Archive | August 9th, 2010

भाजपा नेत्री के रूप में अलग पहचान बनाने वाली स्व्0 डा0 सीमा रिजवी की याद में

Posted on 09 August 2010 by admin

भाजपा नेत्री के रूप में अलग पहचान बनाने वाली स्व्0 डा0 सीमा रिजवी की याद में राजधानी लखनऊ में एक जलसे का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राश्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने विधान परिशद सदस्य तथा उर्दू अकादमी की चेयरमैन रही बहुमुखी प्रतिभा की धनी डा0 सीमा रिजवी कोई याद करते हुये कहा वह रोशनी का मुसाफिर बिछड़ गया हमसे, चराग रखके सरै रह गुजर अन्धेरे में, यह तो अपना अपना-अपना है हौसाला यह तो अपनी-अपनी उड़ान है कोई उड़के रह गया बाम तक, कोई कहकशा से गुजर गया। डा0 सीमा रिजवी अदाकारा, उर्दू साहित्यकार, जन नेता सहित विभिन्न आयामों को बखूबी निभाती रही। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में रहकर अल्पसंख्यक समाज को  मुख्यधारा में लाने के लिये महत्वपूर्ण काम किये। जिसके लिये हमेसा याद किया जायेगा। इस अवसर पर रोशनी का मुशाफिर नाम की स्मारिका का विमोचन किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कौम के लीडर को हर कुबाZनी के लिए तैयार रहना चाहिए-हाफिज इरशाद मंसूरी मंसूरी समाज का जागरूकता अभियान जारी

Posted on 09 August 2010 by admin

कौम का लीडर ऐसा होना चाहिए जो वक्त पड़ने पर कौम के लिये बड़ी से बड़ी कुबाZनी देने को तैयार रहे ऐसे लीडर हमेशा तरक्की करते है और कौम की बेहतरी के लिए काम करते है।
यह  विचार ऑल इण्डिया जमीअतउल मंसूर की  प्रदेशिक शाखा यू0पी0जमीअतउल मंसूर की सौरिख जिला इकाई द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मंसूरी समाज की सीनियर लीडर व पूर्व विधायक व पूर्व अलीगढ़ छात्रसंघ के अध्यक्ष हाफिज इरशाद मंसूरी ने सैकड़ों की तादात में मौजूद मंसूरी समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। मंसूरी नेता ने  कहा कि आज हमारे नौजवानों पर कौम की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और अपने कीमती समय से कुछ समय अपनी मंसूरी समाज तन्जीमों को भी देें।
यू0पी0 एग्रो के चेयर मैन व राज्य मन्त्री जावेद इकबाल द्वारा मंसूरी समाज को जागरूक करने के लिये चलायें जा रहे अभियान के तीसरे चरण की कमान आज पूर्व विधायक हाफिज इरशाद मंसूरी के जिम्मे थी। इस समारोह में ऑल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के राष्ट्रीय महामन्त्री दाऊद नबी मंसूरी, प्रदेशिक महामन्त्री सलीम अहमद मंसूरी उपाध्यक्ष हाजी रबीउल्ला मंसूरी, आबिद मंसूरी, मो. शकील मंसूरी, डा0 शाकिर अली मंसूरी, मो0 शमशाद मंसूरी, इब्राहिम मंसूरी, सरकुद्दीन मंसूरी, वली मोहम्मद मंसूरी, मो0 असलम मंसूरी सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अल्पसंख्यक आयोग में तीन सदस्य पुन: नियुक्त

Posted on 09 August 2010 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने अल्पसंख्यक आयोग के तीन सदस्यों को कार्यकाल समाप्त होने की तिथि से पुन: एक वर्ष के लिये उ0प्र0 अल्पसंख्यक आयोग में सदस्य नियुक्त किया है।
यह जानकारी अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग के प्रमुख सचिव श्री बी0एम0 मीना ने दी है। उन्होंने बताया कि श्रीमती गीतिका जैन पत्नी श्री अरबिन्द कुमार जैन, म0सं0-26, टाइप-5, सीनियर पुलिस आफीसर्स कालोनी, विभूति खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ एवं श्री हबीब अहमद पुत्र श्री हफीज़ अहमद, 75-ए, नीम सराय, इलाहाबाद तथा श्री अशोक कुमार गौतम पुत्र श्री राम दुलार निवासी-एच0आई0जी0/ डी0-31, एल0डी0ए0 कालोनी, नैनी, इलाहाबाद कोे उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रेवली आदमपुर तटबंध की स्थिति अति संवेदनशील बचाव कार्य जारी

