बहुजन समाज पार्टी की उत्तर प्रदेश यूनिट के अध्यक्ष श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि करोड़ों-करोड़ों दलितों, दबे-कुचलों और उपेक्षितों के मसीहा व संविधान निर्माता परम पूज्य बाबा साहेब डॉ0 भीम राव अम्बेडकर के प्रति कांग्रेस पार्टी की सोच में आज तक कोई बदलाव नहीं आया है। यही कारण है कि दलित विरोधी और जातिवादी मानसिकता में जकडे़ कांग्रेसी नेताओं को डॉ0 अम्बेडकर जयन्ती के शुभ अवसर पर अपनी पार्टी द्वारा अम्बेडकर नगर जनपद में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम के पोस्टर में बाबा साहेब के चित्र को स्थान देने की जरूरत ही महसूस नहीं हुई, जबकि कांग्रेस पार्टी के युवराज सहित अन्य नेताओं की तस्वीरें प्रमुखता से इन पोस्टरों में छपवाई गई है। उन्होंने कहा कि इस करतूत की कलई खुल जाने से बौखलाये कांग्रेसी नेताओं ने लीपापोती की नीयत से आनन-फानन में दूसरे पोस्टर जारी करके बाबा साहेब डॉ0 अम्बेडकर का अपमान किया है क्योंकि इन पोस्टरों में कांग्रेस के युवराज, पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधानमन्त्री के चित्रों को बाबा साहेब के चित्र से कहीं ज्यादा प्रमुखता से स्थान दिया गया है।
बी0एस0पी0 के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दलित समाज के लोग अच्छी तरह समझ गये है कि कांग्रेस पार्टी ने शुरू से उनका इस्तेमाल एक वोट बैंक की तरह किया। इसलिए कांग्रेसी नेता अपने दलित प्रेम को लेकर चाहे जितनी राजनीतिक नौटंकी क्यों न कर ले, इनकी दाल अब गलने वाली नहीं। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी देश तथा प्रदेश में सबसे ज्यादा समय तक सत्ता में रही है, इसलिए दलितों में व्याप्त गरीबी और बदहाली के लिए कांग्रेस पार्टी अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को यात्रा सहित अन्य कार्यक्रमोें के दौरान लोगों, खास तौर पर दलितों को यह बताना चाहिए कि कांग्रेस की वजह से ही पूरे देश में अब भी दलितों की स्थिति दयनीय बनी हुयी है। उन्होंने कहा कि दलितों के घर जाकर खाना खाने और धूल-मिट्टी में सने उनके बच्चों को गोद में खिलाने से दलितों का उत्थान नहीं हो सकता। इसके लिए जरूरत होती है साफ नीयत और ईमानदारी से किये गये प्रयासों की, जो कि प्रदेश की बी0एस0पी0 सरकार बखूबी कर रही है।
श्री मौर्य ने कहा कि बाबा साहेब के अनुयायियों को अच्छी तरह याद है कि देश की आजादी से पहले और बाद भी कांग्रेस पार्टी का रवैया लगातार अनुसूचित जाति/जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग विरोधी रहा है। उन्होंने कहा कि इन वगोंZ की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए अपनी तमाम जिन्दगी पूरी तरह समर्पित करने वाले परम पूज्य बाबा साहेब डॉ0 अम्बेडकर के मिशन में कांग्रेस पार्टी ने ही कदम-कदम पर रूकावटें पैदा की थीं, जिन्हें भुलाया नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि परमपूज्य बाबा साहेब के करोड़ों समर्थकों को यह भी याद है कि बाबा साहेब डॉ0 अम्बेडकर ने अपने मानने वालों को कांग्रेस पार्टी से सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा था कि “मेरे जीते-जी तो छोड़ो, मेरे मरने के बाद भी इन वर्गों के लोगों को कांग्रेस पार्टी के “चार आने´´ तक का भी सदस्य नहीं बनना चाहिये।´´
प्रदेश बी0एस0पी0 अध्यक्ष ने कहा कि दलित हितैषी तथा बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के समर्थक होने का ढोंग करने वाले कांग्रेसी नेताओं को लोगों को यह भी बताना चाहिए कि किस प्रकार वर्ष 1946 में कांग्रेस पार्टी ने भारतीय संविधान को तैयार करने के लिए गठित होने वाली संविधान सभा में बाबा साहेब डॉ0 अम्बेडकर के चुनाव को लेकर तमाम रूकावटें पैदा की थीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को यह डर था कि बाबा साहेब डॉ0 अम्बेडकर अगर संविधान सभा के लिए चुन लिये गये तो वे देश के करोड़ों दलितों, शोषितों एवं उपेक्षित वर्गों के लोगों को जिन्दगी के हर पहलू में मान-सम्मान की जिन्दगी बसर करने के लिए कानूनी हक दिलवायेंगे, जिसके पक्ष में कांग्रेस पार्टी नहीं थी। अपने मजबूत इरादों और दृढ़ इच्छाशक्ति की बदौलत बाबा साहेब डॉ0 अम्बेडकर संविधान सभा के लिए चुने गये। उन्होंने विभिन्न धर्मों व जातियों के हितों को ध्यान में रखते हुए संविधान में सदियों से उपेक्षित दलितों, शोषितों तथा पिछड़ों को आत्म सम्मान का जीवन बसर करने के लिए अनेक कानूनी अधिकारों की व्यवस्था की। साथ ही, शिक्षा, सरकारी नौकरियों, रोजगार तथा राजनीति के क्षेत्र में भी अनुसूचित जाति तथा जनजाति वगोंZ के लोगों को आरक्षण की अनेक विशेष सुविधाएं भी मुहैया करायी।
श्री मौर्य ने कहा कि देश को आजाद हुए लगभग 63 वर्ष के बाद भी कांग्रेस ने बाबा साहेब के प्रति अपना पुराना रवैया नहीं बदला है। समाज के शोषित, वंचित और उपेक्षित वगोंZ के प्रति कांग्रेस पार्टी की न तो हमददीZ है और न ही उनके उत्थान की कोई ठोस योजना। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ0 अम्बेडकर जैसे महामानव के प्रति कांग्रेस पार्टी के अपमानजनक नज़रिये का नवीनतम उदाहरण लोगों के सामने है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com