Archive | April 13th, 2010

2009-10 में सत्यापन एवं मुद्रांकन शुल्क के रूप में लगभग 15.02 करोड़ रूपये की आय अर्जित की गई

Posted on 13 April 2010 by admin

उत्तर प्रदेश बॉट माप विभाग द्वारा विगत वित्तीय वशZ में लगभग 20.12 करोड़ रूपये की आय की गई। प्रदेश के बॉट माप एवं उपभोक्ता संरक्षण मन्त्री रामहेत भारती ने बताया कि विभाग का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं के हितों का संरक्षण किया जाना हैं उन्होंने बताया कि बॉटों एवं मापों के सत्यापन, मुद्रांकन एवं प्रवर्तन की कार्यवाही सुनििश्चत करने के लिए विभाग द्वारा केवल कार्यकारी लक्ष्य निर्धारित किया जाता है। बॉट माप मन्त्री ने बताया कि विभाग द्वारा लाइसेंस शुल्क वहन`वाहन, समायोजन शुल्क निलामी एवं पंजीकरण शुल्क, के रूप मे आय अर्जित की जाती है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा वशZ 2009-10 में सत्यापन एवं मुद्रांकन शुल्क के रूप में लगभग 15.02 करोड़ रूपये की आय अर्जित की गई। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मद में वशZ 2008-09 में लगभग 13.78 करोड़ रूपये तथा वशZ 2007-08 में लगभग 12.86 करोड़ रूपये प्राप्त किये गये थे। श्री भारती ने बताया कि विभाग द्वारा प्रवर्तन कार्य से लगभग 3.59 करोड़ रूपये की आय हुई जबकि वशZ 2008-09 में लगभग 3.40 करोड़ रूपये तथा 2007-08 में लगभग 2.85 करोड़ रूपये की आय हुई थी। उन्होनें बताया कि वशZ 2009-10 में विभाग द्वारा अन्य मदों में 1.50 करोड़ रूपये की आय प्राप्त की गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राज्यपाल, बी0एल0 जोशी ने बेसाखी पर्व पर समस्त प्रदेशवासियों को हादिZक मंगलकामनाएं

Posted on 13 April 2010 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, बी0एल0 जोशी ने बेसाखी पर्व पर समस्त प्रदेशवासियों को हादिZक मंगलकामनाएं प्रेशित करते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की हैं। राज्यपाल ने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि बैसाखी का हशोZल्लास, वास्तव में खेतों-खलिहानों के धन-धान्य से भर जाने की प्रसन्नता को दशाZता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने सभी पर्व सामाजिक समृद्धि एवं समरसता के उद्देश्य से मनाना चाहिये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमन्त्री ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर हादिZक शुभकामनाएं दीं

Posted on 13 April 2010 by admin

उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने संविधान निर्माता भारत रत्न परमपूज्य बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की 119वीं जयन्ती पर प्रदेश वासियों को हादिZक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।

अपने शुभकामना सन्देश में मुख्यमन्त्री ने कहा है कि बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर ने दलितों, वंचितों, शोषितों, पिछड़ों तथा धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिये आजीवन संघर्ष किया और इन वर्गों को आत्म-सम्मान का जीवन व सामाजिक न्याय दिलाने के लिये भारतीय संविधान में अनेक प्राविधान किये। गैर-बराबरी पर आधारित सामाजिक व्यवस्था के परिणामस्वरूप सदियों से अन्याय एवं उत्पीड़न का शिकार रहे इन वर्गों के लोगों के उत्थान के लिये बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के योगदान को सदैव याद रखा जायेगा।

सुश्री मायावती ने कहा है कि बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर का परम उद्देश्य देश में गैर-बराबरी पर आधारित सामाजिक व्यवस्था को बदलकर समतामूलक समाज की स्थापना करना था। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ0 अम्बेडकर के अधूरे सपनों को पूरा करना तथा उनके बताये हुए मार्ग पर चलना ही उस महान मानवतावादी के प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हज यात्रियों को बैक ड्राफ्ट एवं शपथ पत्र बनाये जानकी व्यवस्था गत 08 अप्रैल से कर दी गई है

