लखनऊ - सूर्या रोशनी बहादुरगढ़ (हरियाणा), ग्वालियर (मध्य प्रदेश) भुज (गुजरात) स्थित अपनी फैक्टिªयों के साथ भारत का सबसे बड़ा जी.आई. पाइप उत्पादक बन गया है। जल्द ही शिमोगा (कर्नाटक) में एक और फैक्टी होगी। बढ़ती मॉंग को पूरा करने के लिए उत्पादन बढाने का काम सूर्या में लगातार जारी रहा है। सूर्या ग्रुप अपनी बहादुरगढ़ फैक्टरी में जी.आई. पाईप की प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए अपना पॉचवा व छठा प्लांट लगा रहा है। इंग्लैण्ड से गैस जेनरेटर सैट आयात किया गया है ताकि प्लांट में लगातार बिजली मिलती रहे। बहादुरगढ़ का स्टील पाईप प्लांट जो कि दिल्ली एन सी आर में है, भारत में अपनी तरह का एक सबसे बड़ा जी.आई. पाइप का प्लांट एक जगह में है। क्वालिटी में लगातार ध्यान व 40 साल का अनुभव रखते हुए इसने एक प्रीमियम ब्राण्ड का नाम स्थापित किया है।
अच्छी गुणवत्ता व सही समय पर माल उपलब्ध करने की योग्यता आसानी से नही मिलती। यह एक अच्छे पूंजी निवेश, मार्केटिंग व उत्पादक का नतीजा है। सूर्या ने तीव्र गति की जापानी तकनीकी की मिलों को स्थापित किया है जिनके माध्यम से उच्च स्तरीय गुणवत्ता सुनिश्चित होती है और ऊर्जा की बचत होती है। इंग्लैण्ड से आई उच्च िफ्रक्वेंसी की वेिल्डंग मशीनों से तैयार पाइप 100 प्रतिशत लीक-प्रूफ होता हैं। ग्राहकों की सेवा जल्द से जल्द हो, सूर्या ने ढुलाई और रसद की आवश्यक जरूरतों को ध्यान में रखा है। इन जरूरतों को मद्देनज़र रखते हुए यदि ग्वालियर में स्टील पाइप प्लांट लगाया जाय तो वह मध्य भारत की जरूरतों को पूरा कर सकता है। सूर्या शिमोगा (कर्नाटक) में नए पाइप प्लांट की स्थापना के साथ दक्षिण भारत में पैर पसारने की प्रक्रिया में है ताकि कर्नाटक के अतिरिक्त तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश एवं केरल की मांगें पूरी हों।
सूर्या ग्लोबल स्टील ट्यूब्स लि. के सब्सीडियरी इस फैक्टी के लिए विश्वस्तरीय तकनीकी का आयात किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com