Archive | April 26th, 2010

यू.पी. लैब टेक्नीिशयन एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक

Posted on 26 April 2010 by admin

photo-up-lape-ticnetion-assa एस.पी. सिंह समन्वयक की अध्यक्षता में विज्ञान भवन, बलरामपुर चिकित्सालय में हुई। 13 फरवरी 2010 को हुए द्विवार्शिक चुनाव में चुने हुए सभी पदाधिकारियों की एस.पी. सिंह समन्वयक द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार रावत ने संघ की गतिविधियों की जानकारी दी। महामन्त्री आई.एन. त्रिपाठी ने अवगत कराया कि संघ की प्रमुख मांगों को मंगवाने हेतु प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से वार्ता सम्पन्न  हुई, जिसमें प्रमुख सचिव से सकारात्मक आश्वासन मिला। सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि पद की गरिमा    के अनुसार अपने टीम लीडर के मार्ग दशZन के संघहित में पूरे प्रयास व लगन से काम करेगे, जिससे शीघ्र से शीघ्र वांक्षित परिणाम प्राप्त किये जा सके, महामन्त्री ने संघ की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला और भविश्य में अच्छे परिणाम प्राप्त होने की आशा जातायी। कार्यक्रम में  एस.पी. सिंह समन्वयक, मोहम्मद हसीब सदस्य मन्त्रणा समिति, प्रदीप कुमार वरिश्ठ अध्यक्ष, एस.के. मौर्या सम्प्रेक्षक, एस.ए. मुगनी कार्यालय सचिव, राजेश कुमार चौधरी सचिव, मजहर हुसैन उपाध्यक्ष, वंशराज वरिश्ठ उपाध्यक्ष आदि ने चर्चा में भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ अधिकाधिक पर्यटकों को आकर्शित करता है

Posted on 26 April 2010 by admin

फ्रेन्चाइजी इण्डिया हेिल्डंग्स लिमिटेड ने इण्डियन फ्रेन्चाइजी एसोसिएशन के साथ मिलकर  अपने पह ले सबसे बड़े बिजनेस अपाचुZनिटी शो का आयोजन किया। शो में एक  हजार निवेशकों को सौ करोबारी अवसरों के विशय में जानकारी प्रदान की गई। सचिनम मौर्या, सीईओ, फ्रेनचाईजी इण्डिया होिल्डंग्स लिमिटेड ने इस सम्बंध में टिप्पणी करते हुए कहा कि लखनऊ अधिकाधिक पर्यटकों को आकर्शित करता है जो भारी उपयोग में योजदान करते है। उन्होंने कहा बीओएजी पंजाब में काफी सफल रहा है और हमें आशा है कि उत्तर प्रदेश में भी हमे वैसा ही प्रतिसाद मिलेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रमण्डल खेलों के मद्देनज़र आगरा में विकास कार्यों का क्रियान्वयन प्राथमिकता के आधार पर किया जाये - मुख्य सचिव

Posted on 26 April 2010 by admin

मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता ने कामनवेल्थ गेम्स (राष्ट्रमण्डलीय खेलोत्सव) के मद्देनज़र आगरा में बड़ी संख्या में टूरिस्टों के आवागमन को देखते हुए आगरा क्षेत्र में हो रहे सभी निर्माण कार्य व टूरिस्ट सुविधाओं में विस्तार के कार्य को 30 जून, 2010 तक पूरा करने के सख्त निर्देश दिए है।

