मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता ने कामनवेल्थ गेम्स (राष्ट्रमण्डलीय खेलोत्सव) के मद्देनज़र आगरा में बड़ी संख्या में टूरिस्टों के आवागमन को देखते हुए आगरा क्षेत्र में हो रहे सभी निर्माण कार्य व टूरिस्ट सुविधाओं में विस्तार के कार्य को 30 जून, 2010 तक पूरा करने के सख्त निर्देश दिए है।
मुख्य सचिव श्री गुप्ता ने एनेक्सी सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कहा कि 3 अक्टूबर, 2010 से दिल्ली में कामनवेल्थ गेम्स शुरू हो रहे है। अत: राष्ट्रमण्डलीय देशों से आने वाले अतिथि आगरा एवं मथुरा जैसे विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के अवलोकन हेतु बड़ी संख्या में आयेंगे। इसे दृष्टिगत रखते हुये आगरा विकास प्राधिकरण, नगर निगम आगरा, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग तथा वन विभाग अपने से सम्बन्धित सभी कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित कर यथाशीघ्र पूरा करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की िढलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। नगर निगम बड़ी संख्या में पर्यटकों के आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए महत्वपूर्ण मार्गों पर सफाई व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट निस्तारण, शौचालयों के निर्माण, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य मूलभूत अवस्थापना कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराये। इसके साथ ही ताजमहल के निकट बैट्री चलित वाहनों का परिचालन, आकर्षक दिशा व स्थान सूचक साइन बोर्ड आदि लगाने का कार्य भी समय से पूरा किया जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव वित्त श्री मंजीत सिंह, सचिव, नगर विकास श्री नवनीत सहगल, सचिव, पर्यटन श्री अवनीश अवस्थी, मण्डलायुक्त आगरा श्रीमती राधा चौहान व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थिति थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com