गौरीगंज - भाजपा की वरिष्ठ नेता व भाजपा लाओ-प्रदेश बचाओ अभियान की संयोजक उमा भारती ने आज यहां सभाओं को संबोधित करते हुए जनता से अपील की कि उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार व अपराध से मुक्ति दिलाने और सुशासन लाने के लिए भाजपा की सरकार बनाएं। भाजपा की सरकार बनेगी तो वायदा करती हूं कि गरीबो के बच्चो को स्कूलों में पढ़ाई, अस्पतालों मे दवाई मिलेगी, गांव मे बिजली और हर खेत में पानी पहुंचेगा।
उम्मीदवारों की घोषणा के बाद पहली बार उमा भारती प्रत्याशियों के समर्थन में इन्होना, हलियापुर और गौरीगंज में सभाओं को संबोधित कर रही थीं। भाजपा लाओ-प्रदेश बचाओ अभियान की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश को भ्रष्टाचार और अपराध से मुक्ति दिलानी है और प्रदेश में सुशासन लाने के लिए यह अभियान है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मिटाने के लिए अलादीन के चिराग की जरूरत नहीं है, उत्तर प्रदेश की यही पुलिस अपराधियों को जेल में भेजेगी और भाजपा की सरकार बनी तो कोई विधायक या मंत्री अपराधियों को छुड़ाने की पैरवी नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि यह सब बातें हवा-हवाई नहीं कर रही हूं, यह सब मैने मध्य प्रदेश में करके दिखाया है। मध्य प्रदेश में एक सप्ताह के भीतर जनता को अपराधों से मुक्ति मिली थी। साफ-सुथरे लोगों की सरकार और स्वच्छ हाथों में नेतृत्व हो तो प्रदेश की यही पुलिस जो मायावती के हाथों में हत्यारी पुलिस बनी है, वह अपराधियों से लड़ती हुई नजर आएगी।
सुश्री भारती ने कहा कि भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए भी ईमानदार मुख्यमंत्री जरूरी है, तभी सरकारी योजनाओं का पैसा सही ढंग से खर्च हो पाएगा। भाजपा की सरकार बनी तो चोर जेल में जाएंगे, उनकी संपत्ति जब्त होगी और उससे स्कूल, अस्पताल और सड़के बनेंगी।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हमला करते हुए कहा कि किसानों के भले के लिए कर्ज माफी की जरूरत नहीं, उनको बिजली, पानी और खाद-बीज की जरूरत है। किसानों को यह मिले तो वह खुद मनमोहन-सोनिया को कर्ज देंगे। उन्होंने घोषणा की कि भाजपा की सरकार बनी तो ऐसा कानून बनेगा कि गाय काटने वालों और नारी की इज्जत लूटने वालों को फांसी की सजा मिलेगी। उन्होंने तिलोई में महेंद्र सिंह, जगदीशपुर में रामलखन पासी, और गौरीगंज में तेजभान सिंह को जिताने की अपील की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com