Archive | August 10th, 2010

राश्ट्र के प्रति समर्पण भावना अच्छे स्काउट की पहचान - नमिता

Posted on 10 August 2010 by admin

बालिकाओ को विभिन्न प्रकार के प्रिशक्षण हेतु एक स्काउट िशविर का रामराजी बालिका इन्टर कालेज मे आयोजन किया गया जिसमे बालिकाओ को राश्ट्र के प्रति जिम्मेदारियो के निर्वाहन से लेकर समाज के प्रति सेवा भाव तथा स्वयं के व्यक्तित्व के निखारने के साथ ही विभिन्न प्रकार  का प्रिशक्षण दिया गया कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती कुसुम सिह ने किया उदघाटन के अवसर पर प्राचार्या ने बालिकाओ के उज्जवल भविश्य की कामना किया प्रिशक्षक अशोक कुमार जिला संगठक कमिशनर स्काउट व नमिता अग्रहरि जिला टेनिंग कमिशनर गाइड ने बच्चो के चहुमुखी विकास का प्रिशक्षण दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पूर्व संासद ने आसताने पर लगाई हाजिरी

Posted on 10 August 2010 by admin

दरगाहहज0 पॉचोपीरन रह0 का उर्स अपने शानोशौकत के साथ तीन दिवसीय बडे खुलूस के साथ सम्पन्न हो गया अन्तिम दिन नातिया मुशायरा का कार्यक्रम रहा जिसमे मुल्क क कोने कोने से शोरा इकराम व मुकामी शायो ने िशरकत किया आज पूर्व सांसद मो0 ताहिर खॉ ने असताने.ए. आलिया मे हाजिरी लगाई और अमन चैन की दुआ मागी पूर्व सा।सद से बात करने पर उन्होने बताया की दरगॉह पॉचापीरन मे सभीे घर्म के लोग हाजिरी लगाते है और आज तक इस चौखट से कोई खाली नही गया । उन्होने कहा की बशर्ते नीयत साफ होनी चाहिए पूर्व सांसद के साथ बडकऊ भाई सलमान इस्तियाक, मो0 हकीम (फौजी) मो0 तौकीर रानू आदि दर्जनो लोग रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तहसील में प्रमाण पत्रों में अवैध वसूल जारी

Posted on 10 August 2010 by admin

जिले के जयसिंहपुर तहसील में स्कूल खुलने के साथ ही बच्चों के आय जाति निवास प्रमाण पत्रों के बनने की प्रक्रिया भी तेज पकड़ ली है वजीफा और एड्मीशन में लगने वाले इन प्रमाण पत्रों की जरूरत पड़ती है जिसको बनवाने के लिए ग्रामीणेा से एक प्रमाण पत्र बनवाने के लिए वहां उपस्थित दलाल अच्छी खासी रकम वसूल रहे हैं एकड़ खिड़की व्यवस्था में भी भीड़ के चलते प्रमाण पत्रों की खीचा तानी आये दिन चलती रहती है जिससे अव्यवस्था व्याप्त है और प्रमाण पत्रों के बनने में 15 दिन का समय लगता है इतने समय के बाद भी प्रमाण वितरित नहीं किया जा रहा है जिससे बच्चों का एड्मीशन भी रूका हुआ है। और भविश्य पर संकट की स्थिति बनी हुई है जिससे बच्चों के अभिभावक चिन्तित नज़र आ रहे हैं और ये दलाल अपनी जेब भरने में मस्त हैं सूत्रों की माने तो ये दलाल एक प्रमाण पत्र के लिए 100 से 200 रूपये तक की वसूली कर रहे हैं और अधिकारियों के साथ साठ गांठ कर प्रमाण पत्र जल्दी बनवा दिया करते हैं। यहां तक की आलाधिकारी भी इस तरह की कमाई करने से पीछे नहीे हट रहे और इमरजेन्सी में प्रमाण पत्र बनवाने का ठेका ले लिया करते है।जिससे गरीब ग्रामीण जिनके पास इन प्रमाण पत्रों के बनने के लिए सुविधा शुल्क देने के पैसे नहीे हैं उनके बच्चों का भविश्य संकट की स्थिति में लटका हुआ है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कच्ची शराब का धंधा जोरों पर

