Archive | September 27th, 2010

पंचायत निर्वाचन हेतु अधिगृहीत वाहन अनिवार्य रूप से कल उपलब्ध करादें।

Posted on 27 September 2010 by admin

अपर जिलाधिकारी (ना0आ0)  ए0के0 मौर्य ने बताया है कि पंचायत निर्वाचन हेतु विभिन्न विभागों के वाहन अधिगृहीत किये गये हैं। इनके अधिग्रहण हेतु आदेश भी तामील करा दिये हैं, परन्त अभी भी कुछ विभागों ने वाहन उपलब्ध नहीं कराये हैं जिससे निर्वाचन कार्य में बाधा हो रही है।

उन्होंने चेतावनी दी है कि विभागीय अधिकारी का व्यक्तिगत दायित्व होगा कि सोमवार को प्रात: अपने वाहन ड्यूटी परिसर में उपलब्ध करादें अन्यथा सुसंगत धाराओं में एफ0आई0आर0 दर्ज करा दी जायेगी और विभागीय अधिकारी व्यक्तिगत रूप से भी जिम्मेदार होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राश्ट्रमण्डल खेलों के दौरान अतिथियों के स्वागत हेतु उत्तम व्यवस्थाएं

Posted on 27 September 2010 by admin

मण्डलायुक्त सुधीर एम0 बोवडे ने कहा है कि राश्ट्रमण्डल खेलों के दौरान आगरा आने वाले अतिथियों के लिए सभी व्यवस्थाएं उच्च कोटि की सुनििश्चत की जायें ताकि खिलाडी एक यादगार लेकर वापस जायें। उन्होंने अधिकारियों की टीम वार ड्यूटी लगाने और गाइडों के प्रिशक्षण हेतु निर्देश दिये हैं।

110

श्री बोबडे आज सायं स्वयं आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक में स्पेशल शताब्दी ट्रेन से 5 अक्टूबर से खेलों के दौरान आने वाले वििशश्ट अतिथियों तथा खिलाडियों आदि के आगमन पर व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।

डी0आर0एम0 रेलवे देवेश मिश्रा ने बताया कि 14 कोच वाली स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर को आगरा आयेगी और भ्रमण के उपरान्त अतिथिगण सायं उसी ट्रेन से दिल्ली वापस चले जायेंगे। प्रत्येक कोच के लिए लो फ्लोर बसें निर्धारित रहेंगी।

श्री बोबडे ने कहा कि प्रत्येक बस में गाइड तथा ब्रोशर, पानी की बोतल आदि सामग्री सुलभ रहेगी और बस में एनाउन्समेंट की भी व्यवस्था रखी गई है। विभिन्न स्थानों के लिए पर्यटन, रेलवे, पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य, पुरातत्व, सी0आई0एस0एफ0 आदि विभागों के समन्वयन अधिकारियों की टीमें बनाई गई हैं।

बसें कैंण्ट रेलवे स्टेशन से सीधे िशल्पग्राम जायेंगी जहां से अतिथि बैटरी बसों तथा गोल्फ कोर्ट के व्दारा ताजमहल पहंुंचेंगे और ताजमहल का अवलोकन करेंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक 24 लो फ्लोर ए0सी0 बसोें की व्यवस्था करायेंगे जिनमें एनाउन्समेंट सिस्टम भी लगा होगा। अतिथियों का प्रवेश ताज महल के पूर्वी गेट से होगा। इस अवधि में अन्य पर्यटक पिश्चमी गेट या दक्षिणी गेट से प्रवेश कर सकेंगे। इन बसों के लिए तैनात गाइडों के लिए विशेश प्रिशक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। बैठक में सुझाव दिया गया कि इन लगभग 700 अतिथियों के लिए ताजमहल की टिकट एक साथ पर्याप्त समय पूर्व ही ले लें। अतिथियों को पूर्व में ही बतादें कि साथ में क्या सामान ले जाना वर्जित है। टिकट के साथ एक विशेश कैटरी बैग में फोल्डर, पानी की बोतल, शू कवर बस में ही दे दिये जायेंगे।

अतिथि ताज महल अवलोकन के उपरान्त दोपहर के भोजन के बाद दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

बैठक में आई0जी0 विजय कुमार, जिलाधिकारी अमृत अभिजात, डी0आई0जी0 एन्टनी देवकुमार, उपाध्यक्ष तनवीर जफर अली, सी0आई0एसफ0एफ, पर्यटन, चिकित्सा, रेलवे पुलिस, गाईड एसो0, रोडवेज आदि के वरिश्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2010
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in