Archive | September, 2010

बाढ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जारी

Posted on 28 September 2010 by admin

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने निर्देश दिये हैं कि अधिकारी नियमित रूप से बाढ प्रभावित क्षेत्रों में सक्रिय रहकर कार्य करें। चिकित्सा तथा पशु चिकित्सा विभाग की टीमें बाढ प्रभावित क्षेत्रों में कैम्प लगाकर इलाज की कार्यवाही करें।

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) रामआसरे ने बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और नागरिकों से भी वार्ता की। उन्होंने बताया कि जमुना नदी का जल स्तर घटना शुरू हो गया है। सभी 43 बाढ चौकियों पर विभागों की टीमें सतत कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कराया जा रहा है ताकि अविलम्ब राहत/मुआवजा दिया जा सके। जनपद में कहीं से भी बाढ के प्रकोप से जनहानि या पशु हानि की सूचना नहीं है।

श्री रामआसरे ने बताया कि बाढ प्रभावित क्षेत्र में पशु चिकित्सा हेतु 20 टीमें लगाई गई हैं। कल 29 सितम्बर को नगला तल्फी में पशु चिकित्सा सहायता िशविर लगाया जा रहा है जहां पशुओं का टीकाकरण, पशुओं की चिकित्सा और दवाई वितरण की व्यवस्था रहेगी। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 ए0के0 कुलश्रेश्ठ ने बताया कि बाढ प्रभावित क्षेत्रों में 26621 पशुओं का टीकाकरण तथा 319 का चिकित्सा परीक्षण कर दवाई दी गई है।

अपर जिलाधिकारी (ना0आ0) सुशील कुमार मौर्य ने आज तहसीलदार सदर राजीव पाण्डेय आदि अधिकारियों के साथ बाढ प्रभावित क्षेत्रों तनौरा, समोगर, बुर्ज, मेहरा नाहरगंज का भ्रमण किया। श्री मौर्य ने बताया कि इन क्षेत्रों में मिट्टी का तेल व राशन का वितरण किया जा रहा है। लोगों ने भी वितरण की पुिश्ट की है। उन्होंने कोटेदारों को भी सचेत किया है कि सामग्री वितरण में लापरबाही न बरतें। उन्होंने बताया कि लोगों का कहना था कि स्वास्थ्य, पशु चिकित्सा आदि की टीमें कार्य कर रही हैं। पशुओं के चारे की फिलहाल तो आवश्यकता की पूर्ति हो रही है। परन्तु चारे में जंगली जीव आदि छिपे होने के कारण पशुओं को हानि की संभावना हो सकती है। अत: उन्होेंने साफ चारा उपलब्ध कराने की मंाग की। श्री मौर्य ने बताया कि पशुओं के चारे की कोई कमी नहीं है। पशु चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से चारे की आपूर्ति कराई जा रही है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रामरतन ने बताया कि बाढ ग्रस्त क्षेत्रों में सभी 43 बाढ चौकियों पर 43 बाढ टीमें कार्य कर रही हैं जिनमें 39 चिकित्सा अधिकारी एवं 89 पैरा मेडिकल स्टाफ कार्य कर रहा है और मरीजों का उपचार किया जा रहा है। पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि 24 कुओं और 157 हैण्डपम्पों की ब्लीचिंग डालकर विसंक्रमित किया गया है। किसी क्षेत्र से संक्रमक रोग की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।जिलाधिकारी ने बाढ का पानी उतर जाने पर विशेश सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पंचायत निर्वाचन स्वतन्त्र एवं निश्पक्ष कराने हेतु कार्मिकों को गहन प्रिशक्षण आदशZ आचार संहिता का अनुपालन सुनििश्चत करायें

Posted on 28 September 2010 by admin

मतदान स्थल पर स्वतन्त्र एवं निश्पक्ष चुनाव कराना पीठासीन अधिकारी का परम कर्तव्य है जिसके लिए उसे विशेश अधिकार प्रदान किये गये हैं। पीठासीन अधिकारी तथा अन्य मतदान अधिकारियों को मतदान शान्तिपूर्ण एवं सुचारू संचालन हेतु सजग रहना चाहिए। पीठासीन अधिकारी की डायरी में प्रत्येक महत्वपूर्ण घटना का उल्लेख अवश्य किया जाये। आदशZ आचार संहिता का अनुपालन भी सुनििश्चत कराया जाये।

मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर0के0 श्रीवास्तव आज सूरसदन में मतदान कार्मिकों के प्रिशक्षण सत्र को सम्बोधित कर रहे थे। निर्वाचन प्रिशक्षण में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट भाग ले रहे हैं। यह प्रिशक्षण कार्य 28 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक दो पारियों में प्रात: 10 से 01 बजे तक तथा अपरान्ह 2 से 5 बजे तक आयोजित किये जा रहे हैं।

अपर जिलाधिकारी (भू0अ0)/प्रभारी अधिकारी प्रिशक्षण वी0के0 सिंह ने विस्तार से आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रिशक्षण में पूरी जिज्ञासा और जागरूकता से भाग लें। किसी भी प्रकार की कोई शंका आदि का निवारण भी सम्बंधित अधिकारी से करा लें।

श्री सिंह ने मतदान सामग्री, मतपत्रों की जांच, मतदान स्थल की स्थापना और मतदान अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन के बारे में बताया। उन्होेंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के सुव्यवस्थित और दक्षता पूर्ण ढंग से संचालन के लिए अधिकारियों को आयोग के निर्देशानुसार कार्य विभाजन किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस निर्वाचन में प्रत्येक पीठासीन अधिकारी के साथ चार मतदान अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। पीठासीन अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग से जारी आदशZ आचार संहिता का पालन करायेंगे जैसे-मतदान केन्द्र से 100 मीटर की परिधि में कोई भी प्रचार आदि न हो तथा 200 मीटर की परिधि में कोई भी स्टाल आदि न लगाये जायें। उन्होेंने कहा कि यह भी देखलें कि उम्मीदवारों के कार्यकत्र्ताओं व्दारा मतदाताओं को जो पर्ची जारी की गई है उस पर कोई प्रतीक या उम्मीदवार का नाम न हो।

प्रिशक्षण में मतपेटियॉं तैयार करने और उन्हें बन्द कर सील करने की विधि की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण का मतदान 11 अक्टूबर को, िव्दतीय चरण का मतदान 14 अक्टूबर, तृतीय चरण का 20 अक्टूबर और चतुर्थ चरण के लिए मतदान 25 अक्टूबर को होगा। मतदान हेतु पोलिंग पार्टियां एक दिन पूर्व ही विकास खण्ड मुख्यालयों से प्रस्थान करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री तथा यू पी ए की अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिए जाने हेतु एक मेमोरैनडम प्रेषित किया गया है

Posted on 28 September 2010 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को  भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री तथा यू पी ए की अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिए जाने हेतु एक मेमोरैनडम प्रेषित किया गया है. इसमें वरिष्ठ अधिवक्ता तथा पूर्व विधि मन्त्री शान्ति भूषण द्वारा सुप्रीम कोर्ट के कई पूर्व मुख्य न्यायाधीशों के ऊपर लगाए गए आरोपों ने सम्बन्ध में अनुरोध किया गया है. इसमें निवेदन किया गया है कि जिस प्रकार से शान्ति भूषण और उनके पुत्र प्रशान्त भूषण, जो स्वयं भी एक वरिष्ठ अधिवक्ता हैं, ने पूर्व मुख्य न्यायाधीशों पर आरोप लगाए हैं उससे यह आवश्यक हो गया है कि इस पूरे प्रकरण  की जांच मात्र न्यायपालिका के स्तर से ना हो कर एक स्वतन्त्र जांच समिति द्वारा कराइ जाए.

इसमें विशेष कर प्रा—तिक न्याय के सिद्धान्तष्कोई व्यक्ति अपने ही मामले में जज न रहेष् तथा ष्सारी न्यायिक प्रक्रिया इस प्रकार संपादित होनी चाहिए जिससे सभी लोगों को अपनी बात कहने का अवसर मिलेष् के आधार पर नेशनल आरåटीå आईå  फोरम तथा आईåआरå डीå एसå  नामक लखनऊ के दो सामाजिक संगठनों द्वारा यह मांग रही गई है कि इस मामले में जांच के लिए एक स्वतन्त्र जांच कमिटी बनायीं जाए जिसमे भारत के मुख्य न्यायाधीश, केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल के एक कैबिनेट  मन्त्री,  लोक सभा में विपक्ष के नेता  तथा मेधा पाटेकर एवं अन्ना हजारे जैसे कोई दो पूर्णतया निर्विवाद छवि वाले दो सामजिक कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाए. हम ने यह भी मांग रखी है कि यह जांच कमिटी छह माह में अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दे.

