Archive | April 10th, 2010

डॉक्टर की लापरवाही से एक और बच्ची मौत के मुंह में समायी

Posted on 10 April 2010 by admin

* कमीशन के चक्कर  में मरीजों को  प्राइवेट डॉक्टरों व नसिZग होमों के लिए किया जाता है रेफेर
* मरीजों के देखने के लिए घर पर बुलाते हैं डॉक्टर

12सुलतानपुर  जिला महिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक और मासूम  की जान चली गई। इस चिकित्सालय का यह हाल है कि वहां तैनात डॉक्टरों द्वारा खुले रूप से मरीजों को शहर में कार्यरत डॉक्टरों व नसिZग होमों में रेफेर कर दिया जाता है जिससे उन्हें उनका कमीशन मिल सके। मरीज को लेकर उनके तीमारदारों द्वारा इधर-उधर लेकर दौड़ने के कारण मरीज अपनी जान से हाथ धो बैठता है।

अस्पताल का आलम यह है कि यहां कार्यरत डॉक्टर कोई को काम न करना पड़े इस लिए वह अपने सिर से बला टालने के लिए मरीजों को वहां न भतीü कर वहां से भगा दिया जाता है। यदि वह भतीü हो भी गया तो उन्हें प्राइवेट चिकित्सा कराने के लिए बाध्य किया जाता है। इसका एक नमूना जिला महिला अस्पताल में देखने को मिला जहां यहां के डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक और मासूम की जान चली गई।

जिला महिला चिकित्सालय में वृहस्पतिवार को थाना कुड़वार क्षेत्र के हसनपुर गांव की भण्डार खाना की रहने वाली राजमणि को रात्रि लगभग नौ बजे प्रसव के लिए भतीü कराया गया था। दूसरे दिन उसने  लगभग साढ़े दस बजे सुबह एक बच्ची को जन्म दिया। दोपहर लगभग डेढ़ बजे पैदा हुई बच्ची की हालत खराब हो गई और उसके मुंह और कान से खून निकलने लगा तो मरीज के तीमारदारों ने डॉक्टर से उसे देखने के लिए कहा तो डKूटी पर तैनात डॉ. रमापति ने अपने सिर से बला टालने के लिए उसे शहर में कार्यरत डॉक्टर संजय मिश्रा के लिए रेफेर कर दिया गया। उक्त बच्ची को लेकर उसके परिजनों ने डॉ. संजय मिश्रा के यहां ले गये जहां उनके न होने पर उसे पुनज् महिला अस्पताल ले आये और यहां पर तैनात बच्चों के डाक्टर आर.पी. वर्मा को दिखाने ले गये तो उन्होंने उस बच्ची को अस्पताल में देखकर उसे अपने घर देखने के लिए बुलाया और घर पर शुल्क लेकर बच्ची को देखा और कहा कि इस आक्सीजन दिलाओ, इस बीच बच्ची की हालत बिगड़ती गई तो बच्ची को लेकर उसे परिजन महिला अस्पताल के डाक्टर से आक्स्ाीजन देने को कहा तो वहां उन्हें यह जवाब दिया गया कि अस्पताल में आक्सीजन नहीं है। अस्पताल की इस व्यवस्था के बीच नन्हीं बच्ची मौत की गोद में सो गई। यह ज्ञात हुआ कि बच्ची के पैदा होने के समय ही उसके सिर में चोट आने के कारण ही मुंह और कान से खून आना प्रारभ हुआ।

महिला अस्पताल के इस दुव्र्यवस्था के बारे में जब वहां की मुय चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. विनीता सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अस्पताल में आक्सीजन की कमी नहीं और डKूटी पर तैनात डॉक्टर ने ऐसा क्यों कहा कि अस्पताल में आक्सीजन नहीं है ? यह मामला गम्भीर है। इस बारे में मैं पूछताछ करूगीं।

सूत्रों से यह भी ज्ञात हुआ है कि महिला अस्पताल में जब मरीज प्रसव के लिए आती हैं तो उन्हें लातों से मारकर भगाया जाता है। ऐसा एक बार एक मरीज के साथ होने पर उस समय वहां तैनात चिकित्साकर्मी को मार खाना पड़ा था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

