Posted on 08 April 2010 by admin
नेता विरोधी दल शिवपाल सिंह यादव, समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सॉसद श्री वीरेन्द्र भाटिया तथा प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा हम कानपुर में वकीलों पर पुलिस द्वारा किये गये हमले की घोर निन्दा एवं भत्र्सना करते हैं। कचेहरी के अन्दर घेर-घेर कर वकीलों पर आक्रमण करना एवं सैकड़ों वकीलों को घायल किया जाना बर्बरता का कृत्य है। ऐसा तो ब्रिटिश शासनकाल में भी नही होता था। लगता है कि वर्तमान मायावती सरकार के निशाने पर वकील ही हैं। इसीलिए उनके तीन साल के कार्यकाल में सबसे अधिक वकीलों की पिटाई पुलिस द्वारा की गई है। ऐसा लगता है कि जैसे मायावती सरकार न्यायपालिका से चिढ़ी हुई है और न्यायपालिका के मजबूत स्तम्भ, जो राज्य सरकार के भ्रष्टाचार और काले कारनामों को उजागर करने में न्यायपालिका की सहायता करता है, को अपना दुश्मन नम्बर एक मानती है। इसीलिए जानबूझकर वकीलों पर हमले किये जाते है। इसके पीछे छिपा इरादा वकीलों को आतंकित करना भी रहता है।
प्रदेश के सभी वकीलों का आवाहन है कि इस समय सभी वकीलों को एकजुट होकर वर्तमान न्याय विरोधी सरकार को, उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर, स्वाभिमान की रक्षा के लिए मुहन्तोड़ जवाब देना चाहिए। श्री भाटिया ने कहा कि प्रदेश के वकीलों न्यायिक कार्य से विरत रहकर और अपनी एकता प्रदर्शित करने के लिए वर्तमान सरकार के बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज के विरूद्व आन्दोलित हैं जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं और आशा है कि भविष्य में भी सघंर्षरत रहेगें।
इस मामले की निष्पक्ष जॉच तब तक सम्भव नहीं है जब तक दोषी पुलिस अधिकारी एवं कर्मी निलिम्बत नहीं होते और उनका वहॉ से तबादला नहीं किया जाता है। हमारी मॉग है कि घटना की न्यायिक जॉच हो। घायल वकीलों को मुआवजा दिया जाए। सरकार प्रशासनिक आतंक फैलाने से बाज आए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 April 2010 by admin
इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च एण्ड डाक्यूमेंटेशन इन सोशल साइन्सेंज आई0आर0डी0एस0 द्वारा इण्डियन पब्लिक एकेडमी नाम से एक विद्यालय कौशलपुरी कालोनी, खरागापुर, गोमतीनगर, लखनऊ में पिछले कुछ वशोंZ से चलाया जा रहा है। इस इलाके में एक अच्छी संख्या में ऐसे लोग रहते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं कही जा सकती हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुये आई0आर0डी0एस0 की कार्यकारिणी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि भविश्य में इस विद्यालय में किसी प्रकार का फीस नहीं लिया जायेगा तथा यह विद्यालय पूर्णतया नि:शुल्क चलाया जायेगा। इसका यह प्रयास होगा कि इस इलाके के गरीब तथा जरूरतमन्द परिवारों के बच्चों को नि:शुल्क श्रेश्ठतम सम्भव िशक्षा दी जाये। इसके लिये मैं, मेरी पत्नी डा0 नूतन ठाकुर तथा हमारी टीम के अन्य सभी सदस्य अपना व्यक्तिगत ध्यान देंगे ताकि हम इन बच्चों के लिये यथासम्भव अच्छी िशक्षा प्रदान कर सकें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 April 2010 by admin
उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मन्त्री डॉ0 राकेशधर त्रिपाठी ने आज उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में डिग्री कॉलेजों और उच्च शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय तथा ज्योतिबा फुले महिला छात्रावासों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की, जिसमें उन्होंने धीमे निर्माण कार्य के लिए यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0 और समाज कल्याण निर्माण निगम के ढीले रवैये पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से एक पत्र सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के प्रबन्ध निदेशकों को भेजने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा निर्माणाधीन भवनों के मानकीकरण में हो रहे विलम्ब के सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग से सम्पर्क कर इसे शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिये ताकि कार्यदायी संस्थाएं अधूरे पड़े भवनों के निर्माण को अगले स्तर तक ले जाकर पूरा कर सकें।
डॉ0 राकेशधर त्रिपाठी ने गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा समय से परीक्षाओं के सम्बन्ध में शासन के साथ सहयोग न करने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि छात्रों का हित सर्वोपरि है और उसकी रक्षा के लिए समय से परीक्षा होना और परिणाम घोषित किया जाना जरूरी है। इस विषय पर गोरखपुर विश्वविद्यालय ने सहयोग नहीं किया, जो वांछनीय नहीं है। उन्होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय को समय से परीक्षाएं कराने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि 30 जून के बाद जिन कॉलेजों को सम्बद्धता न मिले वहां सम्बन्धित विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी है कि वह छात्रों का प्रवेश न कराये। इसके लिए उन्होंने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों को भी सजग रहने के निर्देश दिये।
उच्च शिक्षा मन्त्री ने मेरठ में बिना कांउसिलिंग के सीधे परीक्षा देने की कोशिश करने वालों को परीक्षा की अनुमति दिये जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। इस सम्बन्ध में उन्होंने मेरठ विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्ट्रार से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये कि उन्होंने किन परिस्थितियों में बिना कांउसिलिंग के छात्रों को सीधे परीक्षा में शामिल करने की अनुमति दी। इस सम्बन्ध में अनियमितता की शिकायत मेरठ के क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने की थी।
उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कुल 33 कॉलेज भवन, पांच उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय, पांच ज्योतिबा फुले महिला छात्रावास का निर्माण कार्य कराने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके सापेक्ष ज्योतिबा फुले महिला छात्रावास के 50 प्रतिशत कार्य पूरे हो गये हैं। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभी कार्य पूरे हो गये हैं और चार भवनों का हस्तान्तरण व लोकार्पण हो चुका है जबकि कानपुर स्थित चौथे भवन की हस्तान्तरण प्रक्रिया चल रही है। 33 कॉलेज भवनों के निर्माण कार्य में मानकीकरण सम्बन्धी कार्य के चलते अभी लक्ष्य पूरे नहीं हुए हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 April 2010 by admin
उत्तर प्रदेष के पर्यावरण मन्त्री श्री नकुल दुबे ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में स्थित 32 एग्रो वेस्ट आधारित पेपर उद्योगों में से जिन 25 इकाइयों में कैमिकल रिकवरी प्लान्ट स्थापित नहीं है, उन्हें तत्काल बन्द कराने की कार्यवाही की जाये तथा बोर्ड द्वारा जारी किए जाने वाले बन्दी आदेशों का अनुपालन करने हेतु पर्यावरण विभाग द्वारा सम्बन्धित जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया जाये। उन्होनें बायो मेडिकल वेस्ट रूल्स के प्रभावी अनुपालन हेतु सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित सभी अस्पतालों, नर्सिंग होम्स व सामूहिक उपचार व्यवस्था का निरीक्षण कर, विस्तृत आख्या व स्टेटस आगामी बैठक में प्रस्तुत करें।
