व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय रेस्टोरेन्ट में संयुक्त व्यापार मण्डल द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जिलाअध्यक्ष प्रवीण मिश्रा ने विशेश रूप रेखा बनाते हुए बताया कि संयुक्त व्यापार मण्डल के संगठन को मजबूत करके जिले के सभी बाजारों में व्यापार मण्डल अध्यक्ष का निर्वाचन, अनकी मूलभूत समस्याओं के समाधान की लड़ाई, वैट व ‘ाापिंग माल का विरोध, अवैध वसूली, टैक्स बढ़ोत्तरी का विरोध, ‘ाहर में ‘ाुलभ ‘ाौचालय बनवाने, व्यापारियों के लिए आवाशीय सुविधा दिलाने, जनपद में 18 घण्टे विद्युत आपूर्ति, ‘ाहर में अतिक्रमण मुक्त योजना के अन्तर्गत उजाड़े गये व्यापारियों को आवास एवं रोजगार दिलाने की लड़ाई, व्यापारियों की दुकानों से गुण्डा टैक्स से माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराना, ‘ाहर में लगाये गये अस्लील बोडोZं एवं बज रहे गानों के खिलाफ संबन्धित अधिकारी से विचार विमशZ करना, जिला पंचायत के अन्तर्गत आने वाली बाजारों में ‘ाौंचालय बनवाने, हैण्ड पम्प, सोलर लाइट लगवाने का प्रयास ‘ाासन से करना आदि समस्याओं पर निदान की बात की है। पटरी-गुमटी दुकानदारों को ‘ाहर में दुकाने बनवाने पर विशेश जोर देते हुए कहा कि दुकानदारों की रोजी रोटी ‘ाहर में है न कि ‘ाहर के बाहर, इसके लिए ‘ाासन से आर-पार की लड़ाई संयुक्त व्यापार मण्डल लड़ेगा।
अन्त में जिला प्रभारी विजय अग्रहरि ने कहा कि अब किसी भी व्यापारी बन्धु का शोशण नही होने दिया जायेंगा, बिल्क् सम्मान की रक्षा के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी। उक्त मौके पर प्रदेश युवा अध्यक्ष राम विशाल यादव , जितेन्द्र अग्रहरि कोशाध्यक्ष , महामन्त्री प्रभात मालवीय, पूर्व जिलाध्यक्ष वी0पी0 ‘ाुक्ला, जब्बीर अहमद, पहलवान ‘ााबरी, प्रभात पाण्डेय, रियाज अहमद सहित दर्जनों व्यापारी बन्धु मौजूद रहे
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com