प्रदेश विधान सभा मेें सदस्य मदन चौहान द्वारा स्मार्ट हेल्थ कार्ड योजना के सम्बंध में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में प्रदेश के ग्राम विकास मन्त्री दद्दू प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थय बीमा योजना का लाभ प्रदेश के समस्त बी पी एल परिवारों को दिए जाने की नीति है। जिस में प्रत्येक बी पी एल परिवार के पांच सदस्य आच्छादित होंगे। प्रति लाभर्थी परिवार रू 30 पंजीकरण शुल्क दे कर एक वर्ष के लिए स्मार्ट कार्ड प्राप्त कर योजनाअंर्तगत सूची बद्व सरकारी एंव निजी अस्पताल में 30हजार तक का नि:शुल्क इलाज प्राप्त कर सकते है। वर्ष 2002 की बी पी एल सूची के अनुसार केवल बी पी एल परिवार ही लाभांिन्वत होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com