उत्तर प्रदेश बॉट माप विभाग द्वारा विगत वित्तीय वशZ में लगभग 20.12 करोड़ रूपये की आय की गई। प्रदेश के बॉट माप एवं उपभोक्ता संरक्षण मन्त्री रामहेत भारती ने बताया कि विभाग का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं के हितों का संरक्षण किया जाना हैं उन्होंने बताया कि बॉटों एवं मापों के सत्यापन, मुद्रांकन एवं प्रवर्तन की कार्यवाही सुनििश्चत करने के लिए विभाग द्वारा केवल कार्यकारी लक्ष्य निर्धारित किया जाता है। बॉट माप मन्त्री ने बताया कि विभाग द्वारा लाइसेंस शुल्क वहन`वाहन, समायोजन शुल्क निलामी एवं पंजीकरण शुल्क, के रूप मे आय अर्जित की जाती है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा वशZ 2009-10 में सत्यापन एवं मुद्रांकन शुल्क के रूप में लगभग 15.02 करोड़ रूपये की आय अर्जित की गई। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मद में वशZ 2008-09 में लगभग 13.78 करोड़ रूपये तथा वशZ 2007-08 में लगभग 12.86 करोड़ रूपये प्राप्त किये गये थे। श्री भारती ने बताया कि विभाग द्वारा प्रवर्तन कार्य से लगभग 3.59 करोड़ रूपये की आय हुई जबकि वशZ 2008-09 में लगभग 3.40 करोड़ रूपये तथा 2007-08 में लगभग 2.85 करोड़ रूपये की आय हुई थी। उन्होनें बताया कि वशZ 2009-10 में विभाग द्वारा अन्य मदों में 1.50 करोड़ रूपये की आय प्राप्त की गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com