Posted on 09 August 2010 by admin

उत्तर प्रदेश में शारदा, घाघरा, गंगा तथा यमुना नदी का जलस्तर कई स्थानों पर स्थिर बना हुआ है। बाढ़ कार्य खण्ड गोण्डा की सूचना के अनुसार रेवली आदमपुर तटबंध के किमी0 10.00 पर बने बन्धे की स्थिति अति संवेदनशील बनी हुई है, लेकिन स्थिति पूरी तरह नियन्त्रण में है।
सिंचाई विभाग के केन्द्रीय बाढ़ नियन्त्रण कक्ष द्वारा जारी सूचना के अनुसार शारदा नदी का जल स्तर पलियाकलां में खतरे के निशान से 0.19 मीटर नीचे बना हुआ है। इसी प्रकार घाघरा नदी एिल्गनब्रिज पर खतरे के निशान से 0.16 मी0, अयोध्या में 0.22 मीटर तथा तुर्तीपार में खतरे के निशान से 0.48 मीटर नीचे बह रही है। गंगा नदी का जल स्तर फाफामऊ (इलाहाबाद) में, मिर्जापुर, वाराणसी एवं गाजीपुर में बढ़ रहा है, जबकि अन्य स्थानों पर नदी के जल स्तर की प्रवृत्ति घटाव की ओर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यमुना नदी का जल स्तर कलनौर (सहारनपुर), बागपत तथा आगरा में बढ़ रहा है। बेतवा नदी का जल स्तर मोहाना (जालौन) तथा सहिजना (हमीरपुर) में भी बढ़ रहा है। बाढ़ कार्य खण्ड के अधिशासी अभियन्ता ने जानकारी दी है कि रेवली आदमपुर तटबंध की स्थिति को देखते हुए सभी जरूरी बचाव कार्य कराये जा रहे हैं। तटबंध की स्थिति अति संवेदनशील बनी हुई है, लेकिन स्थिति पूरी तरह से नियन्त्रण में है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में गुण्डों, माफियों का राज न होने से विपक्षी दलों को तकलीफ

Posted on 09 August 2010 by admin

विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार से अपराधियों के हौसले पस्त