हमारा यह  भी मानना है कि यदि शान्ति भूषण द्वारा लगाए गए आरोप गलत साबित होते हैं तो उनके विरुद्ध अवमानना सम्बंधित कठोरतम कार्यवाही होनी चाहिए पर किसी भी दशा में मामले में जांच होने में देर नहीं ही क्योंकि  इससे न्यायपालिका की साख पर एक गहरा धक्का लगेगा.
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा रामजन्मभूमि बाबरी मिस्जद जमीन के मालिकाना हक के मुद्दे पर आज दिये गये निर्णय का उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी सम्मान करती है

Posted on 28 September 2010 by admin

माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा रामजन्मभूमि बाबरी मिस्जद जमीन के मालिकाना हक के मुद्दे पर आज दिये गये निर्णय का उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी सम्मान करती है। इस निर्णय के मद्देनज़र अब मा0 उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ द्वारा प्रस्तावित निर्णय सुनाये जाने के पश्चात सभी नागरिकों का यह दायित्व है कि शान्ति, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा बनाये रखें और मा0 उच्च न्यायालय द्वारा आने वाले निर्णय का सम्मान करें।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने सभी प्रदेशवासियों से शान्ति, सौहार्द एवं साम्प्रदायिक एकता की मिसाल प्रस्तुत करते हुए अदालत के निर्णय का सम्मान करने की अपील की है।

प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव ने कहा है कि हो सकता है कि कुछ शरारती तत्व इस निर्णय की आड़ में आपसी राजनीतिक रोटियां सेककर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करें, इसलिए सभी शान्तििप्रय और न्यायिक प्रक्रिया में यकीन रखने वाले लोगों का यह दायित्व होगा कि वह हर हालत में संयम बरतते हुए आपसी भाईचारे और साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल प्रस्तत करें।

गौरतलब है कि मा0 उच्च न्याायलय के द्वारा निर्णय आने के बाद भी यदि कोई पक्ष यह महसूस करता है कि उसे न्याय नहीं मिला है तो उसके लिए मा0 उच्चतम न्यायालय के दरवाजे पर जाने का विकल्प खुला है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 में आयी भीषण बाढ़ से हुई व्यापक पैमाने पर जन-धन एवं पशुधन की….

Posted on 28 September 2010 by admin

उ0प्र0 में आयी भीषण बाढ़ से हुई व्यापक पैमाने पर जन-धन एवं पशुधन की हानि एवं फसलों के नुकसान तथा प्रदेश सरकार द्वारा बाढ़ राहत में की जा रही लापरवाही की ओर केन्द्र सरकार का ध्यान आ—ष्ट करने के लिए उ0प्र0 कंाग्रेस का एक प्रतिनिधिमण्डल राष्ट्रीय महासचिव एवं उ0प्र0 के प्रभारी श्री दिग्विजय सिंह एवं प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी के साथ आज नई दिल्ली में प्रधानमन्त्री डॉ0 मनमोहन सिंह से मिला और ज्ञापन सौंपा।

प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमन्त्री डॉ0 सिंह ने 30मिनट तक प्रतिनिधिमण्डल की बातों को ध्यान से सुना और बाढ़ की जिलेवार विभीषिका के बारे में सवाल किया। इस दौरान प्रधानमन्त्री ने प्रतिनिधिमण्डल को बताया कि उन्हें प्रदेश की मुख्यमन्त्री का एक पत्र मिला है, जिसमेें 2हजार करोड़ रूपये राहत के तौर पर केन्द्र से मांग की गई है परन्तु नेशनल कलेमिटी फण्ड(राष्ट्रीय आपदा कोष) से धन लेने के लिए जिस प्रकार के फारमेट पर प्रदेश सरकार द्वारा सूचना भेजा जाना वांछित है अभी तक वह केन्द्र सरकार को नहीं मिला। इसके बावजूद प्रधानमन्त्री ने आश्वस्त किया कि केन्द्र सरकार की ओर से भरपूर मदद की जायेगी।

