Archive | April 21st, 2010

जिलाधिकारी महोदय ऑगनबाड़ी केन्द्रों का भी तो हाल-चाल ले लीजिए

Posted on 21 April 2010 by admin

ब्लाक दूबेपुर अन्तर्गत बन्धुवॉ कला (हुसैनगंज ) क्षेत्र में चल रहे ऑगन बाड़ी केन्द्रों का कोई पुरसा हाल नहीं हैं पूरे दूबेपुर ब्लाक में ऑगन बाड़ी केन्द्र rt21संचालित हो रहे हैं ,लेकिन अधिकांश कागजों पर चल रहे हैं बन्धुवॉ कला में संचालित लगभग पॉच  ऑगन बाड़ी केन्द्रों को देखा गया जिसमें एकाध को छोड़ कर सब कागजों पर चल रहे हैं। लगभग सभी  केन्द्रो पर बच्चों की संख्या कम पाई गई । केन्द्रो पर कागजी खाना पूर्ति  मुख्य सेविका और सीउीपीओ की मिली भगत से कर ली जाती है। सूत्र बताते हैं कि प्रत्येक ऑगन बाड़ी केन्द्रो से सीडीपीओ स्वयं व मुख्य सेविकाओं के माध्यम से तीन से चार सौ रूप्ये प्रति माह लेती हैं और सब कुछ ओके कर दिया जाता है। ऑगन बाड़ी के कार्य कत्रियों को प्रति माह 1750 रूप्ये मानदेय के रूप मेें  मिलता है। यह ऑगन बाड़ी कार्य कत्रियॉ मानदेय में से कहॉ तीन-चार सौ रूप्ये दे सकती हैं। इसी कारण इस विभाग के आला अधिकारी कार्यकत्रियों से  बच्चों को मिलने वाला पुश्टाहार बाजार में बेचवाती है। इसी कारण बच्चों एवं धात्रियोंं  को मिलने वाला पुश्टाहार बाजार में खुले आम बिकता है। ब्लाक की मुख्य सेविका  जो सीडीपीओ के मार्ग दशZन में चलती हैं, वह ऑगन बाड़ी कार्यकत्रियों को गलत काम करने को मजबूर करती हैं। इसी कारण ऑगनबाड़ी कार्य कत्रियॉ भी सीडीपीओ के पास उनका हिस्सा पहंचाकर एक माह के लिए नििश्चन्त हो जाती हैं। यह कार्य प्रत्येक माह जारी रहता है।

rt11रजिस्टर कुछ बोलता है और केन्द्र कुछ और कहता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी भी विकास भवन मेंं बैठ कर विभाग के क्रिया कलापों में चार च्ॉाद लगा रहे है। अभी कुछ दिन पहलें कूरेभार के कुछ ऑगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया और असिलियत का पता लगा, और उन्होने कार्य वाही भी किया। इसी तरह दूबेपुर में भी अनवरत निरीक्षण किया जाय तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाय।  पत्रकारों की टीम जब इन केन्द्रों पर गई तो जो अिालियत खुल कर आई वो केन्द्रों की तस्वीरों से साफ झलकता है। जब यह हाल नगर से सटे विकास खण्ड का हाल है तो जिले के अन्य ब्लाको का हाल क्या हाल होगा। नगर में भी यही हाल है। कार्य कत्रियॉ ऑगनबाड़ी केन्दो्र पर आ कर गप्प बरजी करती है। और चली जाती हैं एकाध केन्द्रों पर कुछ बच्चे अवश्य मिले जो ऑगन बाड़ी केन्द्रों को जीवित किए है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गेहूं खरीद कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये-मुख्य सचिव

Posted on 21 April 2010 by admin

प्रत्येक केन्द्र लक्ष्य के अनुरूप गेहूं खरीद सुनिश्चित करें

मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता ने आज प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत गेहूं खरीद व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि समस्त क्रय एजेंसियां अपने सभी गेहूं केन्द्रों को सुचारू रूप से संचालित करते हुए अपने लक्ष्य के सापेक्ष गेहूं खरीद करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी सम्भागीय खाद्य नियन्त्रक (आर0एफ0सी0) इस कार्य में पूरी मुस्तैदी बरतते हुए कार्यवाही करें, अन्यथा लापरवाही पाये जाने पर उनके विरूद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी।

19-bne-032मुख्य सचिव श्री गुप्ता ने कहा कि गेहूं की खरीद इस समय महत्वपूर्ण कार्य है, क्योंकि इस वर्ष प्रदेश में गेहूं की व्यापक फसल हुई है। इसे देखते हुए किसानों को गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। इसके लिए गेहूं क्रय केन्द्रों पर गेहूं की आवक को बढ़ाया जाये तथा प्रत्येक जनपद अपने दैनिक लक्ष्य के सापेक्ष गेहूं खरीद करना सुनिश्चित करें। इस हेतु जिलाधिकारी व शासन स्तर पर वरिष्ठ अधिकारी भ्रमण कर गेहूं खरीद कार्य में गति लायें व क्षेत्र में पायी कमियों को दूर करें। उन्होंने प्रत्येक केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में बोरे व धनराशि की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद कार्य में किसी प्रकार की दिक्कत  होने पर सीधे प्रमुख सचिव खाद्य एवं खाद्य आयुक्त कार्यालय को इसकी जानकारी दी जाये।

मुख्य सचिव ने निर्देश देते हुए कहा कि गेहूं खरीद कार्य में जो भी अधिकारी/कर्मचारी लापरवाही बरतते हुए पाया जाये, उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, क्योंकि गेहूं खरीद प्राथमिकता का कार्य है।

बैठक में बताया गया कि 20 अपै्रल तक 1 लाख 94 हजार 14 मी0टन गेहूं की खरीद हो चुकी है और दिन-प्रतिदिन गेहूं क्रय केन्द्रों पर गेहूं की आवक बढ़ रही है।

बैठक में प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद जैकब थामस, प्रमुख सचिव सहकारिता अमल कुमार वर्मा, खाद्य आयुक्त श्री राजीव अग्रवाल, निदेशक मण्डी राजेश सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुंह चिढ़ाता इण्डिया माकाZ हैण्ड पम्ंप

Posted on 21 April 2010 by admin

rt33रोडवेज परिसर का इण्डिया माकाZ हैण्ड पंप लगभग छ: माह से खराब पड़ा है। अधिकारी के नाक के नीचे इण्डिया माकाZ हैण्ड पम्प सूखा पड़ा हुआ है। इस  भीशण गर्मी में रोडवेज अधिकारियों की लापरवाही के चलते यात्री पानी के लिए दर-दर भटक रहे है। विजली की आवाजाही के चलते हैण्ड पम्प की ही सहारा रहता है ऐसे में यदि इण्डिया माकाZ नल भी खराब हो जाय तो राम ही मालिक है। लूट-खसोट का सिलसिला जारी है। फर्जी बिलों का भुगतान के तहत अभी रोडवेज कर्मी पर कार्यवाही हुई।  स्टेशन अधीक्षक भी कार्यालय में बैठे रहते हैं । यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान कत्तई नहीे है, जब कि रोडवेज का खर्चा इन्हीं यात्रियों से चलता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Repairing and other necessary works related to drinking water schemes be completed by May 15 —Mayawati

Posted on 21 April 2010 by admin

The Uttar Pradesh Chief Minister Ms. Mayawati has directed that special drive be launched for cleanliness, drinking water supply and solid waste management to make them more effective in all the thirteen Nagar Nigam cities and Noida. She said that the cleanliness of these cities be made foolproof, so that citizens could not have to face any difficulty. She also directed District Magistrate to monitor these works on a daily basis and Additional Cabinet Secretary to fortnightly review on first and third Monday of the month at State level.

Mrs. Mayawati directed that the special drive be launched immediately in Lucknow, Kanpur, Allahabad, Varanasi, Agra, Meerut, Ghaziabad, Moradabad, Bareilly, Aligarh, Gorakhpur, Jhasi, Saharanpur and Noida. This special drive would be launched under the directives of District Magistrates at district level. District Magistrates would prepare an action plan and send it to Principal Secretary, Urban Development and Additional Cabinet Secretary by April 26.  The District Magistrate would review the progress daily during the drive period. Development Authorities, Nagar Nigam, P.W.D., Irrigation, Energy Departments and Police have been asked to extend full cooperation to the drive.
The Chief Minister has also directed that the works like de-silting of drains/sewers be completed before June 15, 2010. The repairing and other necessary works related to drinking water be completed by May 15 on a priority basis. She said that the garbage of cities should be lifted and dumped daily at the dumping site. She said that encroachment during the cleanliness drive, be removed. She also directed that solid waste management schemes which have been completed be made fully operational. The solid waste management schemes which are under various stages of completion be completed before June 30 next, she added.

The Chief Minister directed that the solid waste management schemes for the Nagar Nigam towns and Noida be made long- term and useful for the people and also economically viable. Cooperation of experts and voluntary organisations be sought and their suggestions be used in the development of infrastructure management system.

The Chief Minister said that during the drive, the fortnightly meeting to be presided over by the Additional Cabinet Secretary would be attended by Infrastructure and Industrial Development Commissioner, Principal Secretaries and Secretaries of Infrastructure, Housing, Urban Development, Public Works, Irrigation and Energy Departments with the latest information. Urban Development Department would be the Nodal Department for this drive.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मौलाना हबीबुर्रहमान अजहरी के आकिस्मक निधन

Posted on 21 April 2010 by admin

दारूल उलूम नदवतुल उलमा के प्रमुख शिक्षाविद्, वयोवृद्ध, आलिमेदीन मौलाना हबीबुर्रहमान अजहरी के आकिस्मक निधन पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने आज उनके घर जाकर गहरा शोक प्रकट करते हुए परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त की।

यह जानकारी देते हुए मीडिया सचिव विजय सक्सेना ने बताया कि डॉ0 जोशी ने कहा कि मौलाना निहायत मिलनसार, हरदिल अजीज इंसान थे। उन्होने कहा कि मौलाना ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उनके निधन से शिक्षा के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति पहुंची है।

वरिष्ठ कंाग्रेस नेता मासूम चचा के आकिस्मक निधन पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। डॉ0 जोशी मासूम चचा के घर जाकर शोक सन्तप्त परिजनों को सान्त्वना दी और कहा कि स्व0 मासूम रजा पूर्व मुख्यमन्त्री स्व0 हेमवती नन्दन बहुगुणा के करीबी रहे। कंाग्रेस संगठन से आजीवन जुड़े रहकर पार्टी की पूरे समर्पण के साथ सेवा की है।

इस मौके पर डॉ0 जोशी के साथ प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री तारिक सिद्दीकी, डा. राजेन्द्र शुक्ला, श्री सगीर मिर्जा, डॉ. सनाउल हक आदि वरिष्ठ नेताओ ने भी मौलाना के आवास जाकर शोक संवेदना प्रकट की है।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के महामन्त्री श्री प्रदीप श्रीवास्तव ने भी स्व0 मासूम रजा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दस कांग्रेस यात्राएं आज तक लगभग 3900 किमी. का भ्रमण

Posted on 21 April 2010 by admin

कांग्रेस पार्टी के 125वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी द्वारा पूरे प्रदेश में चलायी जाने वाली दस कांग्रेस यात्राएं आज तक लगभग 3900 किमी. का भ्रमण करते हुए लगभग 66विधानसभाओं में जनसभाएं, नुक्कड़ सभाए और नरेगा की चौपालें करते हुए आम जन द्वारा मिल रहे व्यापक जनसमर्थन एवं उत्साहपूर्वक आगे बढ़ रही हैं।

उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी द्वारा दिनांक 14अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर अम्बेडकरनगर से झण्डी दिखाकर रवाना किये जाने के उपरान्त विभिन्न तिथियों में शुरू होने वाली दस कंाग्रेस सन्देश यात्राएं अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर रही हैं।

प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि उपरोक्त कंाग्रेस सन्देश यात्राएं आज अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण के तहत प्रात: रवाना हुईं। वाराणसी से पूर्व एमएलसी श्री राजेश पति त्रिपाठी के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा वाराणसी की पांच एवं जौनपुर की पांच विधानसभा सहित लगभग 450किमी की यात्रा तय कर चुकी है। यात्रा कल आजमगढ़ पहुंचेगी। यात्रा में प्रमुख रूप से पूर्व प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री अरूण कुमार सिंह`मुन्ना´, पूर्व राज्यपाल श्री माता प्रसाद, श्री अजय राय विधायक, श्री विजय शंकर पाण्डेय, श्री प्रजानाथ शर्मा, जिलाध्यक्ष आदि मुख्य रूप से शामिल हैं। सन्तकबीर नगर से चलने वाली यात्रा विधायक श्री ईश्वर चन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में आज सिद्धार्थनगर से शुरू हुई, उसकाबाजार, लोटनबाजार, बढ़पुर में जनसभा हुई। यात्रा लगभग 6विधानसभाओं सहित लगभग 300किमी. की यात्रा तय कर चुकी है। यात्रा में मुख्य रूप से श्री राम जियावन पूर्व विधायक, श्री धनंजय दूबे पूर्व छात्रनेता, श्री अशोक दुबे छात्रनेता, जिलाध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर त्रिपाठी, श्री राधेश्याम यादव मौजूद रहे। झांसी से पूर्व मन्त्री श्री रणजीत सिंह जूदेव के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज ललितपुर जिले का भ्रमण कर 5 विधानसभाओं सहित 500किमी की यात्रा तय कर चुकी है। मुख्य रूप से श्री मुकुट सिंह के द्वारा आयोजित नरेगा की एक महापंचायत हुई। मुख्य रूप से श्री भानुसहाय, श्री राजीव शर्मा, श्रीमती जमुना झा, श्री राजीव अग्रवाल शामिल रहे। इसी प्रकार सोनभद्र से श्री शेखर बहुगुणा के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज तक अपने पहले जिले की पांचों विधानसभाओं में लगभग 250किमी की दूरी तय कर मिर्जापुर पहुंच चुकी है। बुलन्दशहर से विधायक श्री प्रदीप माथुर के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज कारगिल शहीद कंशी सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए खुर्जा, नंगलासेखू, रोहिन्दा, दसेहरा में भ्रमण कर रही है। लगभग तीन विधानसभाओं का भ्रमण कर लगभग 500किमी चल चुकी है। यात्रा में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष श्री श्योपाल सिंह, पूर्व एमएलसी श्री राजेन्द्र सोलंकी, श्री देवीदयाल तथा पहले ही दिन से यात्रा में चलने वाले डा. अनिता राजपूत एवं ए.एस.राजपूत प्रमुख हैं। गोरखपुर से श्री भोला पाण्डेय के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज लगभग दो जिला गोरखपुर और महराजगंज की 14विधानसभाओं में भ्रमण करते हुए लगभग 850किमी. की यात्रा तय कर कल कुशीनगर पहुंचेंगी। सुलतानपुर से चली यात्रा आज विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान के नेतृत्व में सुलतानपुर जनपद पारकर बछरावां(रायबरेली) पहुंची। यह यात्रा 13विधानसभाओं का भ्रमण कर लगभग 450किमी की दूर तय कर चुकी है। यात्रा में मुख्य रूप से विधायक श्री शिवगणेश लोधी एवं श्री अशोक सिंह, श्री राजा राम त्यागी, श्री राजेश श्रीवास्तव, श्री रमेश शुक्ला निदेशक ग्रामीण बैंक मौजूद रहे।  सहारनपुर से प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष-पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज तक लगभग तीन विधानसभाओं में लगभग 250किमी की दूरी तय कर चुकी है। यह यात्रा आज शेखपुरकदीन से शुरू होकर कपासी में पूर्व सांसद ईशम सिंह द्वारा आयोजित बड़ी जनसभा के पश्चात आगे बढ़ रही है। यात्रा में पूर्व विधायक श्री चमनलाल, पूर्व एमएलसी श्री गजे सिंह, डा0 सुशील चौधरी, श्री धर्मसिंह मौर्य, जिलाध्यक्ष श्री मेहरबान आलम, श्री शशि वालिया, श्री आलोक तनेजा, अभय चौधरी, सुलतानराना प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बिजनौर से चलने वाली यात्रा आज विधायक श्री संजय कपूर के नेतृत्व में अपने पहले जिले बिजनौर में लगभग 300किमी चलकर पांच विधानसभाओं में भ्रमण कर रही है। शुरू हुई, यात्रा का जगह-जगह कई स्थानों पर जबर्दस्त स्वागत किया गया। इसी प्रकार जनपद सीतापुर से कल शुरू हुई यात्रा राष्ट्रीय सचिव श्री अब्दुल मन्नान के नेतृत्व में आज तरैंया से शुरू होकर महमूदाबाद विधानसभा पहुंच चुकी है। लगभग 125किमी चल एक विधानसभा पूर्ण व दूसरे विधानसभा का भ्रमण कर रही है। कल सिधौली विधानसभा का भ्रमण एवं एक जनसभा बिसवां में यह यात्रा कर चुकी है। यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व मन्त्री डा. अम्मार रिजवी, पूर्व मन्त्री श्री रामकिशन, पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेई, जिलाध्यक्ष महेश मेहरेात्रा, शहर अध्यक्ष श्रीमती पूनम मिश्रा एवं सुश्री अनुसुइया शर्मा, जिला परिषद चेयरमैन श्री अजय भार्गव एवं महिला कांग्रेस की नेता श्रीमती शमीना शफीक शामिल रहीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

10कांग्रेस यात्राओं को मिल रहे अपार जनसमर्थन ने बसपा सरकार की आंखों की नीन्द उड़ा दी है

Posted on 21 April 2010 by admin

अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर दिनंाक 14अप्रैल,2010 को बहुजन समाज पार्टी के मंच पर गोण्डा में खुलेआम हत्या का ताण्डव हुआ, ऐसी पार्टी और उसके नेता को कांग्रेस यात्रा के दौरान हरयाणवी लोककला रागिणी के बुलन्दशहर में हुए मंचन पर आपत्ति करने का कोई अधिकार नहीं है।

उत्तर प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान केा हास्यास्पद बताते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी और उसके नेतृत्व केा अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए। जिसके अनेक नेता सरेआम मंच पर बन्दूकें लहराते हैं, महिलाओं की इज्जत उछालते हैं और अपने काले कारनामें छुपाने के लिए अपनी नेता सुश्री मायावती के गले में करोड़ों रूपये का हार पहनाकर, भ्रष्टाचार से कमाए गये अकूत धन का भद्दा सार्वजनिक प्रदर्शन करते हैं।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश भर में चल रही 10कांग्रेस यात्राओं को मिल रहे अपार जनसमर्थन ने बसपा सरकार की आंखों की नीन्द उड़ा दी है। यही कारण है कि कभी पुस्तिका के नाम पर तो कभी लोककला के नाम पर वह जनता केा भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि सभी जिला/शहर अध्यक्षों को यह निर्देश दिया गया है कि कंाग्रेस की परम्पराओं के अनुरूप, यात्रा के दौरान शालीनता और गम्भीरता बनाए रखी जाय।

मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकरनगर से कांग्रेस यात्रा का शुभारम्भ करके कांग्रेस पाअीZ ने महान समाज सुधारक को अपनी श्रद्धांजलि दी है। कांगेस पार्टी द्वारा प्रकाशित पुस्तिका कांग्रेस पार्टी और उसके नेतृत्व के बारे में है। इस पुस्तिका में कुछ प्रूफ की त्रुटियां रह गईं और कुछ तथ्य छूट गए हैं। इन्हें सुधार लिया जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

इस वर्ष प्रदेश में गेहूं की व्यापक फसल हुई है

Posted on 21 April 2010 by admin

मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता ने आज प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत गेहूं खरीद व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि समस्त क्रय एजेंसियां अपने सभी गेहूं केन्द्रों को सुचारू रूप से संचालित करते हुए अपने लक्ष्य के सापेक्ष गेहूं खरीद करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी सम्भागीय खाद्य नियन्त्रक (आर0एफ0सी0) इस कार्य में पूरी मुस्तैदी बरतते हुए कार्यवाही करें, अन्यथा लापरवाही पाये जाने पर उनके विरूद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी।

मुख्य सचिव श्री गुप्ता ने कहा कि गेहूं की खरीद इस समय महत्वपूर्ण कार्य है, क्योंकि इस वर्ष प्रदेश में गेहूं की व्यापक फसल हुई है। इसे देखते हुए किसानों को गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। इसके लिए गेहूं क्रय केन्द्रों पर गेहूं की आवक को बढ़ाया जाये तथा प्रत्येक जनपद अपने दैनिक लक्ष्य के सापेक्ष गेहूं खरीद करना सुनिश्चित करें। इस हेतु जिलाधिकारी व शासन स्तर पर वरिष्ठ अधिकारी भ्रमण कर गेहूं खरीद कार्य में गति लायें व क्षेत्र में पायी कमियों को दूर करें। उन्होंने प्रत्येक केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में बोरे व धनराशि की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद कार्य में किसी प्रकार की दिक्कत  होने पर सीधे प्रमुख सचिव खाद्य एवं खाद्य आयुक्त कार्यालय को इसकी जानकारी दी जाये।

मुख्य सचिव ने निर्देश देते हुए कहा कि गेहूं खरीद कार्य में जो भी अधिकारी/कर्मचारी लापरवाही बरतते हुए पाया जाये, उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, क्योंकि गेहूं खरीद प्राथमिकता का कार्य है।

बैठक में बताया गया कि 20 अपै्रल तक 1 लाख 94 हजार 14 मी0टन गेहूं की खरीद हो चुकी है और दिन-प्रतिदिन गेहूं क्रय केन्द्रों पर गेहूं की आवक बढ़ रही है।

बैठक में प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद जैकब थामस, प्रमुख सचिव सहकारिता अमल कुमार वर्मा, खाद्य आयुक्त श्री राजीव अग्रवाल, निदेशक मण्डी राजेश सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बालश्रम विद्यालयों का संचालन सफलतापूर्वक किया गया

Posted on 21 April 2010 by admin

संस्था युवा मंच द्वारा जनपद लखीमपुर के विकास खण्ड सुआगाड़ा व मीरपुर में बालश्रम विद्यालयों का संचालन सफलतापूर्वक किया गया। इस विशेश बालश्रम विद्यालयों में 10 से 14 वशZ के बच्चों को जो सरकार द्वारा चििन्हत खतरनाक उद्योगों में कार्यरत जैसे कोयला बीनने, ईट भट्टों, होटलों, मोटर गैरोज, मैकेनिक व अन्य कार्यो मेे लगे हुए थे, वहां से हटाकर इन बच्चों को विद्यालयों में 3 वशZ तक िशक्षित कर िशक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा गया। सभी विद्यार्थियों का विद्यालयों में नाम लिखवा कर उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालयों में बच्चों को नि:शुल्क िशक्षा के साथ-साथ स्टेशनरी, दोपहर का खाना, प्रतिमाह मानदेय व व्यवसायिक प्रिशक्षण भी दिया गया।युवा मंच के महासचिव कुसुम सिंह ने यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पेयजल आपूर्ति व्यवस्था एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को चुस्त एवं दुरूस्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश

Posted on 21 April 2010 by admin

उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने प्रदेश के सभी 13 नगर निगम वाले बड़े शहरों एवं नोएडा में सफाई, पेयजल आपूर्ति व्यवस्था एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को चुस्त एवं दुरूस्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इन नगरों की सफाई व्यवस्था इतनी चाक-चौबन्द होनी चाहिए कि नगरवासियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने पाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि इन कायोंZ की दैनिक समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की जायेगी और शासन स्तर पर अपर कैबिनेट सचिव द्वारा प्रत्येक पहले एवं तीसरे सोमवार को पाक्षिक समीक्षा की जायेगी।
सुश्री मायावती ने निर्देश दिये कि लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़, गोरखपुर, झांसी, सहारनपुर तथा नोएडा में यह विशेष अभियान तत्काल शुरू किया जाय। जिला स्तर पर यह विशेष अभियान जिलाधिकारी के नेतृत्व में संचालित किया जायेगा। जिलाधिकारी एक कार्ययोजना तैयार करके प्रमुख सचिव नगर विकास तथा अपर कैबिनेट सचिव को 26 अप्रैल तक भेजेंगे। अभियान काल में प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी प्रतिदिन करेंगे। इस अभियान के सुचारू संचालन में नगर निगम सम्बन्धित विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण, सिंचाई, ऊर्जा एवं पुलिस विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जायेगा।

मुख्यमन्त्री ने निर्देश दिये हैं कि इन सभी नगरों में तात्कालिक कायोंZ जैसे सभी नालों/सीवरों की सफाई 15 जून, 2010 से पहले पूरी कर ली जाय। पेयजल योजनाओं में जो भी मरम्मत एवं अन्य कार्य आवश्यक हों, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर 15 मई तक अवश्य पूरा करा लिया जाए। इसके साथ ही पीने के पानी की जांच करा कर गुणवत्ता सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि शहरों का कूड़ा उठवाकर नित्य प्रतिदिन डिम्पंग साइट तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाय और यदि सफाई के दौरान कोई अतिक्रमण पाया जाता है, तो उसे तत्काल हटा दिया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिन शहरों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की योजनाएं पूरी हो चुकी हैं, उन्हें पूरी क्षमता के साथ संचालित किया जाय और जिन शहरों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की योजनाएं अधूरी हैं, उनको प्राथमिकता के आधार पर 30 जून से पहले पूरा कर लिया जाय।

मुख्यमन्त्री ने यह भी निर्देश दिये हैं कि नगर निगम वाले बड़े शहरों तथा नोएडा में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए ऐसी दीघZकालिक कार्य योजनाएं बनाई जायं जो जनोपयोगी हों और पूरी तरह आर्थिक रूप से व्यावहारिक भी हों। दीघZकालीन कार्य योजना के निर्माण में विषय-वस्तु विशेषज्ञों, स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा जानकार लोगों का सहयोग लिया जाए और उनके द्वारा दिये गये सुझावों का उपयोग आधारभूत प्रबन्धन प्रणाली को विकसित करने में किया जाए।

मुख्यमन्त्री ने कहा कि अभियान के दौरान अपर कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में आयोजित पाक्षिक समीक्षा बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त के अतिरिक्त अवस्थापना, आवास, नगर विकास, लोक निर्माण, सिंचाई तथा ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव एवं सचिव अद्यतन सूचना के साथ भाग लेंगे। इस अभियान के लिए नगर विकास नोडल विभाग होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2010
M T W T F S S
« Mar   May »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in