संस्था युवा मंच द्वारा जनपद लखीमपुर के विकास खण्ड सुआगाड़ा व मीरपुर में बालश्रम विद्यालयों का संचालन सफलतापूर्वक किया गया। इस विशेश बालश्रम विद्यालयों में 10 से 14 वशZ के बच्चों को जो सरकार द्वारा चििन्हत खतरनाक उद्योगों में कार्यरत जैसे कोयला बीनने, ईट भट्टों, होटलों, मोटर गैरोज, मैकेनिक व अन्य कार्यो मेे लगे हुए थे, वहां से हटाकर इन बच्चों को विद्यालयों में 3 वशZ तक िशक्षित कर िशक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा गया। सभी विद्यार्थियों का विद्यालयों में नाम लिखवा कर उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालयों में बच्चों को नि:शुल्क िशक्षा के साथ-साथ स्टेशनरी, दोपहर का खाना, प्रतिमाह मानदेय व व्यवसायिक प्रिशक्षण भी दिया गया।युवा मंच के महासचिव कुसुम सिंह ने यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com