प्रतिनिधिमण्डल ने प्रधानमन्त्री को बताया कि बाढ़ से हुए जन-धन-फसल का जो आंकड़ा प्रदेश सरकार द्वारा दिया जा रहा है, उससे कहीं अधिक नुकसान हुआ है। उ0प्र0 में स्थानीय प्रशासन द्वारा बाढ़ राहत कैम्पों में पानी, भेाजन, सफाई, स्वास्थ्य और दूसरी अन्य आवश्यक सुविधाओं की घोर कमी की ओर ध्यान आकषिZत करते हुए ज्ञापन में कहा है कि बाढ़ पीड़ितों का इन कैम्पों में भी हाल बेहाल है। स्थानीय लोगों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा जो प्रयास किये जा रहे हैं उसके कारण ही लोगों का जीवन बचाया जा सक रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि पहले से ही डेंगू, मलेरिया, टायफाइड जैसी गम्भीर बीमारियां लोगों की जीवनलीला समाप्त कर रही हैंयदि स्थिति न सुधरी तो बाढ़ के घटने पर और बड़े पैमाने पर महामारी फैलेगी। इसके लिए आवश्यक है कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों एवं राहत शिविरों में पानी के उतरने के बाद दवाओं का छिड़काव तत्काल किया जाय।

प्रतिनिधिमण्डल ने प्रधानमन्त्री को सौंपे ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार ने वर्ष 2009 में सूखाग्रस्त क्षेत्रों के किसानों के लिए 631करोड़ रूपये की राहत राशि उपलब्ध करायी थी जिसे अभी तक किसानों को वितरित नहीं किया गया है।

प्रधानमन्त्री से प्रतिनिधमण्डल ने आग्रह किया कि बाढ़ से व्यापक पैमाने पर हुई जन-धन एवं मवेशियों की हानि एवं फसलों के नुकसान के सम्पूर्ण आंकलन करने हेतु केन्द्र सरकार का एक दल उ0प्र0 भेजें और उ0प्र0 के बाढ़ पीड़ितों एवं बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों के लिए अतिशीघ्र राहत पैकेज देने के साथ ही राहत वितरण भी सुनिश्चित करें।

प्रधानमन्त्री से मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने आरोप लगाया कि बाढ़ और बाढ़ पीड़ितों की ओर से प्रदेश सरकार पूरी तरह संवेदनहीन हो गई है और केवल राहत के लिए 2हजार करोड़ रूपये तो मांग रही है लेकिन जिस तरह के प्रारूप पर उसे केन्द्र सरकार के पास भेजना चाहिए, उसे नहीं भेजा। सिर्फ चिट्ठही लिखने भर से केन्द्रीय सहायता नहीं मिल जाती। इसके लिए निर्धारित प्रक्रिया है जिसे पूरा करने पर सुश्री मायावती को ध्यान देना चाहिए। जुबानी जमा खर्च से काम नहीं चलेगा। सुश्री मायावती को बाढ़ पीड़ितों के आंसू पोंछने हेतु गम्भीरता का परिचय देना चाहिए।

मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिनिधिमण्डल में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कंाग्रे्रस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी, कंाग्रेस विधानमण्डल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी, राष्ट्रीय सचिव श्री परवेज हाशमी, श्री जयदेव जेना, श्री अविनाश पाण्डेय, केन्द्रीय मन्त्री श्री सलमान खुशीZद एवं श्री जितिन प्रसाद, पूर्व मुख्यमन्त्री श्री रामनरेश यादव, एमएलसी श्री नसीब पठान, पूर्व सांसद बेगम नूर बानो, पूर्व सांसद श्री हरिकेश बहादुर, सांसद श्री विनय पाण्डेय, श्री प्रवीण सिंह ऐरन, श्री पी0एल0पुनिया, विधायक श्री संजय कपूर एवं श्री पंकज मलिक शामिल रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माननीया मुख्यमन्त्री जी सुश्री मायावती जी ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय की पीठ द्वारा अयोध्या मामले में मा0 उच्च न्यायालय के द्वारा निर्णय घोषित करने का रास्ता साफ करते ही कानून व्यवस्था के सम्बंध में आपात बैठक बुलाई

