उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मन्त्री डॉ0 राकेशधर त्रिपाठी ने आज उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में डिग्री कॉलेजों और उच्च शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय तथा ज्योतिबा फुले महिला छात्रावासों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की, जिसमें उन्होंने धीमे निर्माण कार्य के लिए यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0 और समाज कल्याण निर्माण निगम के ढीले रवैये पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से एक पत्र सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के प्रबन्ध निदेशकों को भेजने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा निर्माणाधीन भवनों के मानकीकरण में हो रहे विलम्ब के सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग से सम्पर्क कर इसे शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिये ताकि कार्यदायी संस्थाएं अधूरे पड़े भवनों के निर्माण को अगले स्तर तक ले जाकर पूरा कर सकें।
डॉ0 राकेशधर त्रिपाठी ने गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा समय से परीक्षाओं के सम्बन्ध में शासन के साथ सहयोग न करने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि छात्रों का हित सर्वोपरि है और उसकी रक्षा के लिए समय से परीक्षा होना और परिणाम घोषित किया जाना जरूरी है। इस विषय पर गोरखपुर विश्वविद्यालय ने सहयोग नहीं किया, जो वांछनीय नहीं है। उन्होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय को समय से परीक्षाएं कराने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि 30 जून के बाद जिन कॉलेजों को सम्बद्धता न मिले वहां सम्बन्धित विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी है कि वह छात्रों का प्रवेश न कराये। इसके लिए उन्होंने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों को भी सजग रहने के निर्देश दिये।
उच्च शिक्षा मन्त्री ने मेरठ में बिना कांउसिलिंग के सीधे परीक्षा देने की कोशिश करने वालों को परीक्षा की अनुमति दिये जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। इस सम्बन्ध में उन्होंने मेरठ विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्ट्रार से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये कि उन्होंने किन परिस्थितियों में बिना कांउसिलिंग के छात्रों को सीधे परीक्षा में शामिल करने की अनुमति दी। इस सम्बन्ध में अनियमितता की शिकायत मेरठ के क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने की थी।
उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कुल 33 कॉलेज भवन, पांच उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय, पांच ज्योतिबा फुले महिला छात्रावास का निर्माण कार्य कराने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके सापेक्ष ज्योतिबा फुले महिला छात्रावास के 50 प्रतिशत कार्य पूरे हो गये हैं। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभी कार्य पूरे हो गये हैं और चार भवनों का हस्तान्तरण व लोकार्पण हो चुका है जबकि कानपुर स्थित चौथे भवन की हस्तान्तरण प्रक्रिया चल रही है। 33 कॉलेज भवनों के निर्माण कार्य में मानकीकरण सम्बन्धी कार्य के चलते अभी लक्ष्य पूरे नहीं हुए हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com