मुख्य सचिव श्री गुप्ता ने एनेक्सी सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कहा कि 3 अक्टूबर, 2010 से दिल्ली में कामनवेल्थ गेम्स शुरू हो रहे है। अत: राष्ट्रमण्डलीय देशों से आने वाले अतिथि आगरा एवं मथुरा जैसे विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के अवलोकन हेतु बड़ी संख्या में आयेंगे। इसे दृष्टिगत रखते हुये आगरा विकास प्राधिकरण, नगर निगम आगरा, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग तथा वन विभाग अपने से सम्बन्धित सभी कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित कर यथाशीघ्र पूरा करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की िढलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। नगर निगम बड़ी संख्या में पर्यटकों के आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए महत्वपूर्ण मार्गों पर सफाई व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट निस्तारण, शौचालयों के निर्माण, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य मूलभूत अवस्थापना कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराये। इसके साथ ही ताजमहल के निकट बैट्री चलित वाहनों का परिचालन, आकर्षक दिशा व स्थान सूचक साइन बोर्ड आदि लगाने का कार्य भी समय से पूरा किया जाये।

बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव वित्त श्री मंजीत सिंह, सचिव, नगर विकास श्री नवनीत सहगल, सचिव, पर्यटन श्री अवनीश अवस्थी, मण्डलायुक्त आगरा श्रीमती राधा चौहान व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थिति थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमन्त्री के निर्देशानुसार राशन कार्ड धारकों को राशन आवक की सूचना मोबाइल पर देने की योजना का शुभारम्भ

Posted on 26 April 2010 by admin

मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती के निर्देशानुसार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली को अब और अधिक सुदृढ़, पारदशीZ एवं जनोपयोगी बनाने के लिए, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बी0पी0एल0, अन्त्योदय एवं ए0पी0एल0 श्रेणी के राशन कार्ड धारकों, जनसामान्य तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों को सस्ता गल्ला विक्रेतावार गेहूं, चावल, चीनी एवं मिट्टी के तेल के उठान की नि:शुल्क सूचना मोबाइल फोन पर एस0एम0एस0 द्वारा नियमित रूप से उपलब्ध करायी जायेगी।

मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता ने उक्त सूचना मीडिया सेन्टर में पत्रकारों को देते हुए कहा कि वितरण प्रणाली को पारदशीZ बनाना शासन की प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से मुख्यमन्त्री जी के निर्देशानुसार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत वितरित होने वाले खाद्यान्न/चीनी एवं मिट्टी के तेल के उठान की सूचना गॉव-गॉव तक पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना तैयार कर लागू की जा रही है। प्रथमत: पायलट आधार पर दो जनपदों, जालौन तथा बहराइच में इस व्यवस्था को लागू किया जा रहा है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लाक गोदाम से खाद्यान्न/चीनी तथा थोक विक्रेता से मिट्टी का तेल उठान हेतु रोस्टर निर्धारित है। कभी-कभी अपरिहार्य परिस्थितिवश रोस्टर विचलन करना पड़ता है। ऐसे में कार्ड धारकों को यह पुष्टि नहीं हो पाती कि उनका खाद्यान्न/चीनी एवं मिट्टी का तेल कब गांव अथवा मोहल्ले में पहुंच रहा है। इसे दृष्टिगत रखते हुए एस0एम0एस0 आधारित सूचना प्रणाली का शुभारम्भ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समय की आवश्यकता जनसामान्य को खाद्यान्न/चीनी एवं मिट्टी के तेल उठान की सही जानकारी उपलब्ध कराने की है। इससे दूर-सुदूर गॉव में रहने वाले गरीब व्यक्ति का भी सशक्तीकरण होगा। सूचना तन्त्र सुदृढ़ होने से कार्ड धारकों को अपना अधिकार प्राप्त करना सुलभ होगा।