Posted on 28 September 2010 by admin

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने प्रदेश की जनता से अमन-चैन कायम रखने व शरारती तत्वों से सावधान रहने तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की साम्प्रदायिक ताकतों को प्रदेश में अमन-चैन बिगाड़ने की किसी को भी छूट नहीं दी जायेगी और ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा अर्थात कानून व्यवस्था के मुद्दे पर मेरी सरकार कोई समझौता नहीं करेगी-माननीया मुख्यमन्त्री जी
उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने मा0 सर्वोच्च न्यायालय की तीन जजों की बेंच द्वारा अयोध्या विवाद के बारे में दिये गये निर्णय के बाद कानून व्यवस्था से जुडे़ वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की आज एक आपात बैठक अपने निवास पर बुलाई जिसमें माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कानून व्यवस्था की स्थिति की गहन समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिये कि पूर्व में 24 सितम्बर को मा0 उच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या विवाद के सम्बंध में दिये जाने वाले निर्णय के परिप्रेक्ष्य में कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से जो तैयारियां की गईं थीं, उनको तत्काल कड़ाई से लागू किया जाये।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने पुलिस एवं प्रशासन के सर्वोच्च अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि किसी भी हालत में साम्प्रदायिक तत्वों को प्रदेश में अमनचैन से खिलवाड़ करने की अनुमति न दी जाये और ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटा जाये। माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने समीक्षा बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि 24 सितम्बर को हाईकोर्ट में आने वाले निर्णय के परिप्रेक्ष्य में जो सभी तैयारियां पुलिस एवं प्रशासन द्वारा की गई थीं और जिनको माननीय सर्वोच्च न्यायालय में 28 सितम्बर को इस प्रकरण से सम्बंधित सुनवाई तक यथावत लागू किये जाने के निर्देश दिये गये थे, उसी क्रम में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी गण प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए उन्हीं दिशा निर्देशों के क्रम में आगे भी कार्यवाही सुनिश्चित करें।

सुश्री मायावती जी ने कहा कि उनकी सरकार किसी भी हालत में प्रदेश में अमनचैन कायम रखने के लिए कटिबद्ध है और इसके लिए विगत लगभग दो माह से लगातार विभिन्न स्तरों पर कार्यवाही करके यह सुनिश्चित किया गया है कि मा0 उच्च न्यायालय के अयोध्या प्रकरण में निर्णय आने के पश्चात् भी प्रदेश में हर हालत में अमनचैन कायम रहे। उन्होंने सभी अधिकारियों को इस दृष्टि से पिछले महीने 18 अगस्त को विस्तृत निदेंZश दिये थे जिन पर अब कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उनसे यह भी अपेक्षा की कि मा0 उच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या प्रकरण में घोषित किये जाने वाले निर्णय के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश में अमन चैन सुनिश्चित किया जाये। माननीया मुख्यमन्त्री जी ने 30 सितम्बर को मा0 उच्च न्यायालय द्वारा दिये जाने वाले निर्णय के परिप्रेक्ष्य में मा0 उच्च न्यायालय की इलाहाबाद एवं लखनऊ बेंच में सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इन्तजाम किये जाने के भी निर्देश दिये।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने यह भी निर्देश दिये कि सभी जिलों के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इस संवेदनशील प्रकरण की आड़ में असामाजिक तत्व कानून-व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को खराब न कर सकें। उन्होंने प्रशासिनक एवं अभिसूचना तन्त्र को भी पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के सभी महत्वपूर्ण धार्मिक, सामाजिक व ऐतिहासिक स्थलों की हर मामले में कड़ी नज़र रखी जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि यह भी सुनिश्चित किया जाये कि शरारती तत्व अफवाह फैला कर लोगों को गुमराह न करने पायें।

माननीया मुख्यमन्त्री जी के आवास पर बुलाई गई इस आपात बैठक में प्रदेश के कैबिनेट सचिव श्री शशांक शेखर सिंह, प्रमुख सचिव गृह श्री कुंवर फतेहबहादुर, पुलिस महानिदेशक श्री कर्मवीर सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था श्री बृजलाल के अलावा अन्य वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अखिलेश यादव ने तात्कालिक रूप से जहॉ समाजवादी छात्रसभा सहित सभी युवा संगठनों से बाढ़ राहत कार्यो में…..

