लखनऊ, 14 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलिम्पयाड `कोफास-2010´ का तीसरा दिन प्रतियोगिताओं की सुन्दर लड़ी में पिरोया गया। जहां एक ओर वाद-विवाद, क्विज , टर्नकोट में छात्रों ने मौखिक रूप से अपने कम्प्यूटर ज्ञान का परचम लहराया तो दूसरी ओर वेबटेक और कम्प्यूटर विजर्ड प्रतियोगिताओं में देश-विदेश के बाल वैज्ञानिकों ने कम्प्यूटर पर अपनी योग्यता का परिचय दिया।
आज तीसरे दिन मुख्य अतिथि जस्टिस ए. एन. वर्मा, जुडीशियल मेम्बर, आम्र्ड फोर्स ट्रिब्यूनल ने ज्ञान का दीप प्रज्वलित कर प्रात: सत्र का उद्घाटन किया व अपने सारगर्भित सम्बोधन से देश-विदेश के बाल वैज्ञानिकों का ज्ञानवर्धन किया। जस्टिस वर्मा ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी इतनी तेजी से आगे बढ़ रही है कि छात्र जो आज सीखते हैं वह कल पुराना हो जाता है। इसलिए छात्र वास्तव में सीखने की क्रिया ही सीख रहे हैं और हर पल नये अविष्कारों व खोजों से परिचित होते जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोफास जैसे अन्तर्राष्ट्रीय ओलिम्पयाड छात्रों में कई नई जानकारियां प्राप्त करने की प्रेरणा देते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com