पर्यावरण मन्त्री की अध्यक्षता में गत दिवस को पर्यावरण बोर्ड मुख्यालय पर विभागीय कार्याें की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रमुख सचिव, पर्यावरण श्री आलोकरंजन, बोर्ड के सदस्य सचिव, मुख्य पर्यावरण अधिकारियों, क्षेत्रीय अधिकारियों तथा निदेशक, पर्यावरण निदेशालय एवं पर्यावरण निदेशालय के अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
पर्यावरण मन्त्री ने क्षेत्रीय अधिकारी, गोरखपुर के क्षेत्रान्तर्गत स्थित प्रमुख नदियों का स्टेटस नवीनतम अनुश्रवण/सर्वेक्षण को सम्मिलित करते हुए 15 दिन में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रदेश में स्थापित समस्त एस0टी0पी0 की नियमित जांच की जाती रहे। प्रत्येक क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित एस0टी0पी0 का निरीक्षण कर, आख्या आगामी बैठक में प्रस्तुत की जाये।
श्री नकुल दुबे ने कहा कि विभागीय अधिकारी अपने क्षेत्र में आने वाले समस्त जनपदों में प्रभावी प्रदूषण नियन्त्रण की संभावनाओं, प्रदूषण से सम्बंधित समस्याओं तथा प्रदूषण नियन्त्रण हेतु कृत कार्यवाही/प्रस्तावित कार्यवाही का विवरण आगामी बैठक में प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों द्वारा नदी में प्रदूषण को देखते हुए एस0टी0पी0 की आवश्यकता, अस्पताल/नसिंZग होम्स द्वारा जैव चिकित्सा अपशिष्ट का उचित निस्तारण न करना, म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट का उचित निस्तारण नगर निगम द्वारा न होना, नई आवासीय कालोनियों में एस0टी0पी0 लगाया जाना आदि समस्त सम्भावनाओं/समस्याओं का आंकलन किया जाये, ताकि यथोचित निर्णय लिया जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 April 2010 by admin
शहीदों की चिताओं पर लगेगें हर बरस मेले , वतन पर मर मिटने वालों का यही बाकी निशा होगा, ये लाइने भले ही वशोंZ पूर्व किसी नें लिखी है लेकिन आज भी जो जब्जा शहीदों को नमन करता हुआ अमेठी सुलतानपुर के संग्रामपुर में नज़र आया। जब दन्तेबाड़ा में शहीद हुए जवान विनोद यादव का पार्थिव शरीर असके गॉव लाया गया। अन्तिम दशZन को उमड़े हजारों के हुजूम जहॉ गमजदा थे पहीं परिवार वालों पर मानों पहाड़ ही टूट पड़ा। ‘ाहीद विनोद की शहादत पर उन्हें गर्व तो है पर परिवार की आशाएं भी विनोद के साथ चकना चूर हो गई हैं। दो दिन पूर्व ही गर्भ में जहॉ बेटी ने दम तोड़ा था वहीं दो बच्चोंके सिर से नक्लियों ने पिता का साया भी छीन लिया।
शहीद विनोदके पिता बताते हैं कि विनोद बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि का था एवं मेहनत कश थां विनोद बचपन से ही गॉव वालों का दुलारा था तभी तो एक राश्टीय पार्टी ने उसे ग्राम सभा अध्यक्ष बलनाया था। सी0आर0पी0एफ0 में भर्ती होने के साथ ही गॉव परिवार की जिम्मेदारी अपने छोटे भाई को छोड़ कर देश रक्षा में चल पड़ा था । घर की कच्ची देहरी इस इन्तजार में थी कि अब पक्का मकान बनेगाा। बेटी एवं बेटे को पापा का के आने पर स्कूल डेस एवं स्कूल जाने का इन्तजार था तो अस्पताल में भर्ती पत्नी , पति मिलनन की आश पर बैठी थी पर नियत ने क्रूर खेला , अब तो पिता के पास यादों का ही सहारा है, जो जीवन भर बूढ़े कंधों पर ढोनी है। शहीद विनोद के भाई अब अपने भाई के द्वारा दी गई जिम्मेदारी जो गॉव और परिवार की हैउसे निभाने हि हैं परन्तु उसे लगता नहीे है कि उसका भाई अब इस दुनिया में नहीे है। उसे तो अब भी यही लगता है कि उसका भाई अब भी शरहद की रक्षा करने गया है।, परन्तु सच्चाई का एहसास होते ही ऑखे और चेहरा सब वयॉ कर देतें हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 April 2010 by admin