Posted on 10 August 2010 by admin

नगर क्षेत्र के विभिन्न तराई क्षेत्रों में कच्ची शराब का धंधा जोरों स ेचल रहा है इस व्यवसाय में खासकर महिलाओं की भूमिका नज़र आती है ये महिलांए दिमागी रूप से इतना चुस्त दुरूस्त रहती है जिससे इनका व्यवसाय फल फूल रहा है। छोटी छोटी पिन्नयों में भरकर झोला व थैलियों में डालकर बेंचती नज़र आती है सूत्रों की मानें तो राजस्व की कितनी हानि हो रही है ये सब तो आबकारी विभाग भी जान रहा है कि हमारे राजस्व में हानि की वजह अवैध कच्ची शराब का व्यवसाय ही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

व्यापारियों की मिली भगत से लगता है जाम

Posted on 10 August 2010 by admin

नगर क्षेत्र के कोतवाली के पीछे मंगलवार व शनिवार के दिन चक्का जाम की स्थिति बनी रहती है ये व्यापारी बिना किसी रोक टोक के सड़क के बीचों बीच गाड़ियों पर सामानों का ओवरलोड का काम किया जाता है सूत्रों के अनुसार कोतवाली के नाक के नीचे यह स्थिति ज्यों की त्यों बनी रहती है इसमें पुलिस की लापरवाही भी शामिल है क्योंकि ये पुलिस कर्मचारी इन गाड़ियों के मालिकों से अवैध वसूली करते हैं इसलिए इनकी लापरवाही उनका फर्ज है जिससें यहां की स्थिति जस की तस बनी रहती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मिशन 2012 लक्ष्य प्राप्ति का यह चुनाव महत्वपूर्ण कड़ी-डा. के0एन0सिंह

Posted on 10 August 2010 by admin

भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक बरात घर में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष गोविन्द नरायण ‘ाुक्ला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। गोरखपुर, फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की व्यापक रणनीति की चर्चा हुई। बैठक के मुख्य अतिथि डा. महेन्द्र प्रताप सिहं प्रदेश उपाध्यक्ष ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव अत्यन्त महत्वपूर्ण है। कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को सजग रहने पर विशेश बल दिया। श्री सिंह ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसा दल है कि इसमें सबका हित सुरक्षित है। मंहगाई पर केन्द्र सरकार की आलोचना पर कहा कि यह सरकार मंहगाई पर अकुंश लगाने पर विफल हो रही है। भाजपा प्रत्याशी को जिताकर कुशासन से मुक्ति दिलाना है। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी डा. के0एन0 सिहं मिशन 2012 के लक्ष्य प्राप्ति के मार्ग की यह चुनाव महत्पूर्ण कडी है। मण्डल स्तर पर कार्यकर्ता बैठक कर, टोली बनाकर मतदाताओं से सम्पर्क करें तथा जो स्नातक धारी अभी तक मतदाता नही बने है, उनको मतदाता बनने हेतु प्रेरित करें। बैठक को जिलाध्यक्ष गोविन्द नरायण ‘ाुक्ल राजाबाबू, नगरपालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डे, डा0 सीता सरण त्रिपाठी, पूर्व विधायक सूर्य भान सिंह, अर्जन सिंह, काशी नाथ, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी सन्त बक्श सिंह, राम चन्द्र मिश्र इसौली, प्रदीप सिंह थौरी, पारस नाथ आदि ने सम्बोधित किया।

35 बैठक में प्रमुख रूप से विजय त्रिपाठी, ‘ाशी कान्त पाण्डे, ‘याम बहादुर पाण्डे, रमेश ‘ार्मा, जिला महामत्री युवा मोर्चा डा0 सन्तोश सिंह, अखिलेश जायसवाल नगर अध्यक्ष, सुमन सिंह, आशा गौड, प्रीती ‘ार्मा, पूर्व चेयर मैन शिव कुमार अग्रहरि, जगजीत सिंह छगूं, देव प्रकाश पाण्डे, दिवाकर पाण्डे, अजय मिश्र, विन्देश्वरी दूबे, सूर्य भान दूबे, प्रमोद कुमार ‘ाुसील सिंह, डा0 माहिमा ‘ांकर द्विवेदी, प्रवीण मिश्र, अरविन्द पाण्डे, ओम प्रकाश मिश्र, सर्वेश सिंह, दया ‘ांकर यादव, सुशील यज्ञ सैनी, सजंय सिंह सोमवंशी, विजय सिंह, रबीन्द्र पाण्डे आदि उपस्थित रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शिक्षा के विना किसी समाज की प्रगति की कल्पना ही नहीं-उपायुक्त

