स्टाम्प शुल्क चोरी रोकने के उद्देश्य से चलाये जा रहे भू-स्थलीय निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत माह अगस्त में 5305 लेख पत्रों के स्थलीय निरीक्षण किए गये, जिसमें 877 लेख पत्रों में कमियां पायी गई जिसमें 6.97 करोड़ रूपये की स्टाम्प शुल्क चोरी पकड़ी गई।
निबन्धन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान जिलाधिकारियों द्वारा किये गये 347 स्थलीय निरीक्षण में से 68 मामलों में कमियां पायी गई जिसमें 58 मामलों में स्टाम्प वाद दर्ज किये गये। इसी तरह अपर जिलाधिकारियों (वित्त एवं राजस्व) द्वारा 1712 स्थलीय निरीक्षण किए गये, जिसमें 313 मामलों में स्टाम्प शुल्क की चोरी पकड़ी गई तथा 285 मामलों में स्टाम्प वाद दर्ज किये गये तथा सहायक महानिरीक्षकों द्वारा 3246 स्थलीय निरीक्षण किये गय,े जिसमें 496 मामलों में स्टाम्प शुल्क की चोरी पकड़ी गई तथा 458 मामलों में स्टाम्प वाद दायर किये गये।