Posted on 13 April 2010 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने हज पर जाने वाले यात्रियों को राज्य हज समिति परिसर में ही पासपोर्ट में लगने वाले बैंक ड्राफ्ट तथा शपथ पत्र उपलब्ध कराने जाने की व्यवस्था की हैं। अब तक 215 हज यात्रियों ने बैंक ड्राफ्ट एवं शपथ पत्र बनाए जाने का लाभ उठाया हैं। यह जानकारी विशेश कार्यकधिकारी हज डा0 एम0ए0ए0 खान ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश से इस वशZ जाने वाले हज यात्रियों को पासपोर्ट आसानी से उपलब्ध कराये जाने हेतु राज्य हज समिति परिसर में ही विशेश हज पासपोर्ट सेल गत 5 अप्रैल से कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 1025 पास पोर्ट हेतु आवेदन पत्र सेल को प्राप्त हो गये है।

डा0 खान ने बताया कि राज्य हज समिति कार्यालय में ही हज यात्रियों को बैक ड्राफ्ट एवं शपथ पत्र बनाये जानकी व्यवस्था गत 08 अप्रैल से कर दी गई है जिसके तहत अब तक 215 हज यात्रियों ने बैंक ड्राफ्ट एवं शपथ पत्र बनवाने का फायदा उठा चुके है तथा 14273 हज यात्रियों द्वारा प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन फार्म जमा किये गये है। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन- 0522-6590893, 6591138, 6591139 एवं 9235610680 पर विगत तीन वशोZ 2007-2008 एवं 2009 के कवर नम्बर की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ में पीस पार्टी के राश्ट्रीय मीटिंग

Posted on 13 April 2010 by admin

पीस पार्टी के प्रदेष उपाध्यक्ष व प्रवक्ता वदूद आज़मी ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ में पीस पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष डा0 मो0अयूब की अध्यक्षता में वरिश्ठ नेताओं की मीटिंग हुई जिसमें पार्टी की आज तक की गतिविधियों का आंकलन किया गया और जनता में पीस पार्टी की बढ़ती हुई लोकप्रियता को और बढ़ाने के लिए तथा पार्टी की भविश्य की गतिविधियों को तेज़ करने के लिए कार्यक्रम तय किये गये। वदूद आज़मी ने आगे कहा कि दारुल षफा के ए ब्लाक में पीस पार्टी के वरिश्ठ नेताओं और एक्टिव कार्यकर्ताओं की दूसरी अहम और कामयाब मीटिंग पीस पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष डा0अब्दुल मन्नान की अध्यक्षता में की गई जिसमें  जिलाध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीस पार्टी को मज़बूत बनाने के लिए अपने अपने विचार प्रकट किये  ।

पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि दोनो मीटिंग में डुमरियागंज की विधानसभा सीट के लिए निकट भविश्य में होने वाले चुनाव का मुद्दा छाया रहा और पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष डा0अयूब के जोषीले भाशण के बाद मीटिंग में षरीक हुए लोगो ने पार्टी लीडर को यक़ीन दिलाया कि वह पार्टी के ऊंचे उसूलों और ऊंचे किरदार व जनता की सहायता से डुमरियागंज की विधानसभा सीट पर पीस पार्टी के उम्मीदवार सिच्चदानन्द पंाडे को विजय दिलाने में ज़रुर कामयाब हो जायेंगे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

73 जवानों की मौत पर पीस पार्टी की तरफ से ग़म व गुस्से का प्रदर्षन

Posted on 13 April 2010 by admin

पीस पार्टी के प्रदेष उपाध्यक्ष व प्रवक्ता वदूद आज़मी ने नक्सलियों के ज़ालिमाना व बर्बरतापूर्ण हमले में लगभग 73 जवानों की मौत पर पीस पार्टी की तरफ से  ग़म व गुस्से का प्रदर्षन करते हुए देष के षहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करी और जवानों की बहादुरी की तारीफ की है और साथ में नक्सलियों के बर्बरता व कायरतापूर्ण कृत्य के लिए उनकी  घोर निन्दा की है । मौलाना वदूद आज़मी ने पीस पार्टी की तरफ से नक्सलियों के हमले में षहीद होने वाले जवानों के रिष्तेदारों से हमददीZ का इज़हार करते हुए भगवान से प्रार्थना है कि उनके घरवालों को भगवान धैर्य प्रदान करे। पार्टी उपाध्यक्ष ने पीस पार्टी की तरफ से राज्य तथा केन्द्र सरकारों से अपील की है कि देष के षहीदों के परिवारों को क्षतिपूर्ति की अच्छी रक़म दें और उनके बच्चों के निषुल्क षिक्षा देने की व्यवस्था करे इसके अलावा षहीदों के रिष्तेदारों को सरकारी नौकरी दे और भविश्य में जवानों के द्वारा किये गये नक्सल विरोधी आप्रेषन में अत्याधुनिक  तकनीक का इस्तेमाल करें जिससे जवानों की ज़िन्दगी को कम से कम नुकसान हो ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा सरकार पर कालपी की घटना का सच छिपाने का आरोप