Posted on 10 August 2010 by admin

व्यक्ति जीवन में ही नहीं बल्कि समाज में भी चमत्कारिक परिवर्तन लाने के लिए तो शिक्षा ही एक सशक्त माध्यम है। शिक्षा के बिना किसी भी समाज के प्रगति की कल्पना ही नही की जा सकती। उक्त विचार व्यापार कर आयुक्त सी0 एल0 गुप्ता ने नगर में दानवीर भामाशाह स्मारक चेतना समिति द्वारा प्रतिभावान छात्रों के सम्मान में व्यक्त किए।
व्यापार कर आयुक्त श्री गुप्ता ने सम्मान समारोह के साहू समाज के अभिावकों को दायित्व बोध कराते हुए कहा कि बचचों को प्राथमिक स्तर से उच्च स्तर तग संसाधनों के साथ- साथ अच्छे स्कूल- कालेजों के चयन करने की जिम्मेदारी को भी सफलता पूर्वक निभानी होगी। इसके बिना बच्चों के उज्जवल भविश्य की कल्पना कोरी साबित होगी। इसके पूर्व समारोह में अमेठी रणवीर रण्ंजय महाविद्यालय की प्रो0 डा0 आशा गुप्ता ने कहा कि आशा के अनुरूप समाज का उत्तरेत्तर वृद्धि न होना अभिभावकों की उदाशीनता हें उपमुख्यचिकित्साधिकारी डा0 के0 एन गुप्ता ने कहा कि समाज में पिछले एक दशक में आई.ए.एस. व पी. सी. एस. के महत्वपूर्ण पदों पर चयन की होड़ मचने से जिले में प्रत्येक वशZ दर्जनों से अधिक छात्र इंजिनियरिंग व मेडिकल कालेजों में दाखिला ले रहे हैं।

सम्मान समारोह में हाई स्कूल व इण्टर के मेधावी  बच्चों को पुरस्कार दिया गया। समारोह में नायब तहसीलदार ज्ञान चन्द्र गुप्ता, अधिशाशी अभियन्ता आर. एन. गुप्ता, मोती लाल ‘ााहू, अखिलेश ‘ााहू, बनवारी लाल गुप्ता, भुलई राम, लाल बहादुर, दया ‘ांकर, दशZन ‘ााहू ,  वंश राज ‘ााहू, अवनीश ‘ााहू, निशा गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोगो ने अपने विचार व्यक्त किये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

व्यापारियों पर जुल्म बरदास्त नहीं-प्रवीण मिश्रा

Posted on 10 August 2010 by admin

व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय रेस्टोरेन्ट में संयुक्त व्यापार मण्डल द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जिलाअध्यक्ष प्रवीण मिश्रा ने विशेश रूप रेखा बनाते हुए बताया कि संयुक्त व्यापार मण्डल के संगठन को मजबूत करके जिले के सभी बाजारों में व्यापार मण्डल अध्यक्ष का निर्वाचन, अनकी मूलभूत समस्याओं के समाधान की लड़ाई, वैट व ‘ाापिंग माल का विरोध, अवैध वसूली, टैक्स बढ़ोत्तरी का विरोध, ‘ाहर में ‘ाुलभ ‘ाौचालय बनवाने, व्यापारियों के लिए आवाशीय सुविधा दिलाने, जनपद में 18 घण्टे विद्युत आपूर्ति, ‘ाहर में अतिक्रमण मुक्त योजना के अन्तर्गत उजाड़े गये व्यापारियों को आवास एवं रोजगार  दिलाने  की लड़ाई, व्यापारियों की दुकानों से गुण्डा टैक्स से माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराना, ‘ाहर में लगाये गये अस्लील बोडोZं एवं बज रहे गानों के खिलाफ संबन्धित अधिकारी से विचार विमशZ करना, जिला पंचायत के अन्तर्गत आने वाली बाजारों में ‘ाौंचालय बनवाने, हैण्ड पम्प, सोलर लाइट लगवाने का प्रयास ‘ाासन से करना आदि समस्याओं पर निदान की बात की है। पटरी-गुमटी दुकानदारों को ‘ाहर में दुकाने बनवाने पर विशेश जोर देते हुए कहा कि दुकानदारों की रोजी रोटी ‘ाहर में है न कि ‘ाहर के बाहर, इसके लिए ‘ाासन से आर-पार की लड़ाई संयुक्त व्यापार मण्डल लड़ेगा।