अभी भी सपा सदस्यों के दिमाग में कायम है। उन्होंने कहा कि जनता यह नहीं भूली है कि पूर्ववर्ती सरकारों और खासतौर से सपा सरकार के कार्यकाल के दौरान गुण्डे, माफिया और शातिर अपराधी सरकारी संरक्षण में खुले आम कानून का मजाक उड़ाते थे। अब जबकि बी0एस0पी0 सरकार द्वारा प्रदेश में अन्यायमुक्त, अपराधमुक्त, भयमुक्त, भ्रश्टाचारमुक्त तथा विकासयुक्त वातावरण पैदा करके कानून द्वारा कानून का राज स्थापित कर दिया गया है, तो अपराधियों को संरक्षण देने वाली मानसिकता में जकड़े लोग बी0एस0पी0 सरकार पर ऊल-जलूल आरोप लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होेंेने कहा कि राज्य में गुण्डाराज पूरी तरह समाप्त हो गया है। अपराधी, माफिया और गुण्डे या तो जेल की सलाखों के पीछे हैंं या प्रदेश छोड़कर भाग गये हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि मई 2007 में सम्पन्न विधान सभा चुनाव में कानून-व्यवस्था के मुद्दे को लेकर बी0एस0पी0 की सरकार सत्ता में आयी थी। इसलिए इस मुद्दे को लेकर उनकी पार्टी की सरकार कोई समझौता नहीं करती। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पुलिस को कानून के दायर में रह कर बिना किसी दबाव में आये कार्य करने की छूट दी है, उसके बेहतर नतीजे मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बी0एस0पी0 सरकार कानून-व्यवस्था को सुधारने के साथ ही प्रदेश के सर्वसमाज में से गरीब, मजदूर, किसान, व्यापारी व कर्मचारी सहित सभी वर्गों के लोगों की सभी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध एवं संवेदनशील है।
पार्टी प्रवक्ता ने आगे कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं के गैर जिम्मेदाराना रवैये और हंगामें के कारण जनता के हितों से जुड़े महत्वपूर्ण विशयों पर चर्चा नहीं हो सकी और सदन के बहुमूल्य समय का सदुपयोग होने में बाधा उत्पन्न की गई। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद आज के लिए निर्धारित सभी विधायी कार्य सम्पन्न हो गये।
प्रवक्ता ने आशा व्यक्त की कि विपक्षी दल इस बात को समझ गये होंगे कि इस प्रकार से विधान सभा में हंगामा करने से उन्हें कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है, क्योंकि प्रदेश की जनता विपक्षी दलों के शासनकाल के दौरान प्रदेश में व्याप्त अराजकता की स्थिति को आज भी नहीं भूल पायी है, इसलिए वह विपक्षी दलों की इस प्रकार की नाटकबाजी के झांसे में आने वाली नहीं है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में बाढ़ की स्थिति नहीं कुछ स्थानों पर कटान हुआ

Posted on 09 August 2010 by admin

प्रदेश में बाढ़ की स्थिति सामान्य है। कुछ स्थानों पर कटान हुआ है, कर्मचारी सुरक्षा कार्य में लगे हैं। पिछले 24 घंटों में कोई जान व माल का नुकसान नहीं हुआ है।
दैवी आपदा नियन्त्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बहराइच में बाढ़ की स्थिति नहीं है लेकिन आदमपुर गांव के बांध पर 10.5 किलोमीटर स्टोन से 11.00 कि0मी0 स्टोन तक बहुत तेजी से कटान हो रहा है, जिससे स्थिति संवेदनशील बनी है। जनपद देवरिया में घाघरा नदी का जल स्तर जो कल 66.45 मी0 था बढ़ कर 66.55 मी0 हो गया है। बाढ़ की स्थिति नहीं है। जनपद मेरठ में जल स्तर लगातार घट रहा है। गंगा नदी में बिजनौर से 65000 क्यूसेक पानी  व हरिद्वार से 80,000 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हुआ है जो कल की अपेक्षा थोड़ा ज्यादा है। जनपद कांशीराम नगर में गंगा नदी के दाहिने तट पर स्थित ग्राम भुसावली विकास खण्ड कासगंज में पानी के कटाव से लगभग 10 एकड़ कृषि भूमि ग्राम मनकापुर व दतलाना बड़ौता में आबादी प्रभावित हुई थी। स्थिति पर नियन्त्रण करने का प्रयास जारी है। प्रभावित क्षेत्रों से पानी निकल गया है। जनपद लखीमपुर-खीरी में मोचना गांव में बांध पानी के बहाव से कट रहा है। जनपद सन्त कबीर नगर में क्वानो नदी का जल स्तर थोड़ा बढ़ा है।
नियन्त्रण कक्ष की जानकारी के अनुसार जनपद पीलीभीत, बाराबंकी, गोण्डा, श्रावस्ती, बिजनौर, रामपुर व लखनऊ में बाढ़ की स्थिति नहीं है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बुन्देलखण्ड मेें मनरेगा की स्थिति पर निषाद ने विधान सभा में अनेक सवाल पूछे।