Posted on 13 April 2010 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने बसपा सरकार पर कालपी की घटना का सच छिपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार हिन्दू आस्था से जुड़े प्रत्येक प्रश्न को वोट बैंक राजनीति से जोड़कर बहुसंख्यक समुदाय का उत्पीड़न कर रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता हृदयनारायण दीक्षित ने आज मंगलवार को सम्वाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि कालपी घटना की जांच के लिये पार्टी की उच्च स्तरीय 5 सदस्यीय जांच कमेटी को घटनास्थल से पहले ही रोक लिया गया।

श्री दीक्षित ने कहा कि बसपा सरकार की वोट बैंक राजनीति के कारण ही कालपी जैसी घटनायें प्रदेश में घटित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि कालपी (जालौन) में श्री दुगाZ और शिव की मूर्तियों को खण्डित करने के बाद आहत श्रद्धालुओं द्वारा मात्र जांच और कार्रवाई की मांग करने वालों पर भी सरकार ने बलवा सहित अनेक गम्भीर आरोपों वाले मुकदमें दर्ज कराये हैं। मूर्तियों के खण्डित होने पर जनरोष स्वाभाविक प्रतिक्रिया है। जनरोष के कारण उमड़े जनसमूह में बसपा विधायक सहित अनेक बसपाई कार्यकत्ताZ भी शामिल थे। प्रशासन ने उनके विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की। सरकार ने मूर्तियां तोड़कर सौहार्द नष्ट करने वाले शरारती तत्वों की खोज भी नहीं की। ऐसा करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी थी लेकिन सरकार ने अभियुक्तों की गिरतारी की मांग करने वालों को ही अभियुक्त बना दिया। इनमें पूर्व विधायक अरूण मेहरोत्रा आदि नेता भी हैं।

श्री दीक्षित ने कहा कि कालपी की घटना का सच पता करने के लिये पार्टी ने पांच सदस्यीय जांच समिति घोषित की थी। पूर्व मन्त्री विधायक प्रेमलता कटियार के नेतृत्व में जांच समिति आज कालपी जाकर वास्तविक स्थिति का अध्ययन करने वाली थी। बसपा सरकार ने कालपी की घटना का सच छिपाने के लिये ही पार्टी की जांच समिति को रास्ते में ही रोक लिया। पार्टी के सामने आन्दोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं है। पार्टी जनआन्दोलन करेगी और सरकार को सच खोलने के लिये मजबूर करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पं0 राजदेव मिश्र के निधन पर गहरा शोक्

Posted on 13 April 2010 by admin

समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति पं0 राजदेव मिश्र के निधन पर गहरा शोक् जताते हुए दिवंगत आत्मा की शन्ति  तथा शोक् सन्तप्त परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

पं0 राजदेव मिश्र फैजाबाद के मूल निवासी थे। पी0जी0आई0 में उनका इलाज चल रहा था। कल रात 80 वशZ की आयु में उनका निधन हो गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमन्त्री ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर हादिZक शुभकामनाएं दीं

Posted on 13 April 2010 by admin

उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने संविधान निर्माता भारत रत्न परमपूज्य बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की 119वीं जयन्ती पर प्रदेश वासियों को हादिZक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।

अपने शुभकामना सन्देश में मुख्यमन्त्री ने कहा है कि बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर ने दलितों, वंचितों, शोषितों, पिछड़ों तथा धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिये आजीवन संघर्ष किया और इन वर्गों को आत्म-सम्मान का जीवन व सामाजिक न्याय दिलाने के लिये भारतीय संविधान में अनेक प्राविधान किये। गैर-बराबरी पर आधारित सामाजिक व्यवस्था के परिणामस्वरूप सदियों से अन्याय एवं उत्पीड़न का शिकार रहे इन वर्गों के लोगों के उत्थान के लिये बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के योगदान को सदैव याद रखा जायेगा।