Posted on 28 September 2010 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने तात्कालिक रूप से जहॉ समाजवादी छात्रसभा सहित सभी युवा संगठनों से बाढ़ राहत कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आव्हान किया वहीं उन्हें आगे अन्याय और ‘ाोशण के खिलाफ संघशZ करने के लिए तैयार रहने को भी कहा। उन्होने कहा, केन्द्र और राज्य सरकारें लोकतन्त्र विरोधी हैं। छात्रसंघों पर ताला लगा दिया गया है। शिक्षा मंहगी की जा रही है। कन्या विद्याधन और बेकारी भत्ते की जनहित की योजनाएं रद्द कर दी गई है। समाजवादी नौजवानों के लिए लोकतन्त्र को बचाने की बड़ी चुनौती है।

112

श्री यादव आज यहां समाजवादी छात्रसभा की राज्य कार्यकारिणी, जिलाध्यक्षों एवं जनपद प्रभारियों की बैठक को समाजवादी पार्टी मुख्यालय (19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ) में संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील यादव ने की। बैठक को महासचिव श्री ओमप्रकाश सिंह प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी, श्री अरविन्द सिंह, श्री राजपाल कश्यप, श्री संजय लाठर, श्री कृश्णमूर्ति सिंह यादव, श्री दीपक मिश्राश्री राम सिंह राणा, सुश्री सुमन यादव ने भी संबोधित किया।

28
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अलावा किसी अन्य दल ने युवाओं के लिए कोई संघशZ नहीं किया है। कांग्रेस का नेतृत्व खोखला और यथास्थितिवादी है। कामनवेल्थ खेलों में युवाओं के नाम पर एक लाख करोड़ का घोटाला हुआ है। केन्द्र की सरकार इसके लिए सीधे-सीधे दोशी है। धोखे की राजनीति का मुकाबला जागरूक नौजवान ही कर सकते हैं।

श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में तो बसपा सरकार में भ्रश्टाचार की हद नहीं रह गई है। बाढ़ राहत के नाम पर लूट हो रही है। शिक्षामन्त्री तक भ्रश्टाचार से अछूते नहीं है। राज्य में लोकतन्त्र एवं संवैधानिक मर्यादाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है इस भ्रश्टाचारी एवं लूट की सरकार का विरोध किया जाएगा। उन्होने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का वाहक समाजवादी छात्रों का नेतृत्व ही हो सकता है। गांधी, जे0पी0, लोहिया और श्री मुलायम सिंह यादव की आशाओं का केन्द्र युवा नेतृत्व ही रहा है।

बैठक के मुख्य अतिथि श्री यादव ने छात्र जागरूकता सप्ताह की सफलता के लिए नौजवानों को बधाई दी और अपना संघशZ जारी रखने को कहा। उन्होने  कहा कि युवा वर्ग में राजनीतिक चेतना जगाने की जिम्मेदारी समाजवादी छात्रसभा की है। इसने विश्वविद्यालयों, कालेजों में समाजवादी विचारधारा को पहुंचाया और श्री मुलायम सिंह यादव की सरकार की उपलब्धियों से युवाओं को परिचित कराया।उन्होने इस कार्य में आधुनिक माध्यमों के इस्तेमाल का भी सुझाव दिया।

बैठक में छात्रसभा के सफल कार्यक्रमों के प्रेरणा स्रोत श्री अखिलेश यादव का छात्रों/युवकों द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि छात्रसभा की रचनात्मक भूमिका के कारण छात्रों एवं छात्राओं में विशेश रूचि पैदा हुई है और उन्हें लगता है कि युवा पीढ़ी के लिए समाजवादी विचारधारा ही विकल्प है। छात्रसभा स्वस्थ ‘ौक्षिक व्यवस्था सहित पर्यावरण एवं रचना के कार्यो में सक्रिय है। बैठक में विश्वविद्यालयों में पांच गुना फीस वृद्धि की निन्दा की गई।

छात्र नेताओं ने यह भी संकल्प लिया कि भारतीय राजनीति के परिवर्तन के लिए संशशZ का केन्द्र उत्तर प्रदेश ही है। श्री मुलायम सिंह यादव लोकतन्त्र की सशक्त आवाज है। उनके नेतृत्व में समाजवादी पार्टी को 2012 में विधान सभा चुनावो में बहुमत में लाना है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में चारों पदों के लिए अलग रंग के मतपत्र

