रही हूं, यह सब मैने मध्य प्रदेश में करके दिखाया है। मध्य प्रदेश में एक सप्ताह के भीतर जनता को अपराधों से मुक्ति मिली थी। साफ-सुथरे लोगों की सरकार और स्वच्छ हाथों में नेतृत्व हो तो प्रदेश की यही पुलिस जो मायावती के हाथों में हत्यारी पुलिस बनी है, वह अपराधियों से लड़ती हुई नजर आएगी।
सुश्री भारती ने कहा कि भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए भी ईमानदार मुख्यमंत्री जरूरी है, तभी सरकारी योजनाओं का पैसा सही ढंग से खर्च हो पाएगा। भाजपा की सरकार बनी तो चोर जेल में जाएंगे, उनकी संपत्ति जब्त होगी और उससे स्कूल, अस्पताल और सड़के बनेंगी।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हमला करते हुए कहा कि किसानों के भले के लिए कर्ज माफी की जरूरत नहीं, उनको बिजली, पानी और खाद-बीज की जरूरत है। किसानों को यह मिले तो वह खुद मनमोहन-सोनिया को कर्ज देंगे। उन्होंने घोषणा की कि भाजपा की सरकार बनी तो ऐसा कानून बनेगा कि गाय काटने वालों और नारी की इज्जत लूटने वालों को फांसी की सजा मिलेगी। उन्होंने तिलोई में महेंद्र सिंह, जगदीशपुर में रामलखन पासी, और गौरीगंज में तेजभान सिंह को जिताने की अपील की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

संतोष पाण्डेय आठवीं बार पुनः सपा प्रत्याशी बनाये गये

Posted on 26 December 2011 by admin

ऽ    कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

लम्भूआ 26 दिसम्बर। विधानसभा लम्भुआ से संतोष पाण्डेय को समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी बनाये जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं अधिसंख्य मतदाताआंे ने सपा मुखिया को बधाई दी है। आठवीं बार पुनः प्रत्याशी घोषित कर सपा मुखिया ने यह संदेश दिया है कि जिताऊ प्रत्याशी ही क्षेत्र में सपा की साइकिल चलायेगा। पूरे विधानसभा क्षेत्र में साईकिल ने सफ्तार पकड़ ली है। उसे झाड़-पोछ कर हवा भरी जा रही है जिससे पूरे रफ्तार से लखनऊ तक का सफर बेधड़क होकर पूरी करे। क्षेेत्र के अधिकतर ग्राम प्रधानों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने संतोष पाण्डेय को सपा का प्रत्याशी बनाये जाने पर एक दूसरे से गले मिलकर मुॅह मीठा करवाया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रत्याशियों की जनता के बीच की छवि व उसको क्रिया कलापो व्यवहारिकता पर प्रकाशन करना चाहिये

Posted on 26 December 2011 by admin

dscn0829उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन फैजाबाद द्वारा आयोजित मंडलीय सम्मेलन में उपजा प्रदेश अध्यक्ष रतन दीक्षित ने पत्रकारों को वर्तमान में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों व पार्टी के क्रिया कलाप और प्रत्याशियों की जनता के बीच की छवि व उसको क्रिया कलापो व्यवहारिकता पर प्रकाशन करना चाहिये जिससे विधानसभा में अच्छे छवि व अपराध जगत से दूर रहने वाले को भेजा जा सके। उपजा के महासचिव सर्वेश सिंह ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये पत्रकारों को सलाह दिया कि समाचार द्ववेश भाव से न लिखे जनता को हरआह से छिपीय हुई बुराइयों को उजागर करें। dscn0828उन्होंने कहाकि उपजा पत्रकारों के हरतरह की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा। मंण्डलीय सम्मेलन में फैजाबाद मंण्डल पाटनदेवी मंण्डल बस्ती मण्डल का पत्रकारों व उपजा के जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सम्मेलन को प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेश पाठक, सचिव त्रियुग नारायन एनयूजे के सदस्य राजेन्द्र पाण्डेय, डा0 नरेन्द्र तिवारी, प्रदीप पाठक, सुरेन्द्र अग्रवाल, इन्द्रभूषण पाण्डेय ने सम्बोधित किया सम्मेलन में सभी मण्डलों के पत्रकारगण भी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ब्राहा्रण समाज एक जुंटता के साथ सबक सिखाने का मन बना रहा है

Posted on 26 December 2011 by admin

देश को आजाद कराने में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले हाजारों लाखों ब्राहा्रण युवाओं के बलिदान को भुलाकर आजादी के बाद उन्हें पुरस्कार की ज्वाजा में जलने को विवश करने वाले नेताओं और पार्टीयों के प्रति इस चुनाव में ब्राहा्रण समाज एक जुंटता के साथ सबक सिखाने का मन बना रहा है। यह बात अखिले भारतीय ब्राहा्रण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने कही। श्री त्रिपाठी ने कहा प्रदेश में 17 प्रतिशत की आवादी होने के बावजूद भी समाज के ही जय चन्दों ने अवसर वादी बनकर अपना और सिर्फ अपने कुनबे के स्वार्थो की पूर्ति हेतु ब्राहा्रणों को निलाम किया। ब्राहा्रण अब जाग गया है। इन स्वार्थी और अवसरवादी लोगों की दाल अब गलने वाली नही है। इन्हें तथा इनके कुनबे को विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ेगा। ब्राहा्रणों ने मन बना लिया है कि जो भी दल ब्राहा्रण समाज के हितों को संरक्षित करेगी उसी के साथ ब्राहा्रण समाज खड़ा होगा। अब ब्राहा्रण किसी स्वार्थी के लिये शंख नही बजायेगा। उसे सबक सिखायेगा। बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता विरेन्द्र मिश्र बिरही, आचार्य अनुरूद्ध तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष अंजनी कुमार त्रिपाठी, महामंत्री श्याम नारायन चैबे, वन्दना चतुर्वेदी, मंयक दुवेदी, सी.पी. मिश्रा, के.के. शुक्ला आदि ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2011
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in