अब इन जनपदों में जब भी किसी उचित दर विक्रेता द्वारा खाद्यान्न/चीनी एवं मिट्टी के तेल का उठान किया जायेगा, तो इसकी सूचना उस विक्रेता से सम्बन्धित गॉव/मोहल्ले के 10-15 कार्ड धारकों को उनके मोबाइल फोन पर एस0एम0एस0 के माध्यम से प्रेषित की जायेगी। यदि कोई अन्य व्यक्ति भी अपने मोबाइल पर सूचना चाहता है, तो उसके मोबाइल फोन नम्बर को भी पंजीकृत करते हुये नि:शुल्क एस0एम0एस0 भेजा जायेगा। इसके साथ ही यदि कोई उचित दर की दुकान निलम्बन के बाद अन्यत्र सम्बद्ध होगी, तो एस0एम0एस0 में सम्बद्धीकरण की सूचना भी सम्मिलित होगी। इस प्रकार प्रत्येक गॉव/मोहल्ले में पहुंचने वाले गेहंू, चावल, मिट्टी का तेल आदि की मात्रा की जानकारी वहां के निवासियों को अपने घर पर बैठे ही नि:शुल्क उपलब्घ हो जायेगी।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव खाद्य डा0 जैकब थामस, प्रमुख सचिव सहकारिता श्री अमल कुमार वर्मा, प्रमुख सचिव आई0टी0 श्री चन्द्र प्रकाश, आयुक्त खाद्य एवं रसद श्री राजीव अग्रवाल, जिलाधिकारी जालौन श्री सौरभ बाबू, जिलाधिकारी बहराइच श्री रििग्जयान सैिम्फल व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

निरीक्षण के दौरान अनियमितता के 73083 मामले पकड़े गये

Posted on 26 April 2010 by admin

उत्तर प्रदेश बॉट-माप एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की जॉच टीमों द्वारा नियोजित कार्यक्रम के तहत विगत वित्तीय वर्ष में एल0पी0जी0, पेट्रोल पम्प, थोक मिट्टी तेल विक्रेता, सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों एवं मिट्टी तेल की दुकानों के साथ-साथ बड़े प्रतिष्ठानों के 536688 निरीक्षण किये गये। निरीक्षण के दौरान अनियमितता के 73083 मामले पकड़े गये जिसमें से 4616 मामले घटतौली के थे।

प्रदेश के बॉट-माप एवं उपभोक्ता संरक्षण मन्त्री श्री रामहेत भारती ने बताया कि विगत वित्तीय वर्ष में विभाग की जॉच टीमों द्वारा एल0पी0जी0 के 18437 निरीक्षण किये गये तथा अनियमितता के 1925 मामले पकड़े गये जिसमें से 1245 मामले घटतौली के थे। जॉच टीमों द्वारा 27380 पेट्रोल पम्पों का निरीक्षण किया गया तथा 300 घटतौली के मामले पकड़े गये। थोक मिट्टी तेल विक्रेताओं के यहॉ 7427 निरीक्षण कर घटतौली के 101 मामले पकड़े गये। इसी प्रकार सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों एवं मिट्टी तेल की दुकानों के 29009 निरीक्षण कर अनियमितता के 6192 मामले पकड़े गये जिसमें से 492 मामले घटतौली के थे।

बॉट-माप मन्त्री ने बताया कि विभागीय  जॉच टीमों द्वारा प्रदेश के 28515 बड़े प्रतिष्ठानों की भी जॉच की गई। जिसमें फैक्ट्रीज, चावल दाल मिल, वनस्पति तेल मिल, धर्म कांटे आदि शामिल थे। जॉच के दौरान 2653 मामले पकड़े गये जिसमें से 116 मामले घटतौली के थे। उन्होंने बताया कि उपरोक्त के अतिरिक्त जॉच टीमों द्वारा 425920 अन्य मामलों की भी जॉच की गई। जिसमें 60710 मामले पकड़े गये तथा इसमें  घटतौली के 2362 मामले शामिल थे। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अनियमितता के मामलों में प्रभावी कार्यवाही किये जाने तथा निरीक्षण की प्रक्रिया को और प्रभावी एवं परिणाम परक बनाये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि घटतौली की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने की दिशा में कठोरता से कार्यवाही किये जाने पर जोर दिया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अमरनाथ दीक्षित के अकस्मात निधन का समाचार मिलते ही भाजपा मुख्यालय में शोक की लहर

