उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने संविधान निर्माता भारत रत्न परमपूज्य बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की 119वीं जयन्ती पर प्रदेश वासियों को हादिZक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।
अपने शुभकामना सन्देश में मुख्यमन्त्री ने कहा है कि बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर ने दलितों, वंचितों, शोषितों, पिछड़ों तथा धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिये आजीवन संघर्ष किया और इन वर्गों को आत्म-सम्मान का जीवन व सामाजिक न्याय दिलाने के लिये भारतीय संविधान में अनेक प्राविधान किये। गैर-बराबरी पर आधारित सामाजिक व्यवस्था के परिणामस्वरूप सदियों से अन्याय एवं उत्पीड़न का शिकार रहे इन वर्गों के लोगों के उत्थान के लिये बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के योगदान को सदैव याद रखा जायेगा।
सुश्री मायावती ने कहा है कि बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर का परम उद्देश्य देश में गैर-बराबरी पर आधारित सामाजिक व्यवस्था को बदलकर समतामूलक समाज की स्थापना करना था। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ0 अम्बेडकर के अधूरे सपनों को पूरा करना तथा उनके बताये हुए मार्ग पर चलना ही उस महान मानवतावादी के प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com