लखनऊ - उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षामित्रों द्वारा अपनी मांगों को लेकर काफी समय से किये जा रहे आन्दोलन के क्रम में आज लखनऊ के शहीद स्मारक पर शिक्षा मित्रों के शान्तिपूर्ण धरने के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बर लाठीचार्ज की गई, जिसमें कई शिक्षामित्रों को गम्भीर चोटें भी आयीं है। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी ने पुलिस द्वारा शिक्षामित्रों पर की गई बर्बर लाठीचार्ज की कड़ी निन्दा करते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने एवं दोषी पुलिसकर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने आज यहां जारी बयान में कहा कि प्रदेश के ग्रामीण अंचलों के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत लाखों की संख्या में शिक्षा मित्र मानदेय को बढ़ाये जाने एवं स्थायी नियुक्ति को लेकर काफी समय से संघर्ष कर रहे हैं। केन्द्र सरकार द्वारा शिक्षा के बजट में उ0प्र0 को भारी राशि प्रदान किये जाने के बाद भी उ0प्र0 सरकार शिक्षामित्रों की मांगों को पूरी करने मे आखिर क्यों हीलाहवाली कर रही है, उन्होने कहा कि शिक्षा का अधिकार कानून भी देश में लागू किया गया है जिसके तहत भारी भरकम धनराशि प्रदेश सरकार को मिल चुकी है किन्तु प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों के मानदेय और उनकी नियुक्ति को लेकर उदासीन है।
मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि उ0प्र0 के प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति वैसे भी काफी दयनीय स्थिति में है। शिक्षा मित्रों के सहारे किसी तरह प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के पठनपाठन की व्यवस्था रामभरोसे चल रही है शिक्षा का स्तर बढ़ाने के बजाय प्रदेश सरकार शिक्षा मित्रों के ही प्रति पूरी तरह उदासीन है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार का रवैया शुरू से ही दमनात्मक रहा है, अपनी जायज मांगों को लेकर किये गये आन्दोलनों को कुचलने का प्रदेश की बसपा सरकार का शगल बन चुका है। आज जिस प्रकार शहीद स्मारक पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठीचार्ज किया गया है उसकी जितनी भी निन्दा की जाय कम है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com