Posted on 09 August 2010 by admin

प्रदेश विधान सभा मेें सदस्य  विशंम्भर प्रसाद निषाद पूछे गये  प्रश्नों के उत्तर में ग्राम विकास मन्त्री दद्दू प्रसाद ने बताया है कि महत्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंर्तगत वर्ष 2007-8 से 31.3.2010 तक जनपद हमीरपुर में 319109, बान्दा में 161375 , चित्रकूट में 100478, फतेहपुर में 209426 तथा महोबा में 38943 जॉब कार्ड बने है। पंजीकृत जॉब कार्ड धारकोें को 90 दिन का रोजगार उपलब्ध कराये गये विकास खण्डो ं मे बान्दा जनपद के बबेरू, कमासिन, जस्पुरा, महुआ, तिन्दवारी, बडोखर खुर्द , नरेनी, बिसण्डा में वर्ष 2007-8 में 9495 वर्ष 2008-9 में 16354 वर्ष 2009-10 में 21280 लोगो को रोजगार उपलब्ध कराया गया। विकास खण्ड जसपुरा की ग्राम पंचायत गडरिया, सिन्धनकला, गाजीपुर, तथा चन्दवारा में वर्ष 2008-9 में व 2009-10 में क्रमश: 81 व 201 जॉब कार्ड धारको  90 दिवस का रोजगार दिया गया है। बान्दा जनपद में मनरेगा के अंर्तगत वर्ष 2009-10 में कुल 7850.74 लाख रूपये की धनराशी प्राप्त हुई है जनपद बॉदा में मेज कुर्सी अल्मारी का क्रय नही किया गया है। श्री निशाद द्वारा बॉदा जनपद के जल संस्थान द्वारा गा्रमीण क्षेत्रों मे ंग्राम जसपुरा तिनवारदी बडोखर खुर्द में कितनी पेय जल समूह योजनाएं संचालित है तथा किन किन ग्रामोें मे शुद्व पेय जल की आपूर्ति हो रही है तथा कितने ग्रामें में सप्लाई बन्द हो जाने से पेय जल संकट पैदा हो गया हैं के जबाब में ग्रामविकास मन्त्री ने बताया है कि चित्रकूट धाम मण्डल जल संस्थान बॉदा द्वारा ब्लाक जसपुरा में एक तिन्दवारी में 04 तथा बडोखर खूर्द में चार ग्राम समूह पेयजल योंजनऐं संचालित है। जसपुरा में 6 ग्राम तिन्दवारी में 37 ग्राम तथा बडोखर खुर्द के 16 ग्रामों में जलापूर्ति की जा रही हेै । जसपुरा के 6 ग्राम तिन्दवारी के 35 ग्राम बडोखर के 15 ग्रामें मेे जलापूर्ति बन्द है हैण्ड पम्प से पेय जल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नोएडा एंव ग्रेटर नोएडा मे सडक हादसों में 73 मौतें

Posted on 09 August 2010 by admin

प्रदेश विधान सभा मेें सदस्य मदन चौहान द्वारा  पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में मुख्य मन्त्री उत्तर प्रदेश की ओर से जारी लिखित जवाब में बताया गया कि नोएडा एंव ग्रेटर नोएडा में वर्ष 2008 से अब तक सडक हादसों में 73 मौते हुई है। मौतेा पर रोक थाम हेतु सरकार यातायात व्यवस्था को सुद्वड किये जाने तथा सडक सुरक्षा के उपायों के क्रियांन्वयन के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पुलिस यातायात प्रबंधन निधी नियमावली 2008 प्रख्यापित कर चुकी है। जिस में दुघZटना से जन समान्य की सुरक्षा एवं दुघर्टनाओंं से होने वाली मृत्यू करी दर में अंकुश लगाने हेतु सडक सुरक्षा के उपाया किये गये है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