महिला मुख्यमन्त्री के रहते महिलाओं का ही सबसे ज्यादा उत्पीड़न

Posted on 10 April 2010 by admin

10-04-0समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज यहॉ पार्टी के राज्य मुख्यालय 19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ मेें आयोजित समाजवादी महिला सभा उ0प्र0 की बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश में महिला मुख्यमन्त्री के रहते महिलाओं का ही सबसे ज्यादा उत्पीड़न हो रहा है। लूट, हत्या, बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के साथ केन्द्र राज्य की मिली-भगत से मंहगाई और बिजली-पानी की किल्लत ने घर-गृहस्थी को संकट में डाल दिया है। स्थिति बर्दाश्त से बाहर हो गई है। समाजवादी पार्टी अन्याय और उत्पीड़न के खिलाफ संघशZरत है। अब इसमेें और तेजी लाई जाएगी ताकि इस भ्रश्ट और नाकारा सरकार से जनता को राहत मिल सके।

श्री अखिलेश यादव ने कहा कि महिला आरक्षण के सवाल पर समाजवादी पार्टी के बारे में भ्रम फैलाया जा रहा है। जबकि समाजवादी पार्टी का ही रूख सबसे ज्यादा लोकतािन्त्रक हैं। समाजवादी पार्टी पिछड़ा और अल्पसंख्यक महिलाओं का आरक्षण चाहती है, ताकि वह आर्थिक दृिश्ट से मजबूत हों और उन्हें सम्मान के साथ राजनीति में आगे आने का अवसर मिले। समाजवादी पार्टी के नेता श्री मुलायम सिंह यादव ने महिलाओें को शिक्षा और नौकरी में 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी देने और राजनीतिक दलों पर 20 प्रतिशत चुनाव मेंं टिकट दने की बाध्यता के प्रस्ताव दिए हैं। उन्होंने भाजपा-कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे खासकर पिछड़ी तथा मुस्लिम महिलाओं को संसद में आने से रोकना चाहते हैं। जब एक दर्जन राज्यों से मुस्लिम सांसद ही चुनकर नहीं आए हैं तो फिर मुस्लिम महिलाओं का क्या होगा.

10-04-dश्री यादव ने समाजवादी पार्टी के आन्दोलन तथा अन्य कार्यक्रमों में महिलाओं द्वारा बढ़-चढकर भागीदारी निभाने के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुये कहा कि अगले विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की ही महिलाओं की मदद से सरकार बनना सुनििश्चत है। समाजवादी विचारधारा सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। महिला संगठन के ‘ाक्तिशाली होने पर चुनाव और राजनीति में उनका हक उन्हें स्वत: मिल जाएगा।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि श्री मुलायम िंसंह यादव की सरकार में कन्या विद्याधन योजना एक ऐतिहासिक कदम थी। आने वाली सरकार में यह धनराशि बढ़ाकर 50 हजार रूपए की जाएगी। नौकरियों में उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। महिला संगठन की बैठक को समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने भी सम्बोधित किया। इस बैठक में जिलाध्यक्षों सहित राज्य कार्यकारिणी के दो सौ महिला प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
बैठक की अध्यक्षता समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लीलावती कुशवाहा ने की। बैठक को डा0 मधु गुप्ता, ‘ाारदा सिंह, अल्पना बाजपेयी, कंचना िंसंह, परवीन अय़्यूब, ‘ाम्मी बोहरा, चन्द्रा रावत, सुशीला राजभर, सुरभि ‘ाुक्ला, सुशमा जाटव, ऊशा दुबे राजदेवी चौधरी, रेखा उपाध्याय, लालमुनि यादव, प्रमिला मेहरोत्रा, आशु अग्रवाल, मीना राजपूत, प्रियंका पाल िंसंह, मुन्नी पाल, जानकी पाल, कुमकुम, अनीता श्रीवास्तव, राजेश कुमारी यादव ने सम्बोधित किया।

समाजवादी महिला सभा ने महिला आरक्षण बिल पर पार्टी की नीति का दृढ़ता से समर्थन किया और अगली सरकार समाजवादी पार्टी की बनाने के लिए संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। बैठक में महिला उत्पीड़़न तथा मंहगाई के खिलाफ आन्दोलन में बढ़-चढकर भाग लेने का भी निश्चय व्यक्त किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

