Archive | September 15th, 2010

´´पंचायत शक्ति´´ मासिक पत्रिका का विमोचन

Posted on 15 September 2010 by admin

पंचायती राज विभाग की मासिक पत्रिका `पंचायत शक्ति´ के प्रवेशांक का विमोचन विभागीय मन्त्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज यहां अपने आवास 8, कालीदास मार्ग पर किया।

इस अवसर पर उन्होंने अपने संक्षिप्त सम्बोधन में कहा कि यह पत्रिका सरकार एवं पंचायत प्रतिनिधियों के बीच सेतु का कार्य करेगी और दो तरफा संवाद बनाने में सहायक सिद्ध होगी। इसमें पंचायत के शासनादेश, नीति निर्णय, निर्देश तथा कार्य सफलता की कहानी एवं अच्छे विकास कार्यों के विवरण का प्रकाशन होगा, जिससे पंचायत प्रतिनिधियों तथा पंचायत अधिकारियों को जानकारी के साथ-साथ अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री आर0के0शर्मा, निदेशक श्री डी0एस0श्रीवास्तव सहित सभी अपर मुख्य अधिकारी एवं मण्डलीय उप निदेशक उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

मो0 9415508695

upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में मिलावटखोरी समाप्त होने तक जारी रहेगा अभियान

Posted on 15 September 2010 by admin

अभियान के तहत अब तक 536 एफ0आई0आर0 दर्ज 478 व्यक्ति गिरफ्तार

अभियान के दौरान लगभग 356 लाख रूपये की औषधियां एवं खाद्य पदार्थ जब्त

झांसी में 20 लाख रूपये मूल्य की दवाएं जब्त

बरेली में 6840 किग्रा0 सड़ा सेब बरामद

आज 6 जनपदों में छापे, 9 एफ0आई0आर0 दर्ज, 8 व्यक्ति गिरफ्तार

उदासीन और लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध होगी सख्त कार्रवाई


लखनऊ - उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने आम जनता के स्वास्थ्य के मद्देनज़र खाद्य पदार्थों एवं औषधियों में मिलावट करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने तथा प्रदेश में नकली, अधोमानक एवं मिथ्याछाप औषाधियों एवं प्रसाधन सामग्री तथा मिलावटी/अपमिश्रित खाद्य पदार्थों के निर्माण/वितरण तथा विक्रय पर पूर्ण अंकुश लगाये जाने के लिए एफ0डी0ए0 टीम द्वारा चलाये जा रहे अभियान में और तेजी लाने के निर्देश दिये हैं ताकि आम लोगों को रोजमर्रा के प्रयोग में आने वाले खाद्य पदार्थ एवं औषधियॉं गुणवत्तायुक्त एवं मानक के अनुरूप मिल सकें।

यह जानकारी आज यहां खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए कहा कि आमजन के उपयोग में आने वाले खाद्य पदार्थों एवं औषधियों में मिलावट करने वाले गम्भीर अपराध कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने ऐसे मिलावटखोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में और तेजी लाने का निर्णय लिया है। यह अभियान मिलावटखोरी समाप्त होने तक चलता रहेगा।

इस अभियान के तहत अब तक 536 मिलावटखोरों के विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर 478 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि अधोमानक एवं मिथ्याछाप औषधियों के विक्रय एवं प्रसाधन सामिग्रयों तथा खाद्य पदार्थो में मिलावट करने वालो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।

