लखनऊ - उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं एवं प्रवेश शुल्क प्रतिपूर्ति योजना तथा पुत्री की शादी हेतु अनुदान योजना एवं केन्द्र सरकार की छात्रवृत्ति योजना, मदरसा आधुनिकीकरण योजना तथा मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेन्ट प्लान के अन्तर्गत चलाई जाने वाली समस्त योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक समुदाय के पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की शत-प्रतिशत जानकारी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों द्वारा दिया जाना सुनिश्चित किया जाये ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रह जाय।
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री अनीस अहमद खॉं उर्फ फूल बाबू ने आज बापू भवन में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश भर से आये जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को यह निर्देश दिये।
विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि छात्रवृत्ति योजनाओं के अन्तर्गत जो ध्न छात्रवृत्ति वितरण हेतु दिया जा रहा है, वह पात्र विद्यार्थियों तक पहुंच रहा है या नहीं, यह भी देखा जाना चाहिए। इसके लिये स्कूल से दिये जाने वाले प्रमाण पत्रों में से 10 प्रतिशत की सत्यता की जांच वह आने स्तर पर अवश्य करें और कोई स्कूल दोषी पाया जाता है तो उसके विरूद्ध आवश्यक विभागीय कार्यवाही करें।
अल्पसंख्यक कल्याण मन्त्री ने पुत्री की शादी अनुदान योजना में लिम्बत आवेदन पत्रों के तुरन्त निस्तारण तथा अधिक मांग वाले जनपदों को अतिरिक्त धन एलाट करने के निर्देश के साथ ही राज्य के सभी प्रकार के मदरसों की सूची, सभी जनपदों को कम्प्यूटर उपलब्ध कराने तथा डाटा फीडिंग का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश भी सम्बंधित अधिकारियों को दिये।
प्रमुख सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण श्री जैकब थामस ने मीटिंग में भाग लेने आये अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्रवृत्ति योजना एवं अन्य योजनाओं से सम्बंधित डाटा इण्ट्री का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कर लें अन्यथा दिये गये समय में डाटा इण्ट्री का कार्य पूर्ण न करने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी जाय।
उन्होंने कहा कि जो अधिकारी मीटिंग में अकारण नहीं आये हैं, उनकी सूची बनाकर उन्हें सचेत किया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि वह स्वयं जनपदों का भ्रमण कर योजनाओं की प्रगति का जायजा लेगे और गलती पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी के प्रति निलम्बन की कार्यवाही भी करेंगे।
बैठक में प्रमुख सचिव के अतिरक्त विशेष सचिव, श्री विमल चन्द्र श्रीवास्तव,निदेशक मो0 शहाबुद्दीन, उपसचिव श्री मु0 अखलाक खॉं, महा प्रबन्धक अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम श्री लईक अहमद, रजिस्ट्रार उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद श्री जावेद असलम समेत अन्य समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com