Categorized | राज्य

प्रदेश में मिलावटखोरी समाप्त होने तक जारी रहेगा अभियान

Posted on 15 September 2010 by admin

अभियान के तहत अब तक 536 एफ0आई0आर0 दर्ज 478 व्यक्ति गिरफ्तार

अभियान के दौरान लगभग 356 लाख रूपये की औषधियां एवं खाद्य पदार्थ जब्त

झांसी में 20 लाख रूपये मूल्य की दवाएं जब्त

बरेली में 6840 किग्रा0 सड़ा सेब बरामद

आज 6 जनपदों में छापे, 9 एफ0आई0आर0 दर्ज, 8 व्यक्ति गिरफ्तार

उदासीन और लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध होगी सख्त कार्रवाई


लखनऊ - उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने आम जनता के स्वास्थ्य के मद्देनज़र खाद्य पदार्थों एवं औषधियों में मिलावट करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने तथा प्रदेश में नकली, अधोमानक एवं मिथ्याछाप औषाधियों एवं प्रसाधन सामग्री तथा मिलावटी/अपमिश्रित खाद्य पदार्थों के निर्माण/वितरण तथा विक्रय पर पूर्ण अंकुश लगाये जाने के लिए एफ0डी0ए0 टीम द्वारा चलाये जा रहे अभियान में और तेजी लाने के निर्देश दिये हैं ताकि आम लोगों को रोजमर्रा के प्रयोग में आने वाले खाद्य पदार्थ एवं औषधियॉं गुणवत्तायुक्त एवं मानक के अनुरूप मिल सकें।

यह जानकारी आज यहां खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए कहा कि आमजन के उपयोग में आने वाले खाद्य पदार्थों एवं औषधियों में मिलावट करने वाले गम्भीर अपराध कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने ऐसे मिलावटखोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में और तेजी लाने का निर्णय लिया है। यह अभियान मिलावटखोरी समाप्त होने तक चलता रहेगा।

इस अभियान के तहत अब तक 536 मिलावटखोरों के विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर 478 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि अधोमानक एवं मिथ्याछाप औषधियों के विक्रय एवं प्रसाधन सामिग्रयों तथा खाद्य पदार्थो में मिलावट करने वालो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।

प्रवक्ता ने बताया कि आज एफ0डी0ए0 टीम द्वारा कुल 6 जनपद बुलन्दशहर, झांसी, गाजियाबाद, बरेली, सन्तरविदास नगर एवं फतेहपुर में कार्रवाई करते हुए 9 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई तथा 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि जनपद झांसी थाना कोतवाली के अन्तर्गत मेडिकल स्टोर पर एफ0डी0ए0 टीम द्वारा छापे मारे गये। छापे के दौरान अनाधिकृत रूप से भडांरित20 लाख रूपये मूल्य की जनरल औषधियां जब्त की गई तथा इस प्रकरण में इमरान खां के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए गिरफ्तार किया गया। जनपद बुलन्दशहर के कोतवाली क्षेत्र में बिना लाइसेंस के संचालित मेडिकल स्टोर पर छापे मारकर लगभग 50 हजार रूपये मुल्य की जनरल औषधियां जब्त करते हुए सुरेश कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के अन्तर्गत आज एफ0डी0ए0 टीम द्वारा जनपद बरेली के किला, नवाब गंज एवं सिरौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए क्रमश: सरसों के तेल में आर्जीमोन की मिलावट पाये जाने पर वसीम खां, बर्फी में एल्यूमिनियम पवायल पाये जाने पर एजाज अहमद तथा 6840 किग्रा0 सड़े गले सेब जब्त करते हुए शहजान एवं मुन्नन के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गई। इन प्रकरणों में वसीम खां एवं एजाज अहमद को गिरफ्तार किया गया। जनपद गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अपमिश्रित मिर्चा, हल्दी व धनियां जब्त करते हुए अविनाश गौड तथा वीरेन्द्र के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए गिरफ्तार किया गया। जनपद सन्तरविदास नगर के भदोही थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 100 ली0 सिन्थेटिक दूध जब्त करते हुए खुर्धन यादव एवं भागीरथ के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए गिरफ्तार किया गया एवं जनपद फतेहपुर के औग थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दूध में ग्लूकोज पाजिटिव पाये जाने पर श्रीपाल पाण्डेय के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

मो0 9415508695

upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in