Posted on 26 April 2010 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित के बड़े भाई अमरनाथ दीक्षित के अकस्मात निधन का समाचार मिलते ही भाजपा मुख्यालय में शोक की लहर दौड़ गई। वे 76 वर्ष के थे। प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 रमापतिराम त्रिपाठी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से पार्टी ने एक संरक्षक खो दिया है। वे राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े हुए थे। दुख के इस समय पार्टी हर क्षण उनके परिवार के साथ है।

नेता विधानमण्डल दल ओम प्रकाश सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें राष्ट्रवादी विचारधारा का पोषक और सामाजिक कार्यकत्ताZ बताया। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता हृदयनारायण दीक्षित, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, प्रदेश महामन्त्री संगठन नागेन्द्र नाथ, प्रदेश सहमहामन्त्री संगठन राकेश जैन, प्रदेश महामन्त्री स्वतन्त्र देव सिंह, प्रदेश महामन्त्री महेन्द्र सिंह, विधान परिषद सदस्य जयप्रकाश चतुर्वेदी, संगठन मन्त्री अशोक तिवारी, प्रेस सचिव हीरो वाजपेयी, मुख्यालय सहप्रभारी चौ0 लक्ष्मण सिंह, कार्यालय सचिव अनूप गुप्ता, विधायक सतीश महाना, सलिल विश्नोई, रामकुमार शुक्ला आदि नेताओं ने कानपुर जाकर उनकी अन्त्येष्टि में हिस्सा लिया। परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।

भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर उनके निधन का समाचार मिलते ही एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में स्व0 अमरनाथ दीक्षित के जीवन पर प्रकाश डाला गया। शोक सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव, मुख्यालय सहप्रभारी चौ0 लक्ष्मण सिंह, कार्यालय सचिव अनूप गुप्ता, दिनेश दुबे, राजीव मिश्रा, गुरू प्रसाद गुप्ता, के0एन0 बाजपेयी, राजेश वर्मा आदि नेताअों ने भी शोक संवेदना प्रकट की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दलित हिन्दुओं का हक मुसलमानों को न देने की मांग

Posted on 26 April 2010 by admin

शहीद स्मारक पर हिन्दू महासभा ने किया विरोध प्रदशZन

अखिल भारत हिन्दू महासभा, लखनऊ ने मुस्लिम आरक्षण का समर्थन करने वाली रंगनाथ एवं सच्चर समिति की सिफारिशों को खारिज करने की मांग को लेकर आज यहां शहीद स्मारक पर धरना देकर प्रधानमन्त्री के नाम ज्ञापित ज्ञापन दिया। इस मौके पर लखनऊ के ग्राम गुडौरा के हिन्दू किसानों की एयरपोर्ट अथारिटी द्वारा अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा दिये जाने की भी उठायी गई। इस मौके प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेष तिवारी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि भारत विश्व का पहला ऐसा देश है जहां पर अल्पसंख्यकवाद के नाम पर बहुसंख्यक को दबाया जाता है। रंगनाथ कमेटी में मुस्लिमों को 15 प्रतिशत आरक्षण पिछड़े वर्ग के हिन्दुओं के कोटे से देने की व्यवस्था केन्द्र सरकार करने जा रही है साथ ही सच्चर आयोग के द्वारा देष में सौ से ज्यादा जिले मुस्लिम जिला घोशित करने एवं वहां के डीएम एवं एसएसपी मुस्लिम बनाने की भी कवायद कांग्रेसनीत सरकार कर रही है। जातिवाद व धर्मवादी आरक्षण के खिलाफ उग्र आन्दोलन करने एवं जन-जन तक रंगनाथ कमेटी व सच्चर आयोग की घृणित योजना का खुलासा करने का आहवान करते हुये श्री तिवारी ने कहा कि मुस्लिम तुिश्टकरण की राजनीति देष में इस तरह हावी हो गई है कि सरकार किसानों की यदि भूमि अधिगृहीत करती है तो मुस्लिम किसानों को मुआवजा तुरन्त दे दिया जाता है और हिन्दू किसानों की अनदेखी जाती है ऐसा ही उदाहरण लखनऊ षहर के ग्राम गुडौरा के हिन्दू किसानों के साथ देखने को मिला है। एयरपोर्ट अथारिटी द्वारा अधिगृहीत भूमि का मुआवजा मुस्लिम किसानों को तो दे दिया गया लेकिन हिन्दू किसान मुआवजे की आस लगाये बैठे है। धरने को सम्बोधित करने वालों में प्रदेष महासचिव आर0पी0 त्यागी, राज किशोर शास्त्री प्रवक्ता, जिला अध्यक्ष विक्रम गुप्ता, नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र राजपूत, जिला प्रभारी राम नरेष श्रीवास्तव, प्रेम सिंह, षिव पूजन आदि थे। इस धरने में पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं में रोहित द्विवेदी, डा0एम0डी0 शर्मा, महादेव सिंह, रोहित भदौरिया, अनुज त्रिपाठी, कुलदीप पाण्डेय, रामदेव पाण्डे, विनय शुक्ला, राघवेन्द्र द्विवेदी, सुषील सिंह यादव, दिया वर्मा, अतुल चौहान, ललित षर्मा, अभिशेक तिवारी, रिंकू मिश्रा, चन्दर सिंह, रमेष चन्द्र आदि लोग मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पत्रकार एसोसिएषन का स्थापना दिवस समारोह आज

