भारतीय जनता पार्टी ने कानपुर पर वकीलों पर हुए बर्बर लाठीचार्ज की कठोर शब्दों में निन्दा करते हुए घटना की न्यायिक जांच की मांग की है। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता हृदयनारायण दीक्षित ने आज गुरूवार को सम्वाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि बसपा सरकार के शासन में लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, कानपुर सहित कई जनपदों में सरकार ने वकीलों पर लाठी बरसाई हैं। उन्होंने वकीलों पर हुए लाठीचार्ज की घटना को न्यायपालिका पर हमला बताया।
श्री दीक्षित ने कहा कि बसपा सरकार लोकतन्त्र कुचल रही है। इस सरकार में किसान, नौजवान, व्यापारी, मजदूर, वकील, सरकारी कर्मचारी सभी को लाठी का निशाना बनाया गया है। सरकार लोकतान्त्रिक आन्दोलनों को भी कुचलने के लिये लाठियां बरसाती है। उनका उत्पीड़न करती है। विद्वान अधिवक्ताओं को भी पुलिस लाठी के बल पर डराना चाहती है।
प्रवक्ता ने कहा कि कानपुर सहित सभी जिलों में जब कब वकीलों के साथ होने वाले पुलिसिया दुव्र्यवहार व लाठीचार्ज का मूल कारण बसपा सरकार की प्रशासनिक आतंकवादी नीति व सरकार ही जिम्मेदार है। सरकार अधिवक्ताओं का लोकतान्त्रिक व्यवहार कुचलने की नीति पर चल रही है। भाजपा वकीलों के साथ है। उन्होंने घटना में दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com