218 अन्त में जिला प्रभारी विजय अग्रहरि ने कहा कि अब किसी भी व्यापारी बन्धु का शोशण नही होने दिया जायेंगा, बिल्क् सम्मान की रक्षा के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी। उक्त मौके पर प्रदेश युवा अध्यक्ष राम विशाल यादव , जितेन्द्र अग्रहरि कोशाध्यक्ष , महामन्त्री प्रभात मालवीय, पूर्व जिलाध्यक्ष वी0पी0 ‘ाुक्ला, जब्बीर अहमद, पहलवान ‘ााबरी, प्रभात पाण्डेय, रियाज अहमद सहित दर्जनों व्यापारी बन्धु मौजूद रहे

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

िशक्षक नेता के घर ताला तोड़कर चोरी

Posted on 10 August 2010 by admin

उत्तर प्रदेश माध्यमिक िशक्षक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष अमर नाथ सिंह के विवेक नगर आवास पर कल रात चोरों ने ताला तोडकर हर कमरे की छानबीन की और बाक्सों में रखे कुछ जेवरात, नगदी व चान्दी के मेड़ल उठा ले गये।
नगर कोतवाली अन्तर्गत शास्त्री नगर चौकी क्षेत्र के विवेकनगर मुहल्ले मे अपनी निजी आवास में रह रहे श्री सिंह ने बताया कि वह संगठन के कार्यो से पिछले दो दिन से बाहर थे, साथ में रहने वाला पुत्र भी परीक्षा के सम्बन्ध में बाहर गया हुआ था। शुक्रवार को सांय जब वह घर पहुंचा तो घर का ताला खुला देख अन्दर जाते ही विखरा सामान देख कर दंग रह गये। देखने पर पता चला कि पिछले के हिस्से का तोडकर चोर सामान को उठा ले गये। बारी बारी कमरे का ताला तोड चोर अन्दर की तरफ घुसे और कमरे में रखे बाक्स, आलमारी व अटैची के सामानो को निकाल कर खोजबीन की अटैची में सोने के कुछ जेवरात और चान्दी के मेडल के साथ साढ़े तीन हजार रूपये नगदी रखे उठा ले गये। घर की स्थिती को देखने के बाद पुलिस चौकी को सूचना दी गई। जिस पर पुलिस मौके को देख कर चोरों की तलाश का आश्वासन दिया है। मामले की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कोतवाली नगर में तहरीर दे दी गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जबावदेह कौन दैहिक शोषण का?

Posted on 10 August 2010 by admin

(विकास कुमार शर्मा )भारतीय राजनीति में महिला सशक्तिकरण का दौर दिन प्रतिदिन जोर पकड़ता जा रहा है। विभिन्न राजनीतिक दलों के दिग्गजों के विरोध के बावजूद महिला आरक्षण विधेयक न केवल चर्चा के विषय तक सीमित रहा है, बल्कि हर जगह महिलाओं में इसकी झलक भी दिखायी देने लगी हैं। समाज में महिलाओं के शोषण की बात भी कोई नयी बात नहीं है और यदि शोषण को मिटाना है तो महिलाओं को सशक्त करना भी अत्यंत आवश्यक हो जाता है।

