जिले के जयसिंहपुर तहसील में स्कूल खुलने के साथ ही बच्चों के आय जाति निवास प्रमाण पत्रों के बनने की प्रक्रिया भी तेज पकड़ ली है वजीफा और एड्मीशन में लगने वाले इन प्रमाण पत्रों की जरूरत पड़ती है जिसको बनवाने के लिए ग्रामीणेा से एक प्रमाण पत्र बनवाने के लिए वहां उपस्थित दलाल अच्छी खासी रकम वसूल रहे हैं एकड़ खिड़की व्यवस्था में भी भीड़ के चलते प्रमाण पत्रों की खीचा तानी आये दिन चलती रहती है जिससे अव्यवस्था व्याप्त है और प्रमाण पत्रों के बनने में 15 दिन का समय लगता है इतने समय के बाद भी प्रमाण वितरित नहीं किया जा रहा है जिससे बच्चों का एड्मीशन भी रूका हुआ है। और भविश्य पर संकट की स्थिति बनी हुई है जिससे बच्चों के अभिभावक चिन्तित नज़र आ रहे हैं और ये दलाल अपनी जेब भरने में मस्त हैं सूत्रों की माने तो ये दलाल एक प्रमाण पत्र के लिए 100 से 200 रूपये तक की वसूली कर रहे हैं और अधिकारियों के साथ साठ गांठ कर प्रमाण पत्र जल्दी बनवा दिया करते हैं। यहां तक की आलाधिकारी भी इस तरह की कमाई करने से पीछे नहीे हट रहे और इमरजेन्सी में प्रमाण पत्र बनवाने का ठेका ले लिया करते है।जिससे गरीब ग्रामीण जिनके पास इन प्रमाण पत्रों के बनने के लिए सुविधा शुल्क देने के पैसे नहीे हैं उनके बच्चों का भविश्य संकट की स्थिति में लटका हुआ है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com