उ0प्र0 मत्स्य जीवी सहकारी समिति व जिला मत्स्य संघ का निर्वाचन जनवरी 2011 तक पूर्ण कराने के निर्देश
लखनऊ - प्रदेश के मत्स्य मन्त्री श्री धर्मराज निषाद ने आज प्राथमिक मत्स्य जीवी सहकारी समिति और जिला मत्स्य संघ का निर्वाचन जनवरी 2011 तक पूरा कराने के निर्देश देते हुए कहा कि जो समितियां निष्क्रीय पड़ी है, उन्हें शीघ्र ही सक्रीय किये जाने की प्रभावी कार्यवाई समय रहते कर ली जाय। यह निर्देश श्री निषाद आज अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में दिये।
उन्होंने जलाशयों के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए कहा कि अधिकारी जलाशय की आय की प्रगति में तेजी लायें साथ ही मत्स्य बीज संचय करते हुए देय रायलटी बढ़ाने पर भी बल दें।
मत्स्य मन्त्री ने कहा कि उ0प्र0 कृषि विविधीकरण परियोजना (डास्प) 2009-10 की धनराशि का उपयोग अभी तक कुछ जनपदों द्वारा नहीं की गई है इस धनराशि का उपयोग समय से करने हेतु निदेशालय स्तर पर बैठक कर कार्ययोजना तैयार कर ली जाय ताकि योजना का क्रियान्वयन समय से पूरा किया जा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि 2010-11 की कार्य योजना प्रस्तुत नहीं करने वाले 19 जनपदों के अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाई की जाये।
उन्होंने कहा कि डास्प योजना का सत्यापन करने वाले अधिकारी अगर किसी प्रकार की शिथिलता बरतते हैं तो उनके विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाई की जायेगी।
बैठक में सचिव, मत्स्य डा0 हरशरण दास, विशेष सचिव, मत्स्य श्री पी0के0 जयसवाल, निदेशक मत्स्य, श्री अशोक दीक्षित व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com