देश को आजाद कराने में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले हाजारों लाखों ब्राहा्रण युवाओं के बलिदान को भुलाकर आजादी के बाद उन्हें पुरस्कार की ज्वाजा में जलने को विवश करने वाले नेताओं और पार्टीयों के प्रति इस चुनाव में ब्राहा्रण समाज एक जुंटता के साथ सबक सिखाने का मन बना रहा है। यह बात अखिले भारतीय ब्राहा्रण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने कही। श्री त्रिपाठी ने कहा प्रदेश में 17 प्रतिशत की आवादी होने के बावजूद भी समाज के ही जय चन्दों ने अवसर वादी बनकर अपना और सिर्फ अपने कुनबे के स्वार्थो की पूर्ति हेतु ब्राहा्रणों को निलाम किया। ब्राहा्रण अब जाग गया है। इन स्वार्थी और अवसरवादी लोगों की दाल अब गलने वाली नही है। इन्हें तथा इनके कुनबे को विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ेगा। ब्राहा्रणों ने मन बना लिया है कि जो भी दल ब्राहा्रण समाज के हितों को संरक्षित करेगी उसी के साथ ब्राहा्रण समाज खड़ा होगा। अब ब्राहा्रण किसी स्वार्थी के लिये शंख नही बजायेगा। उसे सबक सिखायेगा। बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता विरेन्द्र मिश्र बिरही, आचार्य अनुरूद्ध तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष अंजनी कुमार त्रिपाठी, महामंत्री श्याम नारायन चैबे, वन्दना चतुर्वेदी, मंयक दुवेदी, सी.पी. मिश्रा, के.के. शुक्ला आदि ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com