विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार से अपराधियों के हौसले पस्त
अभी भी सपा सदस्यों के दिमाग में कायम है। उन्होंने कहा कि जनता यह नहीं भूली है कि पूर्ववर्ती सरकारों और खासतौर से सपा सरकार के कार्यकाल के दौरान गुण्डे, माफिया और शातिर अपराधी सरकारी संरक्षण में खुले आम कानून का मजाक उड़ाते थे। अब जबकि बी0एस0पी0 सरकार द्वारा प्रदेश में अन्यायमुक्त, अपराधमुक्त, भयमुक्त, भ्रश्टाचारमुक्त तथा विकासयुक्त वातावरण पैदा करके कानून द्वारा कानून का राज स्थापित कर दिया गया है, तो अपराधियों को संरक्षण देने वाली मानसिकता में जकड़े लोग बी0एस0पी0 सरकार पर ऊल-जलूल आरोप लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होेंेने कहा कि राज्य में गुण्डाराज पूरी तरह समाप्त हो गया है। अपराधी, माफिया और गुण्डे या तो जेल की सलाखों के पीछे हैंं या प्रदेश छोड़कर भाग गये हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि मई 2007 में सम्पन्न विधान सभा चुनाव में कानून-व्यवस्था के मुद्दे को लेकर बी0एस0पी0 की सरकार सत्ता में आयी थी। इसलिए इस मुद्दे को लेकर उनकी पार्टी की सरकार कोई समझौता नहीं करती। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पुलिस को कानून के दायर में रह कर बिना किसी दबाव में आये कार्य करने की छूट दी है, उसके बेहतर नतीजे मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बी0एस0पी0 सरकार कानून-व्यवस्था को सुधारने के साथ ही प्रदेश के सर्वसमाज में से गरीब, मजदूर, किसान, व्यापारी व कर्मचारी सहित सभी वर्गों के लोगों की सभी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध एवं संवेदनशील है।
पार्टी प्रवक्ता ने आगे कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं के गैर जिम्मेदाराना रवैये और हंगामें के कारण जनता के हितों से जुड़े महत्वपूर्ण विशयों पर चर्चा नहीं हो सकी और सदन के बहुमूल्य समय का सदुपयोग होने में बाधा उत्पन्न की गई। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद आज के लिए निर्धारित सभी विधायी कार्य सम्पन्न हो गये।
प्रवक्ता ने आशा व्यक्त की कि विपक्षी दल इस बात को समझ गये होंगे कि इस प्रकार से विधान सभा में हंगामा करने से उन्हें कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है, क्योंकि प्रदेश की जनता विपक्षी दलों के शासनकाल के दौरान प्रदेश में व्याप्त अराजकता की स्थिति को आज भी नहीं भूल पायी है, इसलिए वह विपक्षी दलों की इस प्रकार की नाटकबाजी के झांसे में आने वाली नहीं है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com