मतदान स्थल पर स्वतन्त्र एवं निश्पक्ष चुनाव कराना पीठासीन अधिकारी का परम कर्तव्य है जिसके लिए उसे विशेश अधिकार प्रदान किये गये हैं। पीठासीन अधिकारी तथा अन्य मतदान अधिकारियों को मतदान शान्तिपूर्ण एवं सुचारू संचालन हेतु सजग रहना चाहिए। पीठासीन अधिकारी की डायरी में प्रत्येक महत्वपूर्ण घटना का उल्लेख अवश्य किया जाये। आदशZ आचार संहिता का अनुपालन भी सुनििश्चत कराया जाये।
मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर0के0 श्रीवास्तव आज सूरसदन में मतदान कार्मिकों के प्रिशक्षण सत्र को सम्बोधित कर रहे थे। निर्वाचन प्रिशक्षण में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट भाग ले रहे हैं। यह प्रिशक्षण कार्य 28 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक दो पारियों में प्रात: 10 से 01 बजे तक तथा अपरान्ह 2 से 5 बजे तक आयोजित किये जा रहे हैं।
अपर जिलाधिकारी (भू0अ0)/प्रभारी अधिकारी प्रिशक्षण वी0के0 सिंह ने विस्तार से आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रिशक्षण में पूरी जिज्ञासा और जागरूकता से भाग लें। किसी भी प्रकार की कोई शंका आदि का निवारण भी सम्बंधित अधिकारी से करा लें।
श्री सिंह ने मतदान सामग्री, मतपत्रों की जांच, मतदान स्थल की स्थापना और मतदान अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन के बारे में बताया। उन्होेंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के सुव्यवस्थित और दक्षता पूर्ण ढंग से संचालन के लिए अधिकारियों को आयोग के निर्देशानुसार कार्य विभाजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस निर्वाचन में प्रत्येक पीठासीन अधिकारी के साथ चार मतदान अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। पीठासीन अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग से जारी आदशZ आचार संहिता का पालन करायेंगे जैसे-मतदान केन्द्र से 100 मीटर की परिधि में कोई भी प्रचार आदि न हो तथा 200 मीटर की परिधि में कोई भी स्टाल आदि न लगाये जायें। उन्होेंने कहा कि यह भी देखलें कि उम्मीदवारों के कार्यकत्र्ताओं व्दारा मतदाताओं को जो पर्ची जारी की गई है उस पर कोई प्रतीक या उम्मीदवार का नाम न हो।
प्रिशक्षण में मतपेटियॉं तैयार करने और उन्हें बन्द कर सील करने की विधि की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण का मतदान 11 अक्टूबर को, िव्दतीय चरण का मतदान 14 अक्टूबर, तृतीय चरण का 20 अक्टूबर और चतुर्थ चरण के लिए मतदान 25 अक्टूबर को होगा। मतदान हेतु पोलिंग पार्टियां एक दिन पूर्व ही विकास खण्ड मुख्यालयों से प्रस्थान करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com