बाल विकास पुश्टाहार विभाग के द्वारा जनपद में चलाये जा रहे ऑगनबाड़ी केन्दों को देखकर मिर्जा गालिब का ये शेर विभाग पर सही बैठता है। :बरबाद गुलिश्ता करने को बस एक ही उल्लू काफी है, हर शाख पर उल्लू बैठा हो तो हाल-ए-गूलिश्ता क्या होगा:। यह किसी एक परियोजना की बात नहीं बल्कि पूरे जनपद की परियोजनाओं की है। ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर क्या हो रहा है, इस सच को आइना दिखानें के लिए बिगत कई दिनों से पत्रकारोंं की टीम विभिन्न परियोजनाओं पर चलने वाली ऑगन बाड़ी केन्द्रों का जायजा लिया तो जो बातें छन कर सामने आई उसमें ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियॉ व सहायिकाओं का दोश नज़र नहीे आया। वसूली यदि बन्द हो जाय तो इस बात की गुंजाइस बढ़ जायेगी कि कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं कों काम करना पड़ेगा। तथा केन्द्रों को मानकों के अनुरूप करना पड़ेगा । क्योंकि यह सत्य है कि बाल विकास परियोजनाधिकारी ,मुख्य सेविकाओं पर दबाव बनाती हैन्तों मुख्य सेविकाएं कार्यकत्रियों पर रोब दिखाते हुए कई प्रकार के सवाल जैसे आडिट के नाम पर ,पोशाहार के नाम पर, हाटकुक के नाम पर नोचना शुरू कर देती हैं, तो कार्यकत्रियॉ इस बात से सन्तुश्ट हो जाती है कि अब मैं केन्द्र चाहे जैसे चलाउं कोई बोलने वाला नही है। क्यों कि मैने केन्द्र चलाने की सम्पूर्ण औपचारिकताएं निभा दी है। सत्रह सौ रूप्ये मानदेय पाने वाली कार्यकत्रियॉ और लगभग 850 रूप्ये पाने वाली सहायिकाएं जिसका मानदेय चार से छ: माह तक नही मिलता ,वहीं वीसों हजार पाने वाली मुख्य सेविकाए व बाल विकास परियोजनाधिकारी समय से वेतन उठाने के बाद भी अल्प मानदेय भोगी कार्यकत्रियों पर शासनादेश नही बल्कि अपने आदेश पर काम करने के लिए मजबूर करना /दूबेपुर परियोजना में ऐसे बहुत से केन्द्र हैं जहॉ मुख्य सेविकाएं गई ही नहीं।साल छ: महीने पर यदि किसी केन्द्र पर मुख्य सेविका पहुंचती हैं तो उसी केन्द्र पर दर्जनों केन्द्र की कार्यकत्रियों को बुला कर उनकी पंजिकाएं चेक करके अपना मुख्य कार्य करके चली जाती हैं। जब कि अब तो दूबेपुर बाल विकास परियोजनाधिकारी को विभाग ने वाहन भी उपलब्ध करा दिया है। परन्तु आज तक सभी 182 केन्द्रों तक नहीं पहुंच सकी। टीम के सवैZ के अनुसार दूबेपुर में जो भी ऑगनबाड़ी केन्द्र चल रहे है ैंउन केन्द्रों पर हालात बद से बदतर दिखाई पड़े। मीडिया ने अपने कैमरे में कैद किया तो दर्जनों केन्द्रों पर स्थिति कुछ इस प्रकार रही। अलीगढ़ केन्द्र में एक भी बच्चे नही मिले, लौहर पिश्चम में पंचायत भवन में 8 बच्चे , लौहर दक्षिण में 2 बच्चे, भाईं प्रथम में 2 बच्चे, भाईं द्वितीय में 2 बच्चे मिले , िन्हे टीम ने अपने कैमरे में कैद किया। सहायिकाओं एवं कार्यकत्रियों ने बात चीत मेंपूछा तो उन्होंने बताया कि बाल विकास परियोजना अधिकारी कभी यहॉ आईं हैं तो उनका जवाब था कि हमारे केन्द्र पर कभी नहीं आई हैं। प्रश्न यह उठता है कि जब जिम्मेदार बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर स्थित :चुनहा::कार्यालय में बैठ कर 182 केन्द्रों काहिसाब किताब रखती हैं तो क्षेत्र में जाने का क्या प्रयोजन। जब कि इन्हें अपने क्षेत्र के ऑगन बाड़ी केन्द्रों को चुस्त दुरूस्त रखने के लिए विभाग ने निरीक्षण हेतु वाहन की सुविधा उपलब्ध करा रखी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 April 2010 by admin