भारत पूर्व में जहां पुरूष प्रधान देशों की श्रेणी में आता था, वहीं भारत वर्तमान समय में नारी प्रधान देशों की श्रेणी में आकर खड़ा हो गया है। वर्तमान समय को नारी युग का दर्जा दिया जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।
सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर महिलाओं के दैहिक शोषण के लिए जबावदेह कौन है? महिलाओं को बेसक उनके अधिकारों से संपन्न किया जाना चाहिए। इसमें कोई दोराय वाली बात नहीं है, पर महिलाओं के दैहिक शोषण को लेकर केवल पुरूषों पर दोषारोपड़ करना कहां तक उचित है ? कहीं न कहीं इसमंे महिलाओं और जिनके साथ देैहिक शोषण की घटनाएं घटी हैं, वे भी इसमें बराबर की जिम्मेदार हैं।
अकेले एक प्रदेश की बात करें तेा दर्जनों ऐसे जिले हैं जहां कई महिलाओं ने ही किशेरी आदिवासी बालाओं को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से उठवा कर खुद व उन आदिवासी युवतियों का दैहिक शोषण कराने कंसल्टेंसी कंपनियों और रईस घरानों में भेजती है। इस धंधे में लिप्त महिलाएं और युवतियां अपनी ही सद्वुद्धि तथा करनी का फल भोग रही हैं, हालात यहां तक बन गयें हैं कि अब इस धंधे में लिप्त महिलाएं व युवती लोकलाज के चलते पैसों के कारण इससे बाहर ही आना नहीं चाहती। इसका सबसे अच्छा एक उदाहरण  छत्तीसगढ़  का ही जशपुर जिला है। जहां से सैकड़ों की तादाद में युवतियों को चंद नोटों के लिए बेच दिया जाता है।
बात जब शिक्षित नहीं होने की आती है तो एक बच्चा जब मां की कोख से जन्म लेकर जैसे ही धरती पर अवतरित हेाता है तब उसके दूध के दांत निकलने से पहले ही उसे वह ज्ञान हो जाता है, जिसकी शायद कल्पना भी नहीं की जा सकती। अपनी आबरू को बचाकर रखना शिक्षित होने से कहीं ज्यादा आप पर निर्भर करता है। जैसे संस्कार बच्चे को मां से और घर परिवार के बड़े बुजुर्गों से मिलती हैं, वह वैसा ही पाता है।
पाश्चात्य संस्कृति की विचारधाराओं से प्ररित होकर और अर्द्धनग्न फिल्मों से प्रेरणा लेकर जिस तरह महिलाओं और नवयुवतियों ने अपनी वेशभूशा में परिवर्तन किया है और हमारे भारतीय परिधानों को धारण न कर दरकिनार कर दिया है, क्या यह किसी भी स्तर पर भारतीय संस्कार, सभ्यता और परिवेश में पली-बढ़ी महिला और शिक्षित महिलाओं के लिए शोभनीय है।
देशों और समाजों में जिस प्रकार नारियों के अनेकों रूप देखने को मिलते हैं ठीक उसी तरह पुरूष वर्ग में भी अनेकों रूप मिल जाते हैं। एक नारी वह होती है जो परिवार से मिले संस्कार को आधार बनाकर देश, समाज और अपना नाम रोशन करती है, वहीं दूसरी तरफ एक नारी वह भी होती है जो समाज, देश और अपने संस्कारों का वलिदान देकर उसे कलंकित करने का कार्य करती है। ठीक उसी तरह पुरूष भी। वहीं कुछ ऐसी महिलाएं और नवयुवतियां भी होती हैं जो मिले अधिकारों का इस्तेमाल सिर्फ गलत कार्यों में ही करती हैं, इसका मतलब यह नहीं कि पुरूष पूरी तरह से दोषी हो।
महिला आरक्षण का मुद्दा जोरशोर से उठाने वाली सोनिया गांधी भी तो एक महिला ही हैं और राहुल गांधी उनके पुत्र हैं, जो मां और पिता से मिले संस्कारों का सदुपयोग पर युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं। यदि उन्हें कुसंस्कार मिले होते तो वे उन मां के कपूतों की भूमिका निभा रहे होते, जो वर्तमान में मधुकोड़ा, बीएल अग्रवाल और रूचिका का हत्यारा राठोर अदा कर रहे हैं। इनकी जननी इन्हें कोशती होंगी कि इन्हें किन  महूरत में  जना था। जिन्होने परिवार, देश और समाज में उनका सिर शर्म से झुका दिया।
माता-पिता अपने बच्चों से यही अपेक्षा करते हैं कि बच्चे उनका नाम अच्छे कर्मों से रोशन करें, मगर यह बिडंबना ही है कि उसमें से बहुत कम ही ऐसे होते हैं, जो उनके सपनों को साकार करते हैं। कोई अपने बच्चों को महिलाओं और युवतियों के दैहिक शोषण करने के संस्कार नहीं देता। हां इतना है कि समाज और देश में कुछ अपवाद जरूर होते हैं जिन्हें ऐसे संस्कार विरासत से मिले होते हैं। राजनीति और संतों में दर्जनों ऐसे घिनौने चेहरे हैं जिसमें एक सफेद बस्त्र धारण करता है और दूसरा गेरूआ वस्त्र पहनकर महिलाओं व युवतियों के साथ रासलीला रचाता है। प्रदेश में भी कुछ ऐसे नेता मंत्री हैं जो चमड़ी के दीवाने हैं, पर समाज उन लोगों की पूजा करता है।
क़ानूनी ढांचे में कुछ इस तरह संशोधन होना चाहिए कि इससे महिलाओं का शोषण बंद हो और उन्हें इस काम के लिए मजबूर न किया जा सके. इससे भी अधिक जरूरी है कि भारत की सामाजिक संरचना को नुक़सान न पहुंचे.
देश की तरक्की और विकास के लिए इस मानसिकता को बदलना होगा और हर स्तर पर इसके लिए संघर्ष करना होगा, तभी महिलाओं का दैहिक शोषण थम सकता है।


Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2010
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in