Posted on 28 September 2010 by admin

जनपद में लगभग 17 लाख 27 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2010 में जनपद में लगभग 17 लाख 27 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। निर्वाचन हेतु सभी व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है और नामाकंन की प्रक्रिया चल रही है।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत अभिजात ने बताया कि निर्वाचन में चारों पदों के लिए मतपत्र का रंग अलग अलग रहेगा। उन्होंने बताया कि सदस्य ग्राम पंचायत के मतपत्र का रंग सफेद तथा ग्राम प्रधान के लिए मतपत्र का रंग हरा रहेगा। सदस्य क्षेत्र पंचायत के पद के निर्वाचन हेतु मतपत्र नीला और सदस्य जिला पंचायत के निर्वाचन हेतु मतपत्र का रंग गुलाबी रहेगा।

उन्होंने बताया कि जनपद आगरा में 115 न्याय पंचायतें और 636 ग्राम पंचायते है जनपद में पंचायत निर्वाचन हेतु 1282 मतदान केन्द्र और 2873 मतदान स्थल बनाये गये है। मतदान कार्मिको के दल में पांच प्रति पार्टी कार्मिक लगाये गये है और कुल 14365 मतदान कार्मिक तैनात किये गये है। उन्होंने बताया कि मतगणना हेतु 1150 मतगणना कार्मिक तैनात किये गये है।

अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्री राम आसरे ने बताया कि कार्मिको दो बार सद्यन प्रिशक्षण देने की व्यवस्था की गई है। प्रथम चरण में सूरसदन में 28 सितम्बर से प्रिशक्षण का सत्र आयोजित किये जा रहे है जो कि प्रतिदिन दो पारियों में प्रात: 10 सें 01 बजे और अपरान्ह में 2 से 5 बजे तक होगें। उन्होंने बताया कि मतदान कार्मियों के ड्यूटी पत्र में प्रिशक्षण के बारे में भी उल्लेख अंकित है। उन्होंने कहा है कि सभी मतदान कार्मिक इन प्रिशक्षण सत्रों में अनिवार्य रूप से भाग लें ताकि निर्वाचन कार्य को सुगमता और पारदिशZता के साथ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्पन्न कराया जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आगरा में यमुना नदी का जल स्तर में बृद्वि स्थिर: कल से जल स्तर घटेगा अधिकारियों ने बाढ ग्रस्त क्षेत्रों का व्यापक भ्रमण किया

Posted on 28 September 2010 by admin

यमुना नदी का जल स्तर आगरा में आज 499.6 फीट रहा जो कि स्थिर बना हुआ है और शनै: शनै: घटने की सम्भावना है। मथुरा में यमुना जल स्तर घटने लगा है और धीरे-धीरे आगरा में घटना शुरू हो जायेगा। जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि बाढ चौकियों और बाढ प्रभावित क्षेत्र में भ्रमण शील रहकर राहत कार्य सुचारू रूप से संचालित करायें। उन्होंने बताया कि प्रशासन बाढ से प्रभावित क्षेत्रों में कार्यो के प्रति सजग है और तत्परता से कार्यवाही की जा रही है।

अपर जिलाधिकारी (वि/रा) राम आसरे, एस.डी.एम सदर श्रीमती शीतल वर्मा, तहसीलदार राजीव पाण्डे आदि अधिकारियों ने बाढ प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थिति का अवलोकन किया और प्रभावित लोगो से वार्ता की। उन्होंने कैलाश, बाईपुर, स्वामीबाग, नगला नाथु, समोगर, नाहरगढ आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया। श्री राम आसरे ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधान के खातों में पॉच-पॉच हजार रूपये दिये गये है और दवा छिडकाव के निर्देश दिये गये है । ग्रामीण क्षेत्रों में दवा छिडकाव किया जा रहा है। श्री राम आसरे ने बताया कि प्रशासन हर बिन्दु पर सर्तक नज़र रखे हुए है और राहत कार्यो के लिए पर्याप्त धनरािश प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई  है। उन्होंने बताया कि कैलाश पर लगाये गये राहत कैम्प पर 26 परिवार ठहराये गये और यहां लगभग 200 व्यक्तियों के भोजन आदि की उत्तम व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि समोगर में भी राहत िशविर में भोजन आदि की व्यवस्थाए सुनििश्चत की गई है।

