उत्तर प्रदेश माध्यमिक िशक्षक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष अमर नाथ सिंह के विवेक नगर आवास पर कल रात चोरों ने ताला तोडकर हर कमरे की छानबीन की और बाक्सों में रखे कुछ जेवरात, नगदी व चान्दी के मेड़ल उठा ले गये।
नगर कोतवाली अन्तर्गत शास्त्री नगर चौकी क्षेत्र के विवेकनगर मुहल्ले मे अपनी निजी आवास में रह रहे श्री सिंह ने बताया कि वह संगठन के कार्यो से पिछले दो दिन से बाहर थे, साथ में रहने वाला पुत्र भी परीक्षा के सम्बन्ध में बाहर गया हुआ था। शुक्रवार को सांय जब वह घर पहुंचा तो घर का ताला खुला देख अन्दर जाते ही विखरा सामान देख कर दंग रह गये। देखने पर पता चला कि पिछले के हिस्से का तोडकर चोर सामान को उठा ले गये। बारी बारी कमरे का ताला तोड चोर अन्दर की तरफ घुसे और कमरे में रखे बाक्स, आलमारी व अटैची के सामानो को निकाल कर खोजबीन की अटैची में सोने के कुछ जेवरात और चान्दी के मेडल के साथ साढ़े तीन हजार रूपये नगदी रखे उठा ले गये। घर की स्थिती को देखने के बाद पुलिस चौकी को सूचना दी गई। जिस पर पुलिस मौके को देख कर चोरों की तलाश का आश्वासन दिया है। मामले की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कोतवाली नगर में तहरीर दे दी गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com