स्मार्ट हेल्थ कार्ड की सुविधा बी पी एल परिवारों को-प्रसाद

Posted on 09 August 2010 by admin

प्रदेश विधान सभा मेें सदस्य मदन चौहान द्वारा स्मार्ट हेल्थ कार्ड योजना के सम्बंध में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में प्रदेश के ग्राम विकास मन्त्री दद्दू प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थय बीमा योजना का लाभ प्रदेश के समस्त बी पी एल परिवारों को दिए जाने की नीति है। जिस में प्रत्येक बी पी एल परिवार के पांच सदस्य आच्छादित होंगे। प्रति लाभर्थी परिवार रू 30 पंजीकरण शुल्क दे कर एक वर्ष के लिए स्मार्ट कार्ड प्राप्त कर योजनाअंर्तगत सूची बद्व सरकारी एंव निजी अस्पताल में 30हजार तक का नि:शुल्क इलाज प्राप्त कर सकते है। वर्ष 2002 की बी पी एल सूची के अनुसार केवल बी पी एल परिवार ही लाभांिन्वत होंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राज्य संसदीय बोर्ड ने आगामी

Posted on 09 August 2010 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राज्य संसदीय बोर्ड ने आगामी पंचायत चुनावों में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी  घोिशत न करने का निर्णय लिया है। बोर्ड ने डा0 राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय की 6 एकड़ भूमि डा0 अम्बेडकर प्रेक्षागृह के लिये आवंटित करने को अवैधानिक  बताते हुये सरकार की जन विरोधी-विकास विरोधी नीतियों पर गहरी चिन्ता जताई है।

e1f समाजवादी पार्टी के राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष   श्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई जिसमें विधान सभा में नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव, विधान परिशद में नेता प्रतिपक्ष श्री अहमद हसन, राज्यसभा सदस्य श्री भगवती सिंह, पूर्व विधान सभाध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय, पूर्व मन्त्री श्री बलराम यादव, श्री रामकरन यादव तथा प्रदेश महासचिव श्री ओमप्रकाश सिंह ‘ाामिल हुए।
संसदीय बोर्ड ने तय किया है कि आगामी पंचायत चुनावों में पार्टी स्तर से उम्मीदवार नहीं खड़े किए जाएगें। पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी नहीं घोिशत होगें। बोर्ड ने बसपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह पंचायतों को विकास के अधिकारों से वंचित रख रही है। नौकरशाही को निर्वाचित प्रतिनिधियों से ज्यादा तरजीह दी जा रही है जबकि श्री मुलायम सिंह यादव ने अपने मुख्यमन्त्रित्वकाल में पंचायतों को गौरव, सम्मान और आरक्षण के साथ अधिकार भी दिएथे।
समाजवादी पार्टी के राज्य संसदीय बोर्ड ने डा0 राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय को आवंटित भूमि से 6 एकड़ जमीन पर डा0 अम्बेडकर के नाम पर एक प्रेक्षागृह के निर्माण की निन्दा करते हुए इसे नियम विरूद्ध कार्य बताया है। समाजवादी पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि विधि संस्थान की जमीन नही लौटायी गई तो समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर बसपा सरकार द्वारा बनाए जा रहे पाकोZ, स्मारकों में भी यही नीति लागू की जाएगी। समाजवादी पार्टी ने बसपा के इन निर्माणों की जमीन में भी बंटवारा करने की चेतावनी दी है।
बोर्ड ने अपनी बैठक में प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों की कड़ी निन्दा की और इस बात के लिए भत्र्सना की कि वह बाढ़,सूखा, कर्ज से परेशान किसानों की सुध नहीं ले रही है। मंहगाई बढ़ाने में वह केन्द्र सरकार से पूरी तरह कदमताल मिलाकर चल रही है। जनता की कमाई अनुत्पादक मदों पर लुटाई जा रही है। गरीबों, अल्पसंख्यकों और पिछड़ों की रोजी रोटी छीनी जा रही है। उर्दू की उपेक्षा हो रही है। हाजियों को इस बार सबसे ज्यादा परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। जनता का हर वर्ग परेशान है। सरकार में जनता की कोई बात नहीं सुनी जाती है। कानून व्यवस्था की स्थिति जर्जर है। मायावती सरकार सिर्फ जमीन कब्जाने, अवैध वसूली और निर्माण के नाम पर कमीशन बटोरने का काम कर रही है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि अलोकतान्त्रिक एवं असंवैधानिक बसपा सरकार के विरूद्ध समाजवादी पार्टी का संघशZ जारी रहेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2010
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in