प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही वैज्ञानिक सम्मान योजना का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किये जाने के लिए जिलाधिकारियों को पत्र भेजा जाय जिससे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिशद को अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त हो सके।
यहां निर्देश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मन्त्री अब्दुल मन्नान ने गत दिनों आयोजित बैठक में दिये। श्री मन्नान ने बताया प्रदेश सरकार द्वारा विज्ञान पुरस्कारों की धनरािश बढ़ाये जाने पर विचार किया जा रहा है। श्री मन्नान ने वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम अम्बेडकर ग्रामों में आयोजित किये जाने के भी निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि परिशद द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में परिशद के अधिकारी अवश्य भाग ले। विज्ञापन मन्त्री ने पेटेण्ट सूचना केन्द्र कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की आवश्यकताओं का चिन्हीकरण व मैपिंग करने के लिए शीघ्र मैनपावर नियुक्त कर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश भी दिये हैं
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com