डी 3 कमाण्डो फोर्स के ऑडीशन देश के युवाओं तक पंहुचने में सफल रहे

Posted on 10 April 2010 by admin

untitled-11आतंकवाद से सीधे सामना करने के लिए, यूटीवी बिन्दास ने युवाओं की भाषा बोलने के अपने उत्साह को पुन: विर्णत किया है - यूटीवी प्रस्तुत करता है बिन्दास डी3 कमाण्डो फोर्स: दादागिरी अगेंस्ट टैरोरिस्ट, भारत के टेलीविजन पर पहला रिएलटी शो जिसमें असली हथियार, रणकौशल और फौजी इकाइयों के अनुशासन को दिखाया जाएगा। प्रतियोगियों को अर्मी की असली शैली में ट्रेनिंग दी जाएगी, उनकी परीक्षा वास्तविक जीवन के हीरों - भूतपूर्व कमाण्डों द्वारा ली जाएगी जिसमें कैप्टन अल्र्बट लुईस, भूतपूर्व 9 पैरा कंमाडों व स्पेशल फोर्स, भारतीय सेना व कैप्टन धर्मवीर सिंह, भारतीय सेना के ऑफिसर शामिल हैं। स्टेट ऑफ दि ऑर्ट ट्रेनिंग सेंटर में उनके रहने के दौरान प्रतियोगियों को जंगल में बचे रहने की ट्रेनिंग, वॉटर लेण्डिंग, बूटकैंप िड्रल, फिटनेस तथा हथियारों की ट्रेनिंग दी जाएगी, इन सब को इस तरह से बनाया गया है कि उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

commandos-making-contestants-do-push-upsऑडीशन के लिए कई बहुत कठिन टास्कों की तैयारी के साथ, प्रतियोगियों को दिल्ली, लखनऊ व मुम्बई के ऑडीशन में अप्रत्याशित चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया गया जैसे मंकी क्रॉल, रस्सी पर सीधी चढ़ाई आदि। आतंकवाद के खिलाफ इस क्रंातिकारी प्रयास की पुन: व्याख्या करते हुए, कैप्टन लुईस, कैप्टन क्षितिज शर्मा, कैप्टन धर्मवीर सिंह, शो के होस्ट विवान भटेना व जज दादा विशाल के साथ, ऑडिशन को नए स्तर पर ले जाया गया था। युवाओं के ब्राण्ड द्वारा यह अपनी तरह की पहली अपील है जो राष्ट्रा को कुछ महत्वपूर्ण करने के लिए प्ररित करता है। कठिन परीक्षा से गुजरने के बाद, 14 विजयी प्रतियोगियों को फलस्वरूप अपने जीवन में - एक नागरिक से कमाण्डो होने का बदलाव मिलेगा।

3 शहरों में हुए इन ऑडीशनों की कुल प्रतिक्रिया लगभग 6,500 रही। यह दिल्ली से लगभग 3,500 प्रतियोगियों, लखनऊ से  1,500 और मुम्बई से 1,500 प्रतियोगियों का साक्षी रहा।

contestants-made-to-carry-other-contestants-at-lucknow-auditionsऑडीशन के प्रचार के लिए एक बेहद मजबूत मार्केटिंग प्लान तथा बाहरी व प्रिंट एडर्वटािइंजिंग की मिली जुली योजना ने लोगों को ऑडीशन में बड़ी संख्या में आने में मदद की। इसमें बीटीएल गतिविधि जैसे बाइक टैगिंग, कॉलेज के बाहर बैनर, ब्राण्डेड नोट बुक के साथ डी3 ऑडीशन के पैम्फलेट का कॉलेज के बाहर वितरण, मॉल में दादागिरी के वार जोन का निमार्ण शमिल हैै।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

डॉ0 भीम राव अम्बेडकर के प्रति कांग्रेस पार्टी की सोच में आज तक कोई बदलाव नहीं आया