जिले में अग्नि देव का ताण्डव रूकने का नाम नही ले रहा है। कोई दिन ऐसा नही होगा जब किसी गॉव में अग्नि देव कुपित न हुए हों । आज भी पांचोंपीरन के अहिरन पुरवा में अग्नि देव ने अपना ताण्डव दिखाया और लगभग पन्द्रह घर जल गये। आग इतनी विकाराल थी कि आग का धुंआ शहर के किनारे गोमती नदी तक दिखाई दिया । समाचार लिखने तक जनधन की हानि की सहि जानकारी नहीें मिल सकी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 April 2010 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार ने कल बुधवार को कानपुर कचहरी में हुई घटना की न्यायिक जॉच कराने का निर्णय लिया है। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने आज यहॉं दी।
ज्ञातव्य है कि कल बुधवार को कानपुर कचहरी में वकीलों और पुलिस के बीच संघर्ष हो गया था। राज्य सरकार ने उक्त घटना की न्यायिक जॉंच कराने का निर्णय लिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 April 2010 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने कानपुर पर वकीलों पर हुए बर्बर लाठीचार्ज की कठोर शब्दों में निन्दा करते हुए घटना की न्यायिक जांच की मांग की है। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता हृदयनारायण दीक्षित ने आज गुरूवार को सम्वाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि बसपा सरकार के शासन में लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, कानपुर सहित कई जनपदों में सरकार ने वकीलों पर लाठी बरसाई हैं। उन्होंने वकीलों पर हुए लाठीचार्ज की घटना को न्यायपालिका पर हमला बताया।
श्री दीक्षित ने कहा कि बसपा सरकार लोकतन्त्र कुचल रही है। इस सरकार में किसान, नौजवान, व्यापारी, मजदूर, वकील, सरकारी कर्मचारी सभी को लाठी का निशाना बनाया गया है। सरकार लोकतान्त्रिक आन्दोलनों को भी कुचलने के लिये लाठियां बरसाती है। उनका उत्पीड़न करती है। विद्वान अधिवक्ताओं को भी पुलिस लाठी के बल पर डराना चाहती है।
प्रवक्ता ने कहा कि कानपुर सहित सभी जिलों में जब कब वकीलों के साथ होने वाले पुलिसिया दुव्र्यवहार व लाठीचार्ज का मूल कारण बसपा सरकार की प्रशासनिक आतंकवादी नीति व सरकार ही जिम्मेदार है। सरकार अधिवक्ताओं का लोकतान्त्रिक व्यवहार कुचलने की नीति पर चल रही है। भाजपा वकीलों के साथ है। उन्होंने घटना में दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 08 April 2010 by admin
उत्तर प्रदेष की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने आज राजभवन जाकर महामहिम राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने राज्यपाल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
ज्ञातव्य है कि राज्यपाल श्री जोशी गत तीन-चार दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और बुखार से ग्रसित थे। उनके बीमार होने की जानकारी मिलने पर मुख्यमन्त्री आज उनका कुशल क्षेम लेने राजभवन गईं।
उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती दिनांक 08 अपै्रल, 2010 को राजभवन में राज्यपाल श्री बी0 एल0 जोशी को पुश्प गुच्छ भेंट कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।