सभी सहायकों के काउन्टर और अनुभाग अधिकारियों के लिए केबिन बनेगी
आगरा - अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) अरूण प्रकाश ने आज अचानक संयुक्त कार्यालय कलक्ट्रेट में विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी सहायक अपने पटल से सम्बन्धित पत्रावलियों को व्यवस्थित रूप से रखें और अलमारियों पर भी फाइलों की सूची/विवरण अंकित करें।
उन्होंने बताया कि विभिन्न सहायकों के लिए अलग-अलग काउन्टर और अनुभाग अधिकारियों के लिए केबिन शीघ्र बनाये जायेगें। उन्होंने बताया कि मनोरंजन कर कार्यालय को कलेक्ट्रेट में ही सिविल डिफेंस कार्यालय परिसर में िशफ्ट किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट कर्मियों की सुविधा हेतु प्रथक से शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है, जिसके अभाव में कर्मचारियों कठिनाई हो रही थी।उन्होंने बताया कि पंचायत निर्वाचन कार्यालय में स्थान के अभाव को देखतें हुए वहां कार्यरत स्थानीय निकाय प्रभाग के लिए प्रथक से कक्ष निर्माण प्रारम्भ हो गया है।
श्री प्रकाश ने बताया कि जिन अनुभागों में कार्य की अधिकता है उन पटलों पर अन्य स्थानों से सहायकों को सम्बद्व करने के निर्देश दिये गये है।
निरीक्षण के अवसर पर बरिश्ठ प्रशासनिक अधिकारी अमर सिंह तथा अनुभाग प्रभारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com