Posted on 26 April 2010 by admin

उ0प्र0 जिला मान्यताप्राप्त पत्रकार एसोसिएषन का पांचवा स्थापना दिवस समारोह  आज 27 अप्रैल 2010 दिन मंगलवार को राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में मनाया जायेगा है।

स्थापना दिवस के अवसर पर एक विचार गोश्ठी का आयोजन भी किया गया है। `पत्रकारों एवं समाचार पत्रों के समक्ष चुनौतियां´ विशयक संगोश्ठी को विभिन्न समाचार पत्रों के सम्पादकों एवं प्रमुख समाचार पत्रों के संवाददाताओं द्वारा सम्बोधित किया जायेगा। इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रषंसनीय एवं उत्कृश्ट कार्य करने वाले पत्रकारों, समाज में विषिश्ट योगदान देने वाले बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी को भी सम्मानित भी किया जायेगा। जिन लोगों को सम्मानित किया जायेगा उसमें कौशल किशोर (स्वतन्त्र पत्रकार), आलोक मोहन सम्पादक (इण्डियन जंग नई दिल्ली), मंसूर अली (पत्रकार राश्ट्रीय सहारा हिन्दी), कुबाZन अली मैनेजिंग एडिटर (आई टीवी न्यूज), िशवानी शर्मा (पत्रकार ईटीवी उ0प्र0),  पूजा अवस्थी (ब्यूरो प्रमुख सण्डे वीकली इण्डियन), नावेद षिकोह पत्रकार (राहत टाइम्स),  कमल मिश्रा (सम्पादक न्यूज 18),  अषफाक अहमद छायाकार (स्वतन्त्र भारत),  राकेश श्रीवास्तव (दि सण्डे पोस्ट), सुनील ग्रोम्बर (समाजिक कार्यकर्ता),  इब्राहिम अल्वी (सम्पादक आग) प्रमुख हैं। इस मौके पर एसोसिएषन द्वारा प्रकाषित पत्रकारिता के विभिन्न आयामों को समर्पित स्मारिका का विमोचन भी किया जायेगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि सुखदेव राजभर अध्यक्ष विधानसभा होंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन ऊर्जा मन्त्री रामवीर उपाध्याय सुबह 8:00 बजे करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केडी द्विवेदी पूर्व प्रमुख पीआईबी द्वारा की जायेगी। कार्यक्रम में वििशश्ट अतिथि के रूप में शीतला सिंह सम्पादक जनमोर्चा, वीरेन्द्र सक्सेना सूचना आयुक्त सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी सम्मिलित होंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नि:शुल्क हुआ इलाज