Posted on 10 April 2010 by admin

बहुजन समाज पार्टी की उत्तर प्रदेश यूनिट के अध्यक्ष श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि करोड़ों-करोड़ों दलितों, दबे-कुचलों और उपेक्षितों के मसीहा व संविधान निर्माता परम पूज्य बाबा साहेब डॉ0 भीम राव अम्बेडकर के प्रति कांग्रेस पार्टी की सोच में आज तक कोई बदलाव नहीं आया है। यही कारण है कि दलित विरोधी और जातिवादी मानसिकता में जकडे़ कांग्रेसी नेताओं को डॉ0 अम्बेडकर जयन्ती के शुभ अवसर पर अपनी पार्टी द्वारा अम्बेडकर नगर जनपद में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम के पोस्टर में बाबा साहेब के चित्र को स्थान देने की जरूरत ही महसूस नहीं हुई, जबकि कांग्रेस पार्टी के युवराज सहित अन्य नेताओं की तस्वीरें प्रमुखता से इन पोस्टरों में छपवाई गई है। उन्होंने कहा कि इस करतूत की कलई खुल जाने से बौखलाये कांग्रेसी नेताओं ने लीपापोती की नीयत से आनन-फानन में दूसरे पोस्टर जारी करके बाबा साहेब डॉ0 अम्बेडकर का अपमान किया है क्योंकि इन पोस्टरों में कांग्रेस के युवराज, पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधानमन्त्री के चित्रों को बाबा साहेब के चित्र से कहीं ज्यादा प्रमुखता से स्थान दिया गया है।

बी0एस0पी0 के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दलित समाज के लोग अच्छी तरह समझ गये है कि कांग्रेस पार्टी ने शुरू से उनका इस्तेमाल एक वोट बैंक की तरह किया। इसलिए कांग्रेसी नेता अपने दलित प्रेम को लेकर चाहे जितनी राजनीतिक नौटंकी क्यों न कर ले, इनकी दाल अब गलने वाली नहीं। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी देश तथा प्रदेश में सबसे ज्यादा समय तक सत्ता में रही है, इसलिए दलितों में व्याप्त गरीबी और बदहाली के लिए कांग्रेस पार्टी अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को यात्रा सहित अन्य कार्यक्रमोें के दौरान लोगों, खास तौर पर दलितों को यह बताना चाहिए कि कांग्रेस की वजह से ही पूरे देश में अब भी दलितों की स्थिति दयनीय बनी हुयी है। उन्होंने कहा कि दलितों के घर जाकर खाना खाने और धूल-मिट्टी में सने उनके बच्चों को गोद में खिलाने से दलितों का उत्थान नहीं हो सकता। इसके लिए जरूरत होती है साफ नीयत और ईमानदारी से किये गये प्रयासों की, जो कि प्रदेश की बी0एस0पी0 सरकार बखूबी कर रही है।

श्री मौर्य ने कहा कि बाबा साहेब के अनुयायियों को अच्छी तरह याद है कि देश की आजादी से पहले और बाद भी कांग्रेस पार्टी का रवैया लगातार अनुसूचित जाति/जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग विरोधी रहा है। उन्होंने कहा कि इन वगोंZ की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए अपनी तमाम जिन्दगी पूरी तरह समर्पित करने वाले परम पूज्य बाबा साहेब डॉ0 अम्बेडकर के मिशन में कांग्रेस पार्टी ने ही कदम-कदम पर रूकावटें पैदा की थीं, जिन्हें भुलाया नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि परमपूज्य बाबा साहेब के करोड़ों समर्थकों को यह भी याद है कि बाबा साहेब डॉ0 अम्बेडकर ने अपने मानने वालों को कांग्रेस पार्टी से सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा था कि “मेरे जीते-जी तो छोड़ो, मेरे मरने के बाद भी इन वर्गों के लोगों को कांग्रेस पार्टी के “चार आने´´ तक का भी सदस्य नहीं बनना चाहिये।´´

प्रदेश बी0एस0पी0 अध्यक्ष ने कहा कि दलित हितैषी तथा बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के समर्थक होने का ढोंग करने वाले कांग्रेसी नेताओं को लोगों को यह भी बताना चाहिए कि किस प्रकार वर्ष 1946 में कांग्रेस पार्टी ने भारतीय संविधान को तैयार करने के लिए गठित होने वाली संविधान सभा में बाबा साहेब डॉ0 अम्बेडकर के चुनाव को लेकर तमाम रूकावटें पैदा की थीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को यह डर था कि बाबा साहेब डॉ0 अम्बेडकर अगर संविधान सभा के लिए चुन लिये गये तो वे देश के करोड़ों दलितों, शोषितों एवं उपेक्षित वर्गों के लोगों को जिन्दगी के हर पहलू में मान-सम्मान की जिन्दगी बसर करने के लिए कानूनी हक दिलवायेंगे, जिसके पक्ष में कांग्रेस पार्टी नहीं थी। अपने मजबूत इरादों और दृढ़ इच्छाशक्ति की बदौलत बाबा साहेब डॉ0 अम्बेडकर संविधान सभा के लिए चुने गये। उन्होंने विभिन्न धर्मों व जातियों के हितों को ध्यान में रखते हुए संविधान में सदियों से उपेक्षित दलितों, शोषितों तथा पिछड़ों को आत्म सम्मान का जीवन बसर करने के लिए अनेक कानूनी अधिकारों की व्यवस्था की। साथ ही, शिक्षा, सरकारी नौकरियों, रोजगार तथा राजनीति के क्षेत्र में भी अनुसूचित जाति तथा जनजाति वगोंZ के लोगों को आरक्षण की अनेक विशेष सुविधाएं भी मुहैया करायी।