प्रवक्ता ने बताया कि आज एफ0डी0ए0 टीम द्वारा कुल 6 जनपद बुलन्दशहर, झांसी, गाजियाबाद, बरेली, सन्तरविदास नगर एवं फतेहपुर में कार्रवाई करते हुए 9 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई तथा 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि जनपद झांसी थाना कोतवाली के अन्तर्गत मेडिकल स्टोर पर एफ0डी0ए0 टीम द्वारा छापे मारे गये। छापे के दौरान अनाधिकृत रूप से भडांरित20 लाख रूपये मूल्य की जनरल औषधियां जब्त की गई तथा इस प्रकरण में इमरान खां के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए गिरफ्तार किया गया। जनपद बुलन्दशहर के कोतवाली क्षेत्र में बिना लाइसेंस के संचालित मेडिकल स्टोर पर छापे मारकर लगभग 50 हजार रूपये मुल्य की जनरल औषधियां जब्त करते हुए सुरेश कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के अन्तर्गत आज एफ0डी0ए0 टीम द्वारा जनपद बरेली के किला, नवाब गंज एवं सिरौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए क्रमश: सरसों के तेल में आर्जीमोन की मिलावट पाये जाने पर वसीम खां, बर्फी में एल्यूमिनियम पवायल पाये जाने पर एजाज अहमद तथा 6840 किग्रा0 सड़े गले सेब जब्त करते हुए शहजान एवं मुन्नन के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गई। इन प्रकरणों में वसीम खां एवं एजाज अहमद को गिरफ्तार किया गया। जनपद गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अपमिश्रित मिर्चा, हल्दी व धनियां जब्त करते हुए अविनाश गौड तथा वीरेन्द्र के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए गिरफ्तार किया गया। जनपद सन्तरविदास नगर के भदोही थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 100 ली0 सिन्थेटिक दूध जब्त करते हुए खुर्धन यादव एवं भागीरथ के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए गिरफ्तार किया गया एवं जनपद फतेहपुर के औग थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दूध में ग्लूकोज पाजिटिव पाये जाने पर श्रीपाल पाण्डेय के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

मो0 9415508695

upnewslive.com

Comments (0)

मत्स्य बीज संचय व जलाशयों के आय को बढ़ायें -धर्मराज निषाद

Posted on 15 September 2010 by admin

उ0प्र0 मत्स्य जीवी सहकारी समिति व जिला मत्स्य संघ का निर्वाचन जनवरी 2011 तक पूर्ण कराने के निर्देश

लखनऊ - प्रदेश के मत्स्य मन्त्री श्री धर्मराज निषाद ने आज प्राथमिक मत्स्य जीवी सहकारी समिति और जिला मत्स्य संघ का निर्वाचन जनवरी 2011 तक पूरा कराने के निर्देश देते हुए कहा कि जो समितियां निष्क्रीय पड़ी है, उन्हें शीघ्र ही सक्रीय किये जाने की प्रभावी कार्यवाई समय रहते कर ली जाय। यह निर्देश श्री निषाद आज अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में दिये।

उन्होंने जलाशयों के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए कहा कि अधिकारी जलाशय की आय की प्रगति में तेजी लायें साथ ही मत्स्य बीज संचय करते हुए देय रायलटी बढ़ाने पर भी बल दें।

मत्स्य मन्त्री ने कहा कि उ0प्र0 कृषि विविधीकरण परियोजना (डास्प) 2009-10 की धनराशि का उपयोग अभी तक कुछ जनपदों द्वारा नहीं की गई है इस धनराशि का उपयोग समय से करने हेतु निदेशालय स्तर पर बैठक कर कार्ययोजना तैयार कर ली जाय ताकि योजना का क्रियान्वयन समय से पूरा किया जा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि 2010-11 की कार्य योजना प्रस्तुत नहीं करने वाले 19 जनपदों के अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाई की जाये।

उन्होंने कहा कि डास्प योजना का सत्यापन करने वाले अधिकारी अगर किसी प्रकार की शिथिलता बरतते हैं तो उनके विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाई की जायेगी।

बैठक में सचिव, मत्स्य डा0 हरशरण दास, विशेष सचिव, मत्स्य श्री पी0के0 जयसवाल, निदेशक मत्स्य, श्री अशोक दीक्षित व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

मो0 9415508695

upnewslive.com

Comments (0)

