घटना की सूचना मिलने पर अधिकारी अविलम्ब मौके पर पहुंचे
आगरा - जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने निर्देश दिये है कि प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्रों भ्रमणशील रहकर घटनाओं पर सत्त निगाह रखें और किसी भी घटना की सूचना पर अविलम्ब घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि असामाजिक और आपराधिक प्रवृति के तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करें, साथ ही क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकों से भी संवाद बनाये रखे और समस्याओं के समाधान में उनका भी सक्रिय सहयोग लें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सुरक्षा समिति तथा शहरी क्षेत्रों में मौहल्ला स्तर शान्ति समितियों को बैठकें नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश दिये है और इन बैठकों में अधिकारी-भाग लेकर लोगों की समस्याएं भी सुनें। उन्होंने सिविल डिफेंस तथा अन्य समाज सेवी सस्थाओं का भी सक्रिय सहयोग लेने के निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी श्री अभिजात तथा डीआईजी दीपेश जुनेजा कलक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था एवं दंगा नियन्त्रण स्कीम की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने संवदेनशील थानों में साइरन लगवाने तथा सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में आवश्यक उपकरण लाउडहेलर्स/ लाउडस्पीकर आदि भी वाहनों में लगवाने के निर्देश दिये।
उन्होंने निर्देश दिये कि एस.डी.एम तथा क्षेत्राधिकारी(पुलिस) संयुक्त रूप से शरारती तत्वों को चिन्हित कर पाबन्द करायें और गुण्डा तथा अराजक तत्वों के विरूद्व कडी कानूनी कार्यवाही करें। माफियों के विरूद्व गेंगस्टर एक्ट में कार्यवाही करें। श्री अभिजात ने कहा कि अवैध रूप से दूध व नकली समान का व्यापार , सटृ कराने वाले,अवैध खनन, िशक्षा माफिया, ठेकेदार माफिया आदि विभिन्न प्रकार के माफियाओं के विरूद्व कार्यवाही करायें। उन्होंने कहा कि लपकों की समस्या भी गम्भीर है, लपकों के विरूद्व भी गैंगस्टर की कार्यवाही करें।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्पीडन तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों के उत्पीडन प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही करें। श्री दिपेश जुनेजा ने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर नज़र रखने के साथ लोगों से भी संवाद बनायेरखें। थाना दिवस तथा तहसील दिवस की िशकायतों का समय से निस्तारण करें। पंचायत निर्वाचन को देखते हुए ग्राम में लेखपाल,वीट के सिपाही तथा अन्य अधिकारी भी भ्रमण कर शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विन्दुओं को चििन्हत कर समय से उनका समाधान भी करायें।
बैठक में तहसीलवार तथा थाने वार कार्यो की समीक्षा की गई। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। सामाजिक सद्भाव विगाडने वाले सन्देशों तथा एस.एम.एस. की सूचना अधिकारियों को भी दें। नागरिकों के सक्रिय सहयोग से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में मद्द मिलती है।
जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायतों के निर्वाचन की तैयारियां प्रारम्भ हो गई है। नामांकन प्रक्रिया विकास खण्ड मुख्यालय पर ही होगी। मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार मतदान टोलियों ब्लाक मुख्यालय से ही प्रस्थान करेगी।
उन्होंने मतदेय स्थलों पर खराब पडें हैण्डपम्पों को अविलम्ब ठीक कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदेय स्थलों पर रैम्प आदि आवश्यकताओं की भी पूर्ति करादें। भ्रमण के दौरान स्थानीय समस्याओं का भी समाधान करायें ताकि संवेदनशीलता में कमी आये।
बैठक में सभी अपर जिलाधिकारी, एस.डी.एम., नगर मजिस्ट्रेट, अपर नगर मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर, सभी क्षेत्राधिकारी आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com