लखनऊ- उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव सचिव न्याय एवं विधायी श्री के0 के0 शर्मा के कक्ष में आज यहॉं “हिन्दी दिवस´´ के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्री वर्मा ने कहा कि विधि एवं विधायन के क्षेत्र में हिन्दी का प्रयोग बढ़ा है, इसको और बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि न्याय क्षेत्र में न्यायालयों में हिन्दी का प्रयोग बढ़ा है।
कार्यक्रम का संचालन विशेष सचिव विधायी श्री अलख नारायण ने करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में विधि एवं विधायन में पहले से ज्यादा हिन्दी का प्रयोग हो रहा है इसमें और तेजी की आवश्यकता है।
इस अवसर पर विशेष सचिव न्याय एवं विधायी सर्वश्री एन0 एस0 रावल, महबूब अली एवं रंग नाथ पाण्डेय ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com