सुश्री मायावती ने कहा है कि बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर का परम उद्देश्य देश में गैर-बराबरी पर आधारित सामाजिक व्यवस्था को बदलकर समतामूलक समाज की स्थापना करना था। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ0 अम्बेडकर के अधूरे सपनों को पूरा करना तथा उनके बताये हुए मार्ग पर चलना ही उस महान मानवतावादी के प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी।
लखनऊ। 14 अपै्रल को डा0 भीमराव अम्बेडकर का जन्मदिन है। भारत के संविधान निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए पूरा देश उनका कृतज्ञ है। यह दिन उनकी शिक्षाओं पर चलने का संकल्प लेने का है किन्तु कांग्रेस और बसपा ने इस दिन को भी अपने तुच्छ सत्ता स्वार्थ में विवादास्पद बना दिया है। कांग्रेस ने इस दिन रथ यात्राएं निकालने का तो बसपा ने देशव्यापी आन्दोलन चलाने का एलान किया है। यह बाबा साहेब के मिशन के साथ स्पश्ट धोखाधड़ी और उनका मजाक उड़ाना है। इसमें उनके साथ भाजपा भी खड़ी हो गई है, जिसका दलितों के इस महान नेता से कभी कुछ लेना देना नहीं रहा है।
मंहगाई, भ्रश्टाचार और आतंकवादी गतिविधियों से निबटने में पूर्णत: नाकारा साबित केन्द्र और राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस और बसपा ने मिलीभगत के तहत डा0 अम्बेडकर केेे जन्म दिन पर ही उनको भुलाने और जनता को झूठे मुद्दों पर भरमाने का कपट पूर्ण कार्य है। इसकी जितनी निन्दा की जाए कम है।  बसपा को तो इसके बाद अब दलितों का या दलित महापुरूशों का नाम लेने का भी कोई हक नहीं रह गया है।

आजादी के 63 वशZ बाद कांग्रेस और बसपा दोनों ढोंग कर रहे हैंं जब कि आजादी के पहले और आजाद भारत मेें भी कांग्रेस ने डा0 अम्बेडकर को सेंट्रल असेम्बली और लोकसभा में न जाने देने के लिए कुछ उठा नहीं रखा था। वह तो समाजवादियों के समर्थन से ही लोकसभा का चुनाव मुम्बई से जीत पाए थे। समाजवादी नेता डा0 राममनोहर लोहिया के साथ उनका वैचारिक जुड़ाव काफी आगे बढ़ गया था। बसपा ने डा0 अम्बेडकर की पहली सीख शिक्षा से ही किनारा कर रखा है। सुश्री मायावती और स्व0 कांशीराम बड़े फख्र से कहते रहे हैं कि उनके वोटर (दलित) निरक्षर हैं। केन्द्र ने शिक्षा अधिनियम लागू किया तेा उसको लागू करने के लिए मुख्यमन्त्री पैसों का रोना ले बैठी हैं। पाकोZ, स्मारकों एवं पत्थरों पर अरबों खर्च करने वाली सुश्री मायावती को बाबा साहब के मिशन पर एक पाई भी खर्च करना बर्दाश्त   नहीं है।

बसपा सरकार ने बाबा साहब को अपमानित करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। ऊंची- ऊंची प्रतिमाए मुख्यमन्त्री ने अपनी और स्व0 कांशीराम की लगवाई हैं। वे अपने मन्दिर बनवा रही हैं और खुद `देवी´ बनकर पुजवाने का काम करना चाहती हैं। जबकि डा0 अम्बेडकर की उपेक्षा की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

वैज्ञानिक सम्मान योजना का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार

Posted on 13 April 2010 by admin

प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही वैज्ञानिक सम्मान योजना का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किये जाने के लिए जिलाधिकारियों को पत्र भेजा जाय जिससे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिशद को अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त हो सके।

यहां निर्देश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मन्त्री अब्दुल मन्नान ने गत दिनों आयोजित बैठक में दिये। श्री मन्नान ने बताया प्रदेश सरकार द्वारा विज्ञान पुरस्कारों की धनरािश बढ़ाये जाने पर विचार किया जा रहा है। श्री मन्नान ने वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम अम्बेडकर ग्रामों में आयोजित किये जाने के भी निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि परिशद द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में परिशद के अधिकारी अवश्य भाग ले। विज्ञापन मन्त्री ने पेटेण्ट सूचना केन्द्र कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की आवश्यकताओं का चिन्हीकरण व मैपिंग करने के लिए शीघ्र मैनपावर नियुक्त कर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश भी दिये हैं

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2010
M T W T F S S
« Mar   May »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in