व्यक्ति जीवन में ही नहीं बल्कि समाज में भी चमत्कारिक परिवर्तन लाने के लिए तो शिक्षा ही एक सशक्त माध्यम है। शिक्षा के बिना किसी भी समाज के प्रगति की कल्पना ही नही की जा सकती। उक्त विचार व्यापार कर आयुक्त सी0 एल0 गुप्ता ने नगर में दानवीर भामाशाह स्मारक चेतना समिति द्वारा प्रतिभावान छात्रों के सम्मान में व्यक्त किए।
व्यापार कर आयुक्त श्री गुप्ता ने सम्मान समारोह के साहू समाज के अभिावकों को दायित्व बोध कराते हुए कहा कि बचचों को प्राथमिक स्तर से उच्च स्तर तग संसाधनों के साथ- साथ अच्छे स्कूल- कालेजों के चयन करने की जिम्मेदारी को भी सफलता पूर्वक निभानी होगी। इसके बिना बच्चों के उज्जवल भविश्य की कल्पना कोरी साबित होगी। इसके पूर्व समारोह में अमेठी रणवीर रण्ंजय महाविद्यालय की प्रो0 डा0 आशा गुप्ता ने कहा कि आशा के अनुरूप समाज का उत्तरेत्तर वृद्धि न होना अभिभावकों की उदाशीनता हें उपमुख्यचिकित्साधिकारी डा0 के0 एन गुप्ता ने कहा कि समाज में पिछले एक दशक में आई.ए.एस. व पी. सी. एस. के महत्वपूर्ण पदों पर चयन की होड़ मचने से जिले में प्रत्येक वशZ दर्जनों से अधिक छात्र इंजिनियरिंग व मेडिकल कालेजों में दाखिला ले रहे हैं।
सम्मान समारोह में हाई स्कूल व इण्टर के मेधावी बच्चों को पुरस्कार दिया गया। समारोह में नायब तहसीलदार ज्ञान चन्द्र गुप्ता, अधिशाशी अभियन्ता आर. एन. गुप्ता, मोती लाल ‘ााहू, अखिलेश ‘ााहू, बनवारी लाल गुप्ता, भुलई राम, लाल बहादुर, दया ‘ांकर, दशZन ‘ााहू , वंश राज ‘ााहू, अवनीश ‘ााहू, निशा गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोगो ने अपने विचार व्यक्त किये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com