श्री मौर्य ने कहा कि देश को आजाद हुए लगभग 63 वर्ष के बाद भी कांग्रेस ने बाबा साहेब के प्रति अपना पुराना रवैया नहीं बदला है। समाज के शोषित, वंचित और उपेक्षित वगोंZ के प्रति कांग्रेस पार्टी की न तो हमददीZ है और न ही उनके उत्थान की कोई ठोस योजना। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ0 अम्बेडकर जैसे महामानव के प्रति कांग्रेस पार्टी के अपमानजनक नज़रिये का नवीनतम उदाहरण लोगों के सामने है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नगर के स्वयंसेवकों द्वारा अभ्यास किया गया

Posted on 10 April 2010 by admin

राश्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दक्षिण जिला द्वारा आज मुरली नगर शाखा पर पथ-संचलन का अभ्यास किया गया। जिला व्यवस्था प्रमुख श्री सुभाश जी ने बताया कि पथ-संचलन निकालने से पुर्व पूरी तैयारी की समीक्षा के लिए आज नगर के स्वयंसेवकों द्वारा अभ्यास किया गया। उन्होंने बताया कि पथ-संचलन के दौरान मार्ग में किसी प्रकार की यातायात व्यवस्था में व्यवधान न हो,े इसकी पूरी तैयारी की गई है।

पथ-संचलन के अभ्यास के दौरान विभाग प्रचारक श्री रामचन्दर जी, जिला सायं प्रचारक श्री शत्रुद्ध जी सहित सैकड़ों की संख्या में नगर के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

िशक्षा का मौलिक अधिकार नििश्चत तौर पर यह एक क्रान्तिकारी कदम

Posted on 10 April 2010 by admin

इण्डियन जस्टिस पार्टी एवं अनुसूचित जाति/जन जाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ के राश्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ0 उदित राज ने कहा कि िशक्षा का मौलिक अधिकार लागू हो गया है। इस कानून से एक करोड़ बच्चों को फायदा होगा। इसको अमल में लाने के लिए 1 लाा 71 हजार करोड़ रूपये की आवश्यकता होगी, जबकि अभी तक 25 हजार करोड़ रूपये का ही प्रावधान है। नििश्चत तौर पर यह एक क्रान्तिकारी कदम है। लेकिन समान रूप से िशक्षा न होने से कही सारा मामला उल्टा न हो जाए। इसके अनुसार हर 60 बच्चों पर कम से कम दो प्रिशक्षित िशक्षक होगे। सभी को िशक्षा प्राप्त करने का मौलिक अधिकार तो दे दिया गया लेकिन राइट टु एजुकेशन ऐक्ट में कहीं भी समानता और गुणवत्ता की बात नहीं है। डॉ0 उदित राज ने कहा कि आरटीई ऐक्ट में जरूर अधिकार दिया गया है कि प्रत्येक 6 से 14 वशZ तक के बच्चें को िशक्षा प्राप्त करने के लिए स्कूल तीन किलोमीटर की ही परिधि में होना चाहिए। अगर दूरी ज्यादा है तो यह सरकार का सिरदर्द है कि यातायात का प्रबंध करें। परिसंघ एवं इण्डियन जस्टिस पार्टी गत् कई वशोZ से इस बात को लेकर संधशZ कर रहे है कि देश में समाज व अनिवार्य िशक्षा लागू हो और संसाधन जुटाने में चाहे अन्य योजनाओं की कुबाZनी देना हो तो भी उसके हक में है, भले ही योजनाएं दलितों व आदिवासियों के विकास से ही क्यों न संबधित हो। डॉ0 उदित राज ने कहा कि यूरोप एवं तमाम विकसित देशों में कॉमन स्कूलिंग सिस्टम हैं वास्तव में यदि भारत को खुशहाल और विकासशील देश बनाना है तो इसी पद्धति की िशक्षा व्यवस्था हमें भी लागू करनी होगी। उन्होंने कहा कि इससे भी बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है, यदि तीन किलोमीटर की परिधि में सभी बच्चे पढ़े चाहे वे अधिकारी के हों नेता अथवा पूंजीपति के। डॉ0 उदित राज ने भारत सरकार से मांग की कि सामान्य िशक्षा की एकरूपता के बिना समाज में समानता नहीं आ सकती है। सभी के लिये िशक्षा का एक स्वरूप लागू किया जाये। इस अवसर पर इण्डियन जस्टि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कालीचरण मीडिया प्रभारी इरशाद अली सिद्दीकी भी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सदर तहसील में प्रदेश मुखिया की होिल्डंग की दुर्दशा

