प्रदेश विधान सभा मेें सदस्य विशंम्भर प्रसाद निषाद पूछे गये प्रश्नों के उत्तर में ग्राम विकास मन्त्री दद्दू प्रसाद ने बताया है कि महत्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंर्तगत वर्ष 2007-8 से 31.3.2010 तक जनपद हमीरपुर में 319109, बान्दा में 161375 , चित्रकूट में 100478, फतेहपुर में 209426 तथा महोबा में 38943 जॉब कार्ड बने है। पंजीकृत जॉब कार्ड धारकोें को 90 दिन का रोजगार उपलब्ध कराये गये विकास खण्डो ं मे बान्दा जनपद के बबेरू, कमासिन, जस्पुरा, महुआ, तिन्दवारी, बडोखर खुर्द , नरेनी, बिसण्डा में वर्ष 2007-8 में 9495 वर्ष 2008-9 में 16354 वर्ष 2009-10 में 21280 लोगो को रोजगार उपलब्ध कराया गया। विकास खण्ड जसपुरा की ग्राम पंचायत गडरिया, सिन्धनकला, गाजीपुर, तथा चन्दवारा में वर्ष 2008-9 में व 2009-10 में क्रमश: 81 व 201 जॉब कार्ड धारको 90 दिवस का रोजगार दिया गया है। बान्दा जनपद में मनरेगा के अंर्तगत वर्ष 2009-10 में कुल 7850.74 लाख रूपये की धनराशी प्राप्त हुई है जनपद बॉदा में मेज कुर्सी अल्मारी का क्रय नही किया गया है। श्री निशाद द्वारा बॉदा जनपद के जल संस्थान द्वारा गा्रमीण क्षेत्रों मे ंग्राम जसपुरा तिनवारदी बडोखर खुर्द में कितनी पेय जल समूह योजनाएं संचालित है तथा किन किन ग्रामोें मे शुद्व पेय जल की आपूर्ति हो रही है तथा कितने ग्रामें में सप्लाई बन्द हो जाने से पेय जल संकट पैदा हो गया हैं के जबाब में ग्रामविकास मन्त्री ने बताया है कि चित्रकूट धाम मण्डल जल संस्थान बॉदा द्वारा ब्लाक जसपुरा में एक तिन्दवारी में 04 तथा बडोखर खूर्द में चार ग्राम समूह पेयजल योंजनऐं संचालित है। जसपुरा में 6 ग्राम तिन्दवारी में 37 ग्राम तथा बडोखर खुर्द के 16 ग्रामों में जलापूर्ति की जा रही हेै । जसपुरा के 6 ग्राम तिन्दवारी के 35 ग्राम बडोखर के 15 ग्रामें मेे जलापूर्ति बन्द है हैण्ड पम्प से पेय जल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com