श्री राम आसरे ने बताया कि जनपद में 43 बाढ चौकियां स्थापित की गई है और सभी पर स्टाफ 24 घन्टे तैनात है। उन्होंने जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर राहत कार्यो, सफाई, चिकित्सा सुविधा सुलभ कराना सुनििश्चत करें। उन्होंने यमुना किनारे बाढ से क्षतिग्रस्त फसलों की हानि का सर्वे कराने के निर्देश दिये है ताकि तत्परता से राहत देने की कार्यवाही की जा सके।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राम रतन ने बताया कि सभी 43 बाढ चौकियों पर 43 मेडिकल टीमें कार्य कर रही है, जिसमें 39 चिकित्सा अधिकारी एवं 89 पैरा मेडिकल स्टाफ कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया 26 सितम्बर तक 11773 मरीजों का उपचार किया गया 2264 बुखार के रोगियों की रक्त पटि्टकाएं बनायी गई, 30078 क्लोरीन टेवलेट वितरित की गई। उन्होंने बताया कि 24 कंुओं तथा 157 हैण्डपम्पों को ब्लीचिंग डालकर विसंक्रमित किया गया । उन्होंने बताया कि किसी क्षेत्र से संक्रामक रोग की सूचना प्राप्त नही हुई है। उन्होंने बताया नगर निगम के अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला मलेरिया अधिकारी के माध्यम से एन्टी लारवा तथा फोंगिग भी ग्रामीण क्षेत्रों में कराई जा रही है।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि बाढ प्रभावित क्षेत्र में 23665 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है और बाढ प्रभावित क्षेत्र में 224 पशुओं की चिकित्सा की गई है।

जिलाधिकारी ने सचेत किया है कि बाढ राहत कार्यो में किसी भी स्तर पर लापरबाही न बरतें। उन्होंने  बाढ समाप्त होने के बाद सफाई आदि की व्यवस्था अभी से सुनििश्चत कराने के निर्देश दिये है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तमिलनाडु पर्यटन ने मनाया आगरा में विश्व पर्यटन दिवस

Posted on 28 September 2010 by admin

तमिलनाडु सरकार के आगरा ईदगाह कालोनी स्थित तमिल नाडु पर्यटन कार्यालय पर विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पर्यटन व्यवसाय से जुडी विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों और स्कूलों की छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप निदेशक सूचना राज गोपाल सिंह वर्मा ने पर्यटक  की महत्ता बताते हुए। हुए कहा कि आज के सन्दर्भ में पर्यटन व्यवसाय तेजी से बढ रहा है लोगो मे एक दूसरे की संस्तुति और पर्यटन स्थलों की जानकारी की जिज्ञासा बढी है।
111

श्री वर्मा ने कहा कि तमिलनाडु सरकार के आगरा स्थित कार्यालय के माध्यम से तमिलनाडु के बारे में विस्तृत जानकारी पर्यटकों मिलती है और पर्यटन को प्रोत्साहन भी मिला है। वििशश्ट  अतिथि भारत पर्यटन के प्रबन्धक रामकृश्ण और पुरात्तव विभाग के ताज महल प्रभारी डा0 आर0 के0 दीक्षित ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर होटल ट्रैबल्स एजेन्सी, तथा पर्यटन व्यवसाय के व्यक्तियों ने भी प्रतिभाग कर पर्यटन का महत्व बताया।
तमिलनाडु पर्यटन कार्यालय के पर्यटन अधिकारी एम0आर0 िशन्नादुरई  ने आगन्तुकों का स्वागत किया और सभी प्रतिभागियो को स्मृति चिन्ह भेंट किये। श्री िशन्नादुरई ने तमिलनाडु के पर्यटन तथा धार्मिक स्थलों , वहां पर्यटन सुविधाओं और तमिलनाडु पर्यटन विकास निगम द्वारा पैकेज टूर आदि के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि देश की एकता, अखण्डता और सद्भाव की भावना को बलवती बनाने में पर्यटल का महत्वपूर्ण स्थान है।

इस अवसर पर केन्दीय विद्यालय नं0-3, प्रतिक्षा, केन्द्रीय विद्यालय-2 की समीक्षा गोपीचन्द िशवहरे स्कूल की रंजीता ,सोनम, एंग्लोबंगाली स्कूल की नीलोफर आदि छात्राओं की  पेंटिग सराहनीय रही। श्री िशन्नादुरई ने सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2010
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in