Posted on 26 April 2010 by admin

rt34कुशभुवनपुर सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा आयोजित सात दिवसीय संगीतमय कथा  में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प सुबह आठ बजे से दो बजे तक चला। जिसमें दो सौ सैन्तालिस मरीजों के स्चास्थ्य परीक्षण में जनपद के चिकित्सकों का योगदान रहा। नि:शुल्क स्वास्थ्य कैम्प में डा0 शिश सिंह, डा0 एस0 के0 वर्मा, डा0 एस0 पी सिंह, डा0 सुधीर सिंह, डा0 आर0 एन0 सिंह आदि ने अपना अमूल्य योगदान दिया। िशविर को िशप्ला के मुकेश द्विवेदी, सुभाश पाण्डेय, अशोक सिंह, सन्दीप बरनवाल आदि ने अपने अथक परिश्रम से सफल बनाने में पूर्ण योगदान दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सांसों का क्या भरोसा रूक जाए कब कहॉ पर - रामायणी

Posted on 26 April 2010 by admin

rt13कुशभुवनपुर सामाजिक  सेवा संस्थान द्वारा  आयोजित सात  दिवसीय संगीतमय कथा के छठवें दिन देवेश शास्त्री ने श्रोताओं को प्रेम के महत्व को बतलाते हुए कहा कि `मिलहिं न रघुपति बिनु अनुरागा Þ:अनुराग से परमात्मा का साक्षात्कार होता है क्यों कि सीता जी ने गौरी का पूजन अनुराग से किया ,तो प्रभु राम मिल गये `पूजा कीन्ह अधिक अनुरागा, निज अनुरूप सुभग वर मांगा`। अवध को बैराग्य, काशी को ज्ञानधाम एवं जनकपुरी को भक्तिधाम कहा गया है। श्री रामायणी ने बतलाया कि प्रेम कें अभाव में प्रभु का साक्षात्कार नहीं हो सकता । श्री बम -बम महराज ने कृश्ण सुदामा प्रसंग का वर्णन करते हुए बताया कि सुदामा ने प्रेम से अपने प्रभु को तीन मुट्ठी टूटा चावल ही दिया था जिसके बदले भगवान ने उन्हें दो लोकों का स्वामी बना दिया।वहीं प्रेम दास रामायणी ने` `बरबस राम सुमन्त पठावा ` चौपाई की विस्तृत व्याख्या करते हुए बताया कि  श्रीराम के प्रेम में कोल ,  भीलों , किरात आदि बनवासी भी मगन हो गये थे। कथा में आगे जब उन्होनें `जब-जब राम अवध सुधि करहीं ,तब-तब वारि बिलोचन भरहीं` rt13चौपाई की व्याख्या की तो पांण्डाल में बैठे प्रत्येक श्रोता की आंखों में ऑसू आ गये। श्री रामायणी ने जब भजन ` सॉसों  का क्या भरोसा रूक जाए कब कहॉ पर ,चुन ले गुणों के मोती बिखरे जहॉ- जहौं पर गाया` तो श्रोता मन्त्र मुग्ध हो गये। कथा में मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक रेलवे नई दिल्ली देव मणि द्विवेदी , पंकज श्रीवास्तव आयकर आयुक्त कानपुर, पं0 ज्ञान प्रकाश शुक्ल, आर0 के0 सिंह सी0ओ0, बाबू रवि शंकर एडवोकेट, राम िशरोमणि वर्मा, सुशील त्रिपाठी, शिवा कान्त मिश्र, राजेन्द्र कुमार यादव , अनिल मिश्र, केश कुमार मिश्र, राकेश श्रीवास्तव, जय नाथ मिश्र,अशोक मिश्र आदि ने व्यास पीठ की आरती कर प्रसाद ग्रहण किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2010
M T W T F S S
« Mar   May »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in