Posted on 10 April 2010 by admin

rt1जनपद मुख्यालय तहसील परिसर में प्रदेश मुिख्या की होिल्डंग की दशा देख कर यह लगता है कि स्थानीय प्रशासन कितना संवेदनशील है सदर तहसील मेें प्रति दिन हजारों लोग सहरी व ग्रामीण अंचलों से आते हैं और प्रदेश सरकार के द्वारा लगाई गई योजनाओं की जानकारियां होती हैं उससे लोगों को जानकारियां मिलती हैं और लाभािन्वत होते हैं परन्तु सदर तहसील में कैंटीन के बगल में लगं होिल्डंग फटी व टूटी होने के बाद भी किसी अधिकारी की नज़र क्यों नही गई यह ताज्जुब की बात है जबकि तहसील परिसर में घुसते ही प्रदेश मुखिया की फटी होिल्डंग दिखाई पड़ती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

न्यायालय के आदेश को नही मानती कादीपुर पुलिस

Posted on 10 April 2010 by admin

दबंग प्रधान के आगे न्यायालय का आदेश रद्दी टोकरी में
स्थगन आदेश की भूमि पर खड़न्जा निमार्ण नही-उपजिलाधिकारी

कादीपुर, सुल्तानपुर 10 अप्रैल। अपर कलेक्टर का स्थगनादेश दवंग ग्राम प्रधान के आगे बौना साबित हो रहा है। जहां बिवादित भूमि पर खण्डंजा आदि सामाजिक कार्य के जरिये नवायत बदलने का सिलसिला जारी है। गौरतलब हो कि कादीपुर तहसील के कोतवाली थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत पलिया स्थित 496 विवादित भुमि सीआरओ कोर्ट में विचाराधीन है। अवर कलेक्टर ने उक्त भूमि पर स्थगना आदेश पारित करते नवायत न बदलने की हिदायत दी, परन्तु दबंग ग्राम प्रधान उक्त आदेश को धता बताते हुए निमार्ण कार्य जारी रख्खा, जिस पर पीडित पक्ष ने लिखित सिकायत कादीपुर को देकर न्याय की फरियाद किया। तहसीलदार ने अपर कलेक्टर के स्थगना आदेश पालन करने का ग्राम प्रधान को दिया, परन्तु उक्त तहसीलदार का निर्देश रद्दी टोकरी में डाल दिया। निर्माण कार्य अनवरत जारी है। इस समबन्ध में कोतवाल कादीपुर से सम्पर्क करने कई बार प्रयास कर दिया, परन्तु सी0यू0जी0 मोबाइल बन्द रहा, उसके बाद कादीपुर कोतवाली के बेसिक फोन पर कई बार बात करने पर कोतवाली कादीपुर के मुन्शी ने बताया कि उक्त प्रकरण मेंरे सज्ञांन में नही है। मुझे यह पता नही कि आदेश किसके पक्ष में है। उसी क्रम में जब उपजिलाधिकारी कादीपुर से बात हुई तेा उन्हो ने बताया कि जिस गाटा संख्या पर स्थगन आदेश है उसकी नवैयत यथा स्थित है। खडण्जें का निमार्ण जिस गाटा संख्या पर हो रहा है वह गाटा सख्ंंया 496/2,2,2 उपजिलाधिकारी कादीपुर ने कहा कि न्यायालय के आदेश के पालन में लापरवाही बर्दास्त नही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विद्युत उपकेन्द्र भटमई का हाल बेहाल,क्षेत्र की जनता आन्दोलन करने को मजबूर