आगामी बोर्ड परीक्षाओं के केन्द्र निर्धारण की नीति में परिवर्तन

Posted on 15 September 2010 by admin

लखनऊ -माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 द्वारा वर्ष 2011 में आयोजित की जाने वाली हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र बनाये जाने से सम्बन्धित नीति का निर्धारण शासन द्वारा कर दिया गया है। इस नीति मेंनकल की प्रवृत्ति पर अंकुश एवं परीक्षा की सुचिता सुनिश्चित करने हेतु परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण में महत्वपूर्ण परिवर्तन किये गये हैं। यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक, संजय मोहन ने आज यहॉ दी है।

उन्होंने बताया है कि समस्त राजकीय तथा अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को अनिवार्य रूप से परीक्षा केन्द्र बनाया जायेगा और उनमें कम से कम 500 तथा अधिकतम 1000 परीक्षार्थी आवंटित किये जायेगें। इस हेतु माध्यमिक शिक्षा विद्यालयों को काली सूची से इस प्रतिबन्ध के साथ मुक्त कर दिया है कि आगामी तीन वर्ष में इन विद्यालयों की बालिकाओं को स्वकेन्द्र की सुविधा नहीं दी जायेगी और विद्यालय के काली सूची में सम्मिलित होने के समय कार्यरत प्रधानाचार्य के वर्तमान समय में भी कार्यरत रहने की स्थित में वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक की व्यवस्था की जायेगी।

उन्होंने बताया कि राजकीय तथा सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में परीक्षार्थियों के आवंटन के उपरान्त शेष बचे परीक्षार्थियों का आवंटन अच्छे ख्याति वाले वित्त विहीन विद्यालयों में किया जायेगा। किन्तु किसी भी वित्त विहीन विद्यालय के परीक्षा केन्द्र बनाये जाने की स्थिति में उसमें 500 से अधिक परीक्षार्थी आवंटित नहीं किये जायेगें। राजकीय तथा सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं का परीक्षा केन्द्र वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालयों में ही बनाया जायेगा और जनपद तथा मण्डल स्तरीय समिति द्वारा परीक्षा केन्द्र के निर्धारण के उपरान्त उनमें किसी प्रकार के संशोधन का निर्णय शासन द्वारा लिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि परीक्षा अवधि में परीक्षा व्यवस्था से जुड़े व्यक्तियों से इतर वाह्य व्यक्तियों का परीक्षा केन्द्र में प्रवेश एवं फोटोग्राफी वर्जित रहेगी।

निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा अशासकीय विद्यालयों को हाईस्कूल एवं इण्टर की मान्यता परिषद द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार प्रदान की जाती है। भूमि की दरों में वृद्धि तथा भूमि की अनुपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए माध्यमिक शिक्षा के प्रसार हेतु मान्यता के लिये पूर्व निर्धारित मानकों में संशोधन कर दिया गया हैं। शहरी क्षेत्रों में 1000 वर्ग मीटर के स्थान पर 650 वर्ग मीटर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 4000 वर्ग मीटर के स्थान पर 2000 वर्ग मीटर का मानक मान्यता हेतु पुनरीक्षित किया गया है। इस निर्णय से निजी प्रबन्ध्तन्त्र असेवित क्षेत्रों में अधिक से अधिक नवीन विद्यालय खोलने के लिए प्रोत्साहित होंगे। मानकों में किये गये संशोधन में क्रीड़ा स्थल के विद्यालय के भूमि के साथ होने की बाध्यता समाप्त करते हुए विद्यालय भूमि से अधिकतम 200 मीटर की परिधि में क्रीड़ा स्थल को मान्यता के लिए अनुमन्य कर दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

निरीक्षण में एक लाख का शमन शुल्क वसूला गया

Posted on 15 September 2010 by admin

उत्तर प्रदेश के विधिक बॉट माप विभाग द्वारा मिट्टी के तेल वितरण/आयल डिपों पर माह अगस्त तक 12 मण्डलों में 2611 निरीक्षण कर 148 मामले पकड़े गये। जिनसे शमन शुल्क के रूप में एक लाख 98 हजार 700 रुपये वसूला गया।

बॉट माप विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार लखनऊ में 245 निरीक्षण कर 34800 रुपयें, कानपुर में 260 निरीक्षण कर 29500 रुपये, आगरा में 209 निरीक्षण कर 6000 रुपये, झांसी में 350 निरीक्षण कर 6500 रुपये, मेरठ में 235 निरीक्षण कर 20300 रुपये, मुरादाबाद में 157 निरीक्षण कर 17000 रुपये, बरेली में 225 निरीक्षण कर 18000 रुपये, फैजाबाद में 294 निरीक्षण कर 2800 रुपये, वाराणसी में 166 निरीक्षण कर 2500 रुपये, आजमगढ़ में 113 निरीक्षण कर 18400 रुपये, इलाहाबाद में 126 निरीक्षण कर 6900 रुपये तथा गोरखपुर में 231 निरीक्षण कर 36000 रुपये शमन शुल्क वसूला।

इसी प्रकार लखनऊ में 4 मामलें, कानपुर में 5 मामलें, झांसी में 3 मामलें, मुरादाबाद  में 4 मामले, बरेली में 2 मामलें, फैजाबाद में 3 मामले, आजमगढ़ में 5 मामले, इलाहाबाद में 2 मामले तथा गोरखपुर में 11 मामलें घटतौली के पकड़े गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

मो0 9415508695

upnewslive.com

Comments (0)

राज्य स्तरीय पुरस्कारों के आवेदन के लिए 30 सितम्बर अन्तिम तिथि

Posted on 15 September 2010 by admin

प्रदेश सरकार द्वारा गत वर्षो की भान्ति इस वर्ष भी 03 दिसम्बर को “विश्व विकलांगता दिवस´´के अवसर पर दक्ष विकलांग कर्मचारियों, उनके सेवायोजकों तथा प्लेसमेंट अधिकारियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। इसके लिए इन्दिरा भवन स्थित विकलांग कल्याण निदेशालय में आगामी 30 सितम्बर तक आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेंगे।

यह जानकारी निदेशक विकलांग कल्याण, श्री अरविन्द कुमार द्विवेदी ने दी है। उन्होंने बताया कि आगामी 03 दिसम्बर को यह पुरस्कार प्रदेश के राज्यपाल श्री बी0एल0जोशी वितरित करेंगे। जनपद स्तर पर आवेदन पत्रों के परीक्षण तथा संस्तुति किये जाने हेतु एक समिति का गठन किया गया है। इसमें जनपद के जिलाधिकारी अध्यक्ष होंगे तथा जिला विकलांग कल्याण अधिकारी/समाज कल्याण अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, विकलांगों के कल्याणार्थ कार्यरत स्वैच्छिक संगठन/व्यक्ति तथा जिलाधिकारी द्वारा नामित प्रतिनिधि सदस्य होंगे।

निदेशक ने बताया है कि इच्छुक व्यक्ति अपने जनपद के जिलाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

खादी विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Posted on 15 September 2010 by admin

ऋण सीमा 5 लाख रूपये से बढ़ाकर 10 लाख रूपये आरक्षित वर्ग को ब्याज रहित ऋण उपलब्ध -श्रीमती ओमवती

गांवों में अधिक से अधिक रोजगार सृजन हो सके। इसके लिए उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग  बोर्ड प्रदेश में विभिन्न योजनाएं संचालित कर रहा है। खादी एक ऐसी योजना है, जिसमें कम पूंजी निवेश करने पर भी अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। प्रदेश की खादी एवं ग्रामोद्योग राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्रीमती ओमवती ने यह बात आज यहॉ अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि शासन द्वारा अब मुख्यमन्त्री रोजगार योजना के अन्तर्गत अधिकतम ऋण सीमा 5 लाख रूपये से बढ़ाकर 10 लाख रूपये कर दी गई है तथा इसमें आरक्षित वर्ग के लाभार्थियों को ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराने का प्राविधान किया गया है।

बैठक में बताया गया कि प्रदेश में 5500 इकाइयों की स्थापना के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 1225 इकाइयों की स्थापना की जा चुकी है तथा 44000 व्यक्तियों को लाभािन्वत कराने के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 13204 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। इसी प्रकार प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत 2496 इकाइयों की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए 34.84 करोड़ रूपये की मार्जिन मनी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। समीक्षा बैठक में बोर्ड के समूह ख, ग तथा घ के रिक्त पदों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए कहा गया कि कुल 523 पद रिक्त है, जिसकी शासन स्तर पर परीक्षणोंपरान्त अग्रेत्तर कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, व्यावहारिक प्रशिक्षण तथा कौशल सुधार कार्यक्रम के अन्तर्गत अब तक 1930 लोगों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। खादी मन्त्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि लिम्बत प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारित किया जाय।

बैठक में प्रमुख सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग श्री अशोक कुमार तथा अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

मो0 9415508695

upnewslive.com

Comments (0)

महिला आयोग द्वारा विभिन्न जनपदों में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन

Posted on 15 September 2010 by admin

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा इस माह में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

आज बाराबंकी तथा हरदोई जनपद के कन्या महाविद्यलयों में यह शिविर आयोजित हुए जिनमें आयोग की सदस्य सचिव सुश्री अनीता वर्मा तथा अन्य पदाधिकारियों ने छात्राओं को महिला अधिकारों तथा उनकी सुरक्षा तथा सम्मान की रक्षा के लिए बनाये गये कानूनों की जानकारी दी।

यह जानकारी आयोग की अध्यक्ष श्रीमती आभा अग्निहोत्री ने दी है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा आगामी 22 सितम्बर को सीतापुर तथा लखीमपुर खीरी एवं 23 सितम्बर को लखीमपुर खीरी एवं उरई में इन शिविरों का आयोजन किया जायेगा जिनमें विशेषज्ञ महिला अधिवक्ताओं,समाज सेवियों, शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि की भागीदारी भी सुनिश्चित कराई जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

मो0 9415508695

upnewslive.com

Comments (0)

इन्वर्टिस विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश विधेयक, राज्य का अधिनियम बना

Posted on 15 September 2010 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा भारतीय संविधान के अनुच्छेद-200 में प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए ´इन्वर्टिस´ विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश विधेयक पर अनुमति प्रदान कर दी गई है। इसके फलस्वरूप अब यह राज्य का अधिनियम बन गया है।

इस अधिनियम के अनुसार निजी क्षेत्रों में उच्च शिक्षा की सहभागिता को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से सोसाइटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम-1860 के तहत पंजीकृत समिति ´उत्तरांचल वेलफेयर सोसाइटी गाजियाबाद द्वारा बरेली में इन्वर्टिस विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के नाम से विश्वविद्यालय स्थापना की व्यवस्था है। विश्वविद्यालय के संचालन की व्यवस्था दी गई है।

यह जानकारी विशेष सचिव, विधायी उत्तर प्रदेश ने दी  है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

मो0 9415508695

upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर भारत क्षेत्रीय कांग्रेस सम्मेलन अपरिहार्य कारणों से स्थगित

Posted on 15 September 2010 by admin

लखनऊ - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से आगामी 27सितम्बर10 को मोहाली, चण्डीगढ़ में होने वाले उत्तर भारत क्षेत्रीय कांग्रेस सम्मेलन अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अगली तिथि की घोषणा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा बाद में घोषित की जायेगी।

गौरतलब है कि इस तरह के पांच क्षेत्रीय सम्मेलन अ0भा0 कांग्रेस कमेटी की ओर से देश के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होने थे और उत्तर भारत क्षेत्रीय कांग्रेस सम्मेलन में उ0प्र0 के प्रतिनिधियों को भाग लेना था।

यह जानकारी उ0प्र0 कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

मो0 9415508695

upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2010
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in