Categorized | आगरा

बाढ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जारी

Posted on 28 September 2010 by admin

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने निर्देश दिये हैं कि अधिकारी नियमित रूप से बाढ प्रभावित क्षेत्रों में सक्रिय रहकर कार्य करें। चिकित्सा तथा पशु चिकित्सा विभाग की टीमें बाढ प्रभावित क्षेत्रों में कैम्प लगाकर इलाज की कार्यवाही करें।

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) रामआसरे ने बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और नागरिकों से भी वार्ता की। उन्होंने बताया कि जमुना नदी का जल स्तर घटना शुरू हो गया है। सभी 43 बाढ चौकियों पर विभागों की टीमें सतत कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कराया जा रहा है ताकि अविलम्ब राहत/मुआवजा दिया जा सके। जनपद में कहीं से भी बाढ के प्रकोप से जनहानि या पशु हानि की सूचना नहीं है।

श्री रामआसरे ने बताया कि बाढ प्रभावित क्षेत्र में पशु चिकित्सा हेतु 20 टीमें लगाई गई हैं। कल 29 सितम्बर को नगला तल्फी में पशु चिकित्सा सहायता िशविर लगाया जा रहा है जहां पशुओं का टीकाकरण, पशुओं की चिकित्सा और दवाई वितरण की व्यवस्था रहेगी। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 ए0के0 कुलश्रेश्ठ ने बताया कि बाढ प्रभावित क्षेत्रों में 26621 पशुओं का टीकाकरण तथा 319 का चिकित्सा परीक्षण कर दवाई दी गई है।

अपर जिलाधिकारी (ना0आ0) सुशील कुमार मौर्य ने आज तहसीलदार सदर राजीव पाण्डेय आदि अधिकारियों के साथ बाढ प्रभावित क्षेत्रों तनौरा, समोगर, बुर्ज, मेहरा नाहरगंज का भ्रमण किया। श्री मौर्य ने बताया कि इन क्षेत्रों में मिट्टी का तेल व राशन का वितरण किया जा रहा है। लोगों ने भी वितरण की पुिश्ट की है। उन्होंने कोटेदारों को भी सचेत किया है कि सामग्री वितरण में लापरबाही न बरतें। उन्होंने बताया कि लोगों का कहना था कि स्वास्थ्य, पशु चिकित्सा आदि की टीमें कार्य कर रही हैं। पशुओं के चारे की फिलहाल तो आवश्यकता की पूर्ति हो रही है। परन्तु चारे में जंगली जीव आदि छिपे होने के कारण पशुओं को हानि की संभावना हो सकती है। अत: उन्होेंने साफ चारा उपलब्ध कराने की मंाग की। श्री मौर्य ने बताया कि पशुओं के चारे की कोई कमी नहीं है। पशु चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से चारे की आपूर्ति कराई जा रही है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रामरतन ने बताया कि बाढ ग्रस्त क्षेत्रों में सभी 43 बाढ चौकियों पर 43 बाढ टीमें कार्य कर रही हैं जिनमें 39 चिकित्सा अधिकारी एवं 89 पैरा मेडिकल स्टाफ कार्य कर रहा है और मरीजों का उपचार किया जा रहा है। पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि 24 कुओं और 157 हैण्डपम्पों की ब्लीचिंग डालकर विसंक्रमित किया गया है। किसी क्षेत्र से संक्रमक रोग की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।जिलाधिकारी ने बाढ का पानी उतर जाने पर विशेश सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in