Posted on 10 April 2010 by admin

जयसिंहपुर 10 अपै्रल। जनाब विल देते रहिये परन्तु बिजली की आशा मत करिये, और यदि विल नही जमा होगा तो केविल उतर जायेगा।

यह हाल है विद्युत उपकेन्द्र भटमई का जहां विद्युत व्यवस्था एक दम चरमारा गई है। पूरी की पूरी व्यवस्था दैनिक भोगी कर्मचारी के जिम्मे चौबीस धण्टे में मात्र तीन व चार धण्टे की विद्युत सप्लाई ही होती है और उसमें भी विजली का आना जान लगा रहता है। यहां के तार सारे जर्ज एंव पुराने हो गये है। ये कहा और कब टूट जाये इनके विभाग के लोगो को भी पता नही इस विजलीे के जर्जर तार हो जाने के कारण आये दिन सार्ट सिर्कट से आग लग रही है। जिसका परिणाम भयावह हो रहा है। किसानो की खडी फसल धर में रखे आनाज मबेशी यहा तक कि जन हानि हो रही है। अवर अभियन्ता भटमई का निवास विद्युत उप केन्द्र में बना हुआ है परन्तु अवर आभियन्ता रहते है शहर में और अपने उपकेन्द्र का संचालन यहीं से करते रहते है। इनको तो देहात तेा भाता ही नही है। अभी पिछले दिनो इसी सार्ट सिर्कट के कारण जयसिंहपुर थाने के पीछे हरिजन बस्ती में आग लग जाने के कारण कई धर जल कर राख हो गये ये बेचारे दाने-दाने के लिये मोहताज हो गये। वही मोती गंज बाजार में भी सार्ट सिर्कट से आग लग जाने से कई धर एंव मवेशी जल कर राख हो गये। विभाग की लापरवाही एंव जर्जर विद्युत तार के कारण आये दिन कही न कही प्रतिदिन आग लगने की धटना सुनने को मिल रही है।

बताते चले कि भटमई के चार फीडर कूरेभार, जयसिंहपुर, बरौला, व कटका जिनपर लगभग 1000 गावों को विजली सप्लाई का भार एंव लगभग 5000 ट्यूबेलों का भार है। क्षेत्र में मात्र तीन चार धण्टें विद्युत आपूर्ति होने के कारण किसान अपनी गेंहूं की मडाई नही कर पा रहे है। मजबूर होकर टैक्टर का सहारा लेना पड़ रहा है। किसान विद्युत विल देने के साथ साथ टैक्टर की मड़ाई की कीमत देने को बाध्य है। विद्युत विभाग यदि क्षेत्र की इस समस्या पर ध्यान नही देता है तो दोहरी मार झेल रहे किसान शीध्र ही किसान बहुत बड़े आन्दोलन करने को बाध्य होगे। क्षेत्र की जनता समाचार पत्र के माध्यम से सम्बन्धित विभाग के आला अधिकारियो एवं प्रदेश मुखिया का ध्यान इस तरफ आकर्शित करते हुए लापरवाह कर्मचारियेां के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दो एकड फसल आग से खाक

Posted on 10 April 2010 by admin

दूबेपुर व्लाक के कानूपुर ग्राम में आज दोपहर विजली के तार की चिनगारी से दो एकड़ गेहूं की फसल जल कर राख हो गई।

गांव के पास विजली का तार ढीला होकर लटका है। तेज हवाओं, तार स्पािर्कग से गिरी चिनगारी से खेत में खडी गेहूं की फसल जल कर नश्ट हो गई। गावं के धनपती ( विधवा ) बद्री प्रसाद व अबरार की करीब दो एकड़ जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के प्रयास से आग को बढ़ने से रोक लिया। क्षेत्र के पूर्व विधायक सफ्दर रजा खां ने इस अग्नि काण्ड का जिम्मेदार विद्युत विभाग को ठहराया है। उन्होने बताया कि तार ढीले एंव जर्जर होने से हर साल यहां की फसल आग की भेंट चढ़ जाती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2010
M T W T F S S
« Mar   May »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in