तमिलनाडु सरकार के आगरा ईदगाह कालोनी स्थित तमिल नाडु पर्यटन कार्यालय पर विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पर्यटन व्यवसाय से जुडी विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों और स्कूलों की छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप निदेशक सूचना राज गोपाल सिंह वर्मा ने पर्यटक की महत्ता बताते हुए। हुए कहा कि आज के सन्दर्भ में पर्यटन व्यवसाय तेजी से बढ रहा है लोगो मे एक दूसरे की संस्तुति और पर्यटन स्थलों की जानकारी की जिज्ञासा बढी है।
श्री वर्मा ने कहा कि तमिलनाडु सरकार के आगरा स्थित कार्यालय के माध्यम से तमिलनाडु के बारे में विस्तृत जानकारी पर्यटकों मिलती है और पर्यटन को प्रोत्साहन भी मिला है। वििशश्ट अतिथि भारत पर्यटन के प्रबन्धक रामकृश्ण और पुरात्तव विभाग के ताज महल प्रभारी डा0 आर0 के0 दीक्षित ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर होटल ट्रैबल्स एजेन्सी, तथा पर्यटन व्यवसाय के व्यक्तियों ने भी प्रतिभाग कर पर्यटन का महत्व बताया।
तमिलनाडु पर्यटन कार्यालय के पर्यटन अधिकारी एम0आर0 िशन्नादुरई ने आगन्तुकों का स्वागत किया और सभी प्रतिभागियो को स्मृति चिन्ह भेंट किये। श्री िशन्नादुरई ने तमिलनाडु के पर्यटन तथा धार्मिक स्थलों , वहां पर्यटन सुविधाओं और तमिलनाडु पर्यटन विकास निगम द्वारा पैकेज टूर आदि के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि देश की एकता, अखण्डता और सद्भाव की भावना को बलवती बनाने में पर्यटल का महत्वपूर्ण स्थान है।
इस अवसर पर केन्दीय विद्यालय नं0-3, प्रतिक्षा, केन्द्रीय विद्यालय-2 की समीक्षा गोपीचन्द िशवहरे स्कूल की रंजीता ,सोनम, एंग्लोबंगाली स्कूल की नीलोफर आदि छात्राओं की पेंटिग सराहनीय